मुजफ्फरनगर में गोकशी के आरोप में तीन गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2019

मुजफ्फरनगर में गोकशी के आरोप में तीन गिरफ्तार

three-arrest-for-cow-mutton
मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 मई, मुजफ्फरनगर में तीन लोगों को कथित गोकशी की एक घटना में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। यहां एक गांव में पुलिस और आरोपियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद इन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।  क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से दो क्विंटल कथित गौमांस जब्त किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद, नवाब और वाजिद के रुप में हुई है।  अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर पुलिस थाने की एक टीम ने कसेरवा गांव में एक घर पर छापा मारा और संक्षिप्त गोलीबारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान आरोपी मोहम्मद और पुलिस सिपाही हाशिम रजा गोली लगने से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मोहम्मद पर पहले भी गोवध का मामला दर्ज हो चुका है।  अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जिस घर में छापेमारी हुई, वह घर नवाब का है।  आरोपियों के पास से एक कार, एक पिस्तौल और कथित गोमांस बरामद किया गया। पुलिस नें भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: