सोनिया ने 24 मई को बुलाई विपक्षी दलों की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2019

सोनिया ने 24 मई को बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

sonia-gandhi-calls-opposition-meeting-on-24th
नयी दिल्ली 19 मई, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटक दलों तथा सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक अब 24 मई को बुलाई है। कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 23 मई को मतगणना होनी है और इसको देखते हुए चुनावी गहमागहमी रहेगी इसलिए श्रीमती गांधी ने यह बैठक अब 24 मई को पुनर्निधारित की है। इस बैठक में चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति के अनुसार उपजे राजनीतिक माहौल पर विचार किए जाने की संभावना है। तेलुगू देशम पार्टी के नेता एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम में जुटे हैं और इस क्रम में उन्होंने आज श्रीमती गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। पिछले दो दिनाें में इस सिलसिले में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी से दो बार मुलाकात की। तेदेपा प्रमुख ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस सिलसिले में विचार विमर्श किया था। उसके बाद वह लखनऊ गए जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि सुश्री मायावती सोमवार को दिल्ली आ रहीं हैं और इस दौरान वह श्रीमती गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: