मधुबनी : प्रेक्षक की केन्द्रीय बलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2019

मधुबनी : प्रेक्षक की केन्द्रीय बलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

observer-meet-with-security-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 03 मई 2019,:  श्री के0आर0बी0एच0एन0 चक्रवर्ती, सामान्य प्रेक्षक,06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में केन्द्रीय बलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश, अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री मुकेश रंजन समेत केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के कमांडेंट एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सामान्य प्रेक्षक,06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के द्वारा सभी क्रिटीकल एवं वरनरेबुल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इन सभी के कमांडेंट संबंधित थानाध्यक्ष से समन्व्य बनाकर संबंधित क्षेत्र में शुक्रवार एवं शनिवार को फ्लैग मार्च निकालने, हेलमेट चेक करने एवं वाहन की जांच करेंगे। मतदान के दिन विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित सेक्टर पदाधिकारी/जोनल पदाधिकारी/सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी को भी अवश्य ससमय दें। सभी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के कमांडेंट को अपने-अपने कंपनी के जवानों की तैनाती संबंधित मतदान केन्द्र पर 05.05.2019 की संध्या को ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही मतदान के दिन सभी जवान 04ः00 बजे पूर्वा. से अपने ड्युटी पर मुस्तैद रहेंगे। तथा मतदान केन्द्रों के आस-पास अवांछित तत्वों पर विशेष नजर बनाये रहेंगे। मतदान के दिन सभी अर्द्धसैनिक बल के जवानों को अंतिम दो घंटें में मतदान केन्द्र पर विशेष रखने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी जवानों को पीठासीन पदाधिकारी से अनुशासन से पेश आने एवं अनुशासित रहकर अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करने का निदेश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा केवटी,जाले एवं विस्फी विधानसभा के क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं अन्य संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने का भी निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: