बेगूसराय : फागो तांती हत्या के विरुद्ध बाम पंथी दलों का आक्रोशित प्रतिवाद मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2019

बेगूसराय : फागो तांती हत्या के विरुद्ध बाम पंथी दलों का आक्रोशित प्रतिवाद मार्च

protest-against-tanti-murder
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला में बढते अपराध के खिलाफ एवं भाकपा कार्यकर्ता फागो तांती की हुई हत्या के विरोध मे नौला गाँव में आज बुधवार को वामपंथी दलो के द्वारा प्रतिवाद मार्च आयोजित की गयी।प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता बैजू सिंह,गौरी पासवान,नन्हकू पासवान, भाकपा नेता मुन्ना कुमार सिंह,चंदन कुमार, रवींद्र झा,सीपीएम नेता डाक्टर राम शंकर यादव समेत कई वामपंथी दलो के नेताओं ने किया।यह प्रतिवाद मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर नौला गाँव के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए नौला बस स्टैंड पर पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा नेता चंदन कुमार एवं मुन्ना कुमार सिंह ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि बेगूसराय जिले में आम लोग सुरक्षित नही हैं।अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है।जिसका ताजा उदाहरण मटिहानी थानाक्षेत्रान्तर्गत रामदीरी महाजी टोला के  भाकपा कार्यकर्ता फागो तांती की निर्मम हत्या है।इन लोगों ने कहा कि प्रशासन को अविलम्ब फागो तांती के हत्यारे को गिरफ्तार करे। साथ ही जिले में बढ़ते हुए अपराध पर नियंत्रण करे, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: