राहुल गाँधी के इस्तीफे पर संशय बरकरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2019

राहुल गाँधी के इस्तीफे पर संशय बरकरार

suspicion-on-rahul-s-resignation
नयी दिल्ली, 28 मई, कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के तीन दिन बाद भी स्थिति साफ नहीं हुई है और वरिष्ठ नेताओं का पद नहीं छोड़ने के लिए उन्हें मनाने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कार्य समिति की बैठक में श्री गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन पार्टी नेताओं ने एक स्वर में इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी इसके बावजूद अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं हालांकि उन्हें मनाने के लिए वरिष्ठ नेता लगातार उनसे मिल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी ने कार्य समिति की बैठक में कुछ शीर्ष नेताओं का नाम लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्होंने अपने बेटों को चुनाव लड़ाने की सिफारिश की लेकिन चुनाव में पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए समर्पण के साथ काम नहीं किया। पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम, कमलनाथ तथा अशोक गहलोत के बेटों को टिकट दिया था। इसी बीच वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए इसकी पुष्ठि की है कि श्री गांधी कार्य समिति की बैठक में बहुत नाराज हुए थे और उन्होंने पद छोडने की पेशकश की थी। सूत्रों ने बताया कि अब संकट के समाधान के लिए जल्द कार्य समिति की दूसरी बैठक बुलाई जा सकती है। श्री गांधी को मनाने के लिए उनके आवास पर लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बैठक हो रही है। श्री गांधी से आज मिलने गये प्रमुख नेताओं में कांग्रेस महासचिव एवं श्री गांधी की बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाल शामिल हैं। समझा जाता है कि श्री गहलोत और श्री पायटल ने कांग्रेस अध्यक्ष से राजस्थान में भी पार्टी की स्थिति के बारे में चर्चा की। श्री गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की पिछले सप्ताह हुई बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन समिति ने एक स्वर में उनकी पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार श्री गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं और उन्होंने पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को उनका विकल्प तलाशने के लिए कहा है। इस बीच श्री पटेल ने इस्तीफे पर अड़ने की खबर को गलत निराधार बताया है। श्री सुरजेवाला ने भी सोमवार को एक बयान जारी कर पार्टी के नेताओं तथा मीडिया से श्री गांधी के इस्तीफे के बारे में अटकलें नहीं लगाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की गोपनीयता और उसमें लिए गये फैसलों पर अटकलें नहीं लगायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्री गांधी को अध्यक्ष के नाते पार्टी के पुनर्गठन का अधिकार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि श्री गांधी ही कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से आगे बढेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: