बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा सिटी बस सर्विस शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जून 2019

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा सिटी बस सर्विस शुरू

ट्रांसजेंडर समुदाय को भी पास रियायतें मिलेगी और एक सीट आरक्षित भी 
city-bus-patna-starts
पटना,4 जून। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा सिटी बस सर्विस शुरू की गयी है। यह प्रीपेड सर्विस है। यह बस पटना शहर की हर मार्ग पर चलेगी। प्रीपेड चार तरह की है। बस किराया पुरूषों को 600 रू.रखा गया है। महिलाओं को 550 रू रखा गया है। छात्रों को 500 रू. और छात्राओं को 450 रू. देना होगा। एक दिन में दो-तीन बार आवाजाही कर सकते हैं। वहीं ट्रांसजेंडर समुदाय को भी पास रियायतें मिलेगी। यह सुविधा बिहार राज्य में लागू होंगी। इस समय ट्रांसजेंडर की संख्या वोटर लिस्ट के अनुसार 250 है। कुल 2500 है। बताते चले कि जब से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रधान सचिव के पद पर संजय कुमार अग्रवाल आए हैं तब से नागरिक सुविधा में बढ़ोतरी की गयी है। टेम्पों चालकों की मनमानी से छुटकारा मिली है। इसमें श्री संतोष कुमार निराला माननीय मंत्री परिवहन विभाग का योगदान मिलता है। वीरांगना रेशमा प्रसाद दोनों महानुभावों को हार्दिक अभिनंदन करती हैं बिहार राज्य परिवहन निगम के द्वारा आज 04.06.2019 को कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें परिवहन विभाग के मंत्री संतोष कुमार निराला और प्रधान सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मिलकर एक ट्रांसजेंडर को रियायती पास दिए। सभी ट्रांसजेंडर समुदाय को रियायती पास के नियम को लागू किया गया । पूर्व में वर्ष 2015 में मेरे और मेरे संस्थान के साथियों के दौड़ भाग से एक सीट ट्रांसजेंडर समुदाय को बसों में आरक्षित होने का प्रावधान लागू है और इसका उपयोग हमारी साथी और मैं खुद बसों में बैठकर के लगातार करते रहती । पूरे भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय बिहार के अलावा कहीं भी बसों में आरक्षित सीटें नहीं प्राप्त करती है और ना ही कोई रियायत उनको मिलती है । यह बिहार के ट्रांसजेंडर समुदाय के साथियों के लिए गौरव का समय है कि हमें बिहार राज्य परिवहन निगम के द्वारा बहुत बड़ी रियायत तो नहीं लेकिन रियायतें मिली हुई है इसके अलावा एक सीट आरक्षित भी हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: