राहुल गांधी को अपनी नागरिकता स्पष्ट करनी चाहिए : पीयूष गोयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2019

राहुल गांधी को अपनी नागरिकता स्पष्ट करनी चाहिए : पीयूष गोयल

rahul-must-declare-citizenship-peeyush-goyal
वाराणसी, 30 अप्रैल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को मांग की कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं या भारतीय नागरिक। कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा नोटिस जारी करने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देने की मांग की। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी नोटिस में गांधी से कहा कि एक पखवाड़े के अंदर स्पष्ट करें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उनकी नागरिकता को लेकर जो शिकायत की है उसमें उनका ‘‘तथ्यात्मक रूख’’ क्या है। सांसद के पत्र का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि बैकॉप्स लिमिटेड नाम की कंपनी 2003 में ब्रिटेन में पंजीकृत थी जिसके निदेशकों में गांधी भी थे। ब्रिटेन में पंजीकृत कंपनी से जुड़े दस्तावेजों में गांधी की नागरिकता ‘‘ब्रिटिश’’ घोषित की गई है। गोयल ने आरोप लगाया कि कंपनी में वह सचिव के साथ ही निदेशक भी थे। राफेल मुद्दे पर भी उन्होंने कांग्रेस प्रमुख पर प्रहार करते हुए दावा किया कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन किया था और प्रधानमंत्री पर निराधार आरोप लगाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: