बिहार : फिल्म बनाने की 10 दिवसीय कार्यशाला संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जून 2019

बिहार : फिल्म बनाने की 10 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बीझांन को मिलता है पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा का पूर्ण सहयोग। बीझांन से अछूता प्रिंट मीडिया से जुड़े रोमन कैथोलिकों पत्रकारों को मिले सुविधा। 
film-workshop-bihar
पटना,26 जून। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है सिगनिस। इसके द्वारा मीडिया से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है जो रोमन कैथोलिक हैं। केवल प्रिंट मीडिया से जुड़े रोमन कैथोलिकों से परहेज किया है। सिगनिस इंडिया को इंडिया में 12 क्षेत्रों में विभक्त किया गया है। बिहार,झारखंड और अंडमान को समान क्षेत्र में रखा गया है। इसे बीझांन कहा जाता है। इसी बीझान के सहयोग से पटना महाधर्मप्रांत में 10 दिवसीय फिल्म बनाने की कार्यशाला संपन्न हो गया।  इस 10 दिवसीय कार्यशाला के युवा फिल्मकार मनोज केडी सूत्रधार और पाठ्यक्रम समन्वयक हैं। पटना महाधर्मप्रांत में फिल्म आदि बनाने एवं इसका संयोजन करने के लिए एक टीम है। जो पेशेवर हैं। बताते चले कि ट्रेनर टीम में एक रिसोर्स पर्सन हैं उनका नाम है फ्रैंक कृश्नर।, रिसोर्स पर्सन के नेतृत्व में चार्ली, अंजनी धर, मनोज  केडी.   और रवि शर्मा कुशलतापूर्वक कार्यशील हैं। इन लोगों ने संत जेवियर काॅलेज में स्थित संचार केन्द्र में 10 दिवसीय फिल्म बनाने की कार्यशाला संपन्न किया है। इस कार्यशाला में शामिल प्रशिक्षुओं ने 10 दिनों के अंदर 8 छोटी फिल्मों का निर्माण किया। जिसमें वृत्तचित्र का विज्ञापन भी शामिल है। यह प्रतिभागियों के लिए बहुत फायदेमंद था। इसका अगले साल फॉलोअप होगा। इस कार्यशाला का संचालन मनोज केडी ने किया गया। बताते चले कि अन्तर्राष्ट्रीय सिगनिस संस्था के बिहार, झारखंड और अंडमान बीझांन के प्रथम अध्यक्ष विक्टर फ्रांसिस थे। जो रोमन कैथोलिक हैं और कहानीकार, निदेशक, पटकथा, कलाकार आदि की भूमिका अदा करने में महारत हासिल प्राप्त कर चुके हैं। प्रत्येक साल पटना में क्रूस की झांकी में ईसा मसीह की भूमिका निभाते हैं। अभी बिझांन के अध्यक्ष सिप्रीयन हैं। वहीं सचिव और कोषाध्यक्ष विक्टर फ्रांसिस हैं। बीझांन में कुल 28 सदस्य हैं। इसका सम्मानित सदस्य मनोज केडी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: