सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 मई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई

प्रेक्षकों की उपस्थिति में माइक्रोआब्जर्वर को दिया गया मतदान संबंधी प्रशिक्षण 

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभा कक्ष में माइक्रोआब्जर्वरों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया। 19-भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी (आई.ए.एस.) एवं 21-देवास संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सी.रवि शंकर (आई.ए.एस.) भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। प्रेक्षकों ने सभी सुक्ष्म प्रेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उवं लोकसभा चुनाव 2019 के निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भीक चुनाव के संबंध में विस्तृत नियमावली और सावधानियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी, अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री राजेश शुक्ला के मार्गदर्शन में सीहोर, बुधनी और आष्टा के नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संयोजन, संचालन, वीवीपीएटी की बैट्री निकालकर लगाकर देखने के साथ साथ लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आर सी जैन, डॉ उदय डोलस एवं डॉ पंकज जैन द्वारा दी गई।

सामान्य प्रेक्षक से कर सकते हैं मोबाईल पर शिकायत 

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा 21-देवास लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जिसमें सीहोर का विधानसभा क्षेत्र भी आष्टा भी शामिल है। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री सी.रविशंकर (आई.ए.एस.) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है उनका मोबाईल नंबर 8889670106 है। विधानसभा क्षेत्र आष्टा का कोई भी व्यक्ति निर्वाचन 2019 के तहत निर्वाचन से संबंधित किसी भी मामले में सामान्य प्रेक्षक के मोबाईल पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सामाक्ष्य प्रेक्षक बैंक नोट प्रेस स्थित चामुण्डी गेस्ट हाउस देवास में प्रतिदिन प्रात:10 से 11 बजे तक मिलेंगे।

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रुम के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान पश्चात पोल्ड ईव्हीएम मतगणना स्थल महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर पर स्थित स्ट्रांग रूम में गार्डों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार महाविद्यालय पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर रहेंगे। कंट्रोल रुम में नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए प्रात:8 से सायं 4 बजे तक सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेश श्रीवास्तव, सायं 4 से रात्रि 12 बजे तक सहायक ग्रेड-2 श्री संतराम जाटव एवं रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक सहायक ग्रेड-3 श्री विजय उईके को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गए कर्मचारी कंट्रोल रूम की ड्यूटी के साथ-साथ स्ट्रांग रूमों के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का डिस्पले जो मॉनिटर पर कराया जाएगा उसका भी निरंतर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।    

मतदान दलों के मानदेय भुगतान हेतु बैंक डिटेल उपलब्ध कराएं 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मतदान दलों के मानदेय भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि मानदेय के शीघ्र भुगतान के लिए लोकसभा निर्वाचन 2019 में सेक्टर प्रभारी, माइक्रोआब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1,2,3,4 7 मई से 9 मई व 15 एवं 16 मई को होने वाले मतदान प्रशिक्षण के दिन अपने-अपने मतदान ड्यूटी आदेश एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रशिक्षण कक्ष में उपलब्ध कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं: