दुमका : गर्ल्स एनसीसी कैडेटों के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जून 2019

दुमका : गर्ल्स एनसीसी कैडेटों के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने प्राथमिक उपचार का दिया प्रशिक्षण 

girls-ncc-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका के राजकीय पोलिटेक्निक में आयोजित गल्र्स एनसीसी कैडेटों के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दिन गुरूवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के दुमका के पदाधिकारियों ने प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया। रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन आर के उपाध्याय ने सर्प दंश, जलने, कीट के काटने, कुत्ता के काटने, दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के लिए स्ट्रेचर बनाने, आखों में कुछ गिर जाने पर किये जानेवाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। सोसाइटी के सचिव अमरेन्द्र कु0 यादव ने एनसीसी कैडेट्स को बिजली का झटका लगने, दुर्घटना में हड्डी टूटने, आपातकाल में प्रभावित लोगों को बेहोशी से बाहर निकालने के लिए कृत्रिम श्वास देने की विधि, सीपीआर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महवपूर्ण तरीका है। सीपीआर यानि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन से कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने ब्लड ग्रुप, रक्दान की जरूरत, रक्तदान के लिए जरूरी अर्हता आदि की जानकारी देते हुए रक्तदान के लिए एनसीसी कैडेटों को जागरूक किया। एसोसिएट एनसीसी आफिसर सुमिता सिंह ने बताया की झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 17 जून से 26 जून तक चलेगा इस प्रशिक्षण शिविर में 500 एनसीसी कैडेट्स एवं 50 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। एसोसिएट एनसीसी आफिसर इंदू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: