स्पेनिश अदाकारा नीरा सुआरेज़ की बॉलीवुड में दस्तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2019

स्पेनिश अदाकारा नीरा सुआरेज़ की बॉलीवुड में दस्तक

नृत्यांगना अभिनेत्री नीरा की पहली फ़िल्म् "चतुरनाथ"
spainish-actress-neera
आर्गन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'चतुरनाथ' में पीपली लाइव फेम ओंकारदास मानिकपुरी पहली बार लीड रोल में दिखेंगे, उनका फिल्म में चतुरनाथ के टाइटल रोल के साथ तीन किरदार है. इसी फिल्म में स्पेन की प्रसिद्द अभिनेत्री - नृत्यांगना नीरा सुआरेज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. नीरा फ़िल्म् "चतुरनाथ" से बॉलीवुड में दस्तक दे रही है. स्पेनिश अदाकारा नीरा सुआरेज़ की पहली फ़िल्म्  है "चतुरनाथ". ओंकारदास एक आम आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो नीरा से प्यार करता है, प्रेरणा लेकर कानूनी लड़ाई लड़ता है और समाज को खोखला करनेवाले बदमाशों से भी भिड़ता है. हर प्रकार की लड़ाई लड़ते हुए 'चतुरनाथ' सत्यमेव जयते का जयघोष करता है. एक वकील के काले कोट की शक्ति को उजागर करने में चतुरनाथ के शीर्षक किरदार में ओंकारदास ने बेहतरीन अभिनय किया है. फिल्म में ओंकारदास और नीरा सुआरेज़ के अलावा उत्तर प्रदेश के कलाकार देश दीपक, राजेश मौर्या, अरविन्द अग्रवाल, लल्लन लहिरी, मनोज अग्रवाल,  महिमा तिवारी, कंचन भारद्वाज, आरती, अखिलेश गौड़ आदि ने अहम् भूमिका निभायी है. यह फिल्म 24 मई  को प्रदर्शित हो रही है. निर्माता अरविन्द अग्रवाल और निर्देशक स्वदेश है. फिल्म का संगीत सिंह ब्रदर्स और डीजे भरली ने दिया है, गीत लिखे हैं सुप्रसिद्ध गीतकार पंडित किरण मिश्र, एस आर भारती और निरंजन ने.  कैमरामैन पप्पू के शेट्टी और एडिटर दीपक गुप्ता है. फिल्म के प्रचार- प्रसार की जिम्मेदारी वनअप रिलेशन्स पीआर एजेंसी ने संभाली है. नीरा सुआरेज़ को बचपन से नृत्य का शौक़ था बर्केलोन, स्पेन में डांसर की हैसियत से बहुत शोहरत पायी, डांस टीचर के रूप में काम किया. फिर इंडियन क्लासिकल कत्थक डांस में महारत हासिल करने के लिए भारत आ गायी. यहाँ उसने कत्थक नृत्य में निपुणता हासिल की और मुंबई में रहकर देश के कई शहर में अपने नृत्य का सफलतापूर्वक कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है. नीरा अपने डांस शो में बहुत बिजी रहती है, इसके साथ वह बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी बतौर डांसर कार्य किया. नीरा बताती है कि, एक फ्रेंड ने मुझे स्वदेश जी से मिलाया उन्होंने मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया, थैंक्स गॉड मैं फिल्म की हीरोइन बन गयी.   नीरा सुआरेज़ आगे कहती है कि, डांस इज माय फर्स्ट लव, ऑय वांट टू बी ए कोरियोग्राफर मैं फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती हूँ, बट एक्टिंग का ऑफर आएगा तो ज़रुर करुँगी.

कोई टिप्पणी नहीं: