निजामाबाद नहीं छोडूंगी : कविता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 मई 2019

निजामाबाद नहीं छोडूंगी : कविता

will-not-leave-nizamabad-kavita
हैदराबाद, 27 मई, तेलंगाना राष्ट्र समिति की नेता के . कविता ने सोमवार को कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र नहीं छोड़ेंगी और लोगों के लिए काम करती रहेंगी । मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गयी थीं । उन्होंने कहा, ‘‘मैं तेलंगाना और निजामाबाद के लोगों, खास कर तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं को कहना चाहूंगी कि राजनीति आौर लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है ।’’ कविता ने कहा, ‘‘लेकिन टीआरएस ने हमेशा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के लिए काम किया है जो पदों पर केंद्रित नहीं है ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं निजामाबाद की हूं । मैं निजामाबाद में रहूंगी । निजामाबाद छोड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है ।’’  उन्होंने कहा कि वह लोगों के लिए काम करती रहेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: