दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं : केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2019

दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं : केजरीवाल

who-respomnsible-for-delhi-security-kejriwal
नयी दिल्ली, 20 मई, राष्ट्रीय राजधानी में एक पुलिस उप-निरीक्षक की एक संदिग्ध द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जब शहर में पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ विवेक विहार में कल रात दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या की खबर बेहद चौंकानें वाली है। दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा जब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है? भगवान राजकुमार जी के परिवार को हिम्मत दे।’’  पुलिस ने बताया कि शाहदरा के विवेक विहार में पुलिस अधिकारी रविवार रात आरोपी की अपने मोबाइल में वीडिया बना रहा था जब उसने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार भादंवि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत विवेक विहार पुलिस थाने में आरोपी विजय उर्फ भूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि भूरी की आपराधिक पृष्ठभूमि है।  उन्होंने बताया कि अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: