दुमका विवि के ऐकेडमिक काउन्सिल की बैठक लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जून 2019

दुमका विवि के ऐकेडमिक काउन्सिल की बैठक लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

dumka-university-meeting
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) कुलपति एसकेएमयू, दुमका प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में दिन गुरुवार को विवि के ऐकेडमिक काउन्सिल की बैठक आयोजित की गई। मिनी कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित इस बैठक में पाँच वर्षीय इंटेग्रेटेड एलएलबी व दो वर्षीय एलएलएम कोर्स शुरू करने के लिए रेग्युलेशन व सिलेबस का अनुमोदन किया गया। उपरोक्त दोनो ही कोर्स सीबीसीएस के माध्यम से किए जाएँगे। इस सिलसिले में विवि आवश्यक अनुमति प्राप्त करेगा। संताल परगना में यह पहला ऐसा कोर्स होगा। बरहड़वा कॉलेज के प्रस्ताव पर इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, मशरूम कल्टिवेशन एंड सेल प्रमोशन पर डिप्लोमा कोर्स व स्पोकेन इंग्लिश में सर्टिफिकेट कोर्स के सिलेबस को काउन्सिल में पास किया गया। विवि ने बी फार्मा की पढ़ाई के लिए रेग्युलेशन व सिलेबस को भी पास किया गया। बैठक में आगामी सत्र से बीएड व एमएड की पढ़ाई सीबीसीएस के तहत करवाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग,, संताली विभाग, अंग्रेजी विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, रसायन शास्त्र विभाग के सिलेबस में मामूली फेर बदल की अनुमति प्रदान की गई। जहाँ पीजी की पढ़ाई होती है उन सभी काॅलेजों के सभी विभागाध्यक्षों को इस सम्बंध में आवश्यक सूचना प्रदान करने के लिए निर्देश दिया है। बैठक में प्रति कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा, डीएस डब्लू डॉ गौरव गांगुली, कुल सचीव डॉ डी एन सिंग, प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव, डॉ नीरजा दूबे, डॉ बी के गुप्ता, डॉ प्रमोदिनी हंसदा, डॉ सुधीर सिंह, डॉ अमरनाथ झा, विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, डॉ डी एन गोराई, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय सिन्हा, डॉ जैनेंद्र यादव इत्यादि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: