सिवनी गौमांस विवाद : दो और लोग गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2019

सिवनी गौमांस विवाद : दो और लोग गिरफ्तार

sivani-beef-controversy-two-arrested
सिवनी (मध्यप्रदेश) 26 मई, मध्यप्रदेश के सिवनी में 22 मई को गोमांस को लेकर हुए विवाद में दो और लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों गोमांस बेचने वाले हैं। इसी के साथ इस संबंध में अब तक गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। डुंडा सिवनी थाना प्रभारी जी. एस. उइके ने बताया, ‘‘सिवनी में 22 मई को गोमांस परिवहन पर हुए विवाद के मामले में आज हमने दो और लोगों रसीद हकीम (24) एवं समी हकीम (20) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों भाई हैं और खैरी गांव के रहने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में दोनों ने 50 रुपए प्रति किलो मांस उन आरोपितों को बेचने की बात स्वीकार की है, जिनकी गोरक्षकों ने 22 मई को गोमांस ढोने के मामले में पिटाई की थी।’’ मालूम हो कि 22 मई की सुबह मंडला रोड स्थित डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में स्वयंभू गौरक्षकों ने गोमांस परिवहन करने के संदेह में दो लोगों की कथित रूप से डंडे से पिटाई कर दी थी और एक महिला को गोमांस परिवहन में शामिल उसके एक साथी द्वारा चप्पल से पिटवाया था। पिटाई करने के मामले में पांच लोगों को और गोमांस ढोने के मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी आठों लोग जेल में हैं। पीटने एवं पिटवाने के बाद स्वयंभू गौरक्षकों ने सोशल मीडिया पर 23 मई को इस घटना का एक वीडियो भी डाल दिया था, जिसके वायरल होने पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: