बेगूसराय : मृतक के घर सांत्वना देने पहुँचे भाकपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जून 2019

बेगूसराय : मृतक के घर सांत्वना देने पहुँचे भाकपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

cpi-ex-mla-visit-death-fanily-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सप्ताह पूर्व 26 मई की घटना है एक किराना व्यवसायी पृथ्वी चौधरी को वीरपुर बाजार से अपहरण करने के  बाद महज 15 मिनटों के अंतराल में हत्या कर दिया था। हत्या के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवारो से मुलाकात एवं सांत्वना देने का सिलसिला लगातार बनाए हुए हैं।भाकपा नेता व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह रविवार को मृतक पृथ्वी चौधरी के आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी।उनके साथ भाकपा के कार्यकारी जिला सचिव अवधेश राय सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।भाकपा नेताओंं ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए और परिजनोंं से पूछताछ करते हुए विस्तार से जानकारी प्राप्त की। पीड़ित परिवारोंं से मुलाकात के दौरान पूर्व सासंद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बेगूसराय मेंं बढ़ते हुए अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय जिले में अपराध दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है।यह बड़े ही शर्म की बात है। प्रशासन अपराध को रोकने मेंं पूरी तरह विफल साबित हो रही है।उन्होंने मृतक परिवारोंं को प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की,साथ ही घटना मेंं संलिप्त सभी अपराधियोंं को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग पुलिस प्रशासन से किया।मौके पर भाकपा के वीरपुर अंचल मंत्री राम विलास महतो,पूर्व अंचल मंत्री चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह,प्रखंड प्रभारी प्रह्लाद सिंह,भगवानपुर भाकपा अंचल मंत्री राम चन्द्र पासवान,चंदन कुमार,पूर्व अंचल मंत्री मोहम्मद खालिद समेत कई भाकपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: