पूर्णिया : पीएचसी परिसर में लटक रही हाईमास्ट लाइट से हो सकती है बड़ी दुर्घटना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2019

पूर्णिया : पीएचसी परिसर में लटक रही हाईमास्ट लाइट से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

phc-purnia-high-light-denger
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : जिले के डगरुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी केंद्र परिसर डगरुआ में पिछले लगभग 10 वर्षों से हाईमास्ट लाइट सिर्फ शोभा की वस्तु बनी है। करीब एक क्विंटल वजनी यह हाईमास्ट लाइट इस कदर लटक रही है जैसे सिर पर मौत मंडरा रहा हो। स्थानीय लोगों का कहना कि यदि जल्द लटक रही हाई मास्ट लाइट को दुरुस्त या फिर हटाया नहीं गया तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। हाईमास्ट लाइट के खंभे के नीचे अक्सर मरीजों व आमजनों की भीड़ लगी रहती है। हाट बाजार करने वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ व आवाजाही भी बनी रहती है। इस ओर न ही स्वास्थ्य कर्मियों और न ही अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ रही है। जबकि सभी जानते हैं कि यह हाईमास्ट लाइट काफी दिनों से लटक रही है जो किसी भी वक्त आफत बन सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो इस हाईमास्ट लाइट के लगने के बाद महज चार से पांच महीने तक जली उसके बाद से यह लाइट खराब पड़ी है। ऊपर से पिछले कई दिनों से यह लाइट खंभे पर लटक रही है। जिसे हटाया जाना या दुरूस्त किया जाना बेहद जरूरी है। समाजसेवक सरफाज आलम का कहना है हमें ऐसा लग रहा है कि जबतक कोई बड़ा हादसा न हो जाएगा तब तक इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। जबकि प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की नजर इस लाइट पर पड़ती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: