पूर्णिया : वार्ड पार्षद ने उठाए सवाल, कहा हमारे वार्ड में नहीं हो रहे विकास कार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जून 2019

पूर्णिया : वार्ड पार्षद ने उठाए सवाल, कहा हमारे वार्ड में नहीं हो रहे विकास कार्य

ward-member-raise-question-purnia
रानीपतरा : नगर निगम पूर्णिया के वार्ड नंबर 43 के पार्षद वजलू रहमान ने आगा टोला सतडोभ की समस्याओं पर नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह व मेयर सविता देवी का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की है। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त एवं उसकी एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। वार्ड में हरेक पोल पर लगाई गई एलईडी लाइट के बारे में बताया कि 30 फीसदी लाइट खराब पड़ी है। वार्ड वासियों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा नहीं मिल रही है। वार्ड में सड़क की स्थिति दयनीय है। वर्ष  19 जुलाई 2017 में पंचम वित्त आयोग (मुख्यमंत्री सात निश्चय नाली एवं गली) योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 43 में हुसैन अली के घर से वर्तमान वार्ड पार्षद के घर के आगे होते हुए मो सफदर अली के घर तक सड़क में पक्कीकरण का कार्य होना था। जिसका शिलान्यास पूर्व मेयर विभा कुमारी के द्वारा किया गया था एवं प्राकलित राशि 14 लाख 37 हजार 570 रूपए है। जिसमें संवेदक नुजहत दरखसां को बनाया गया। दो साल होने को है लेकिन अभी तक सड़क का पक्कीकरण कार्य नहीं हो सका है। जिस पर वार्ड वासी बाबूराम शर्मा, रामलगन चौधरी, तिनकोरी चौधरी, वाजिद अली, शशि उरांव, अर्पण उरांव का कहना है कि बरसात का समय आने वाला है अगर उससे पहले सड़क बन जाती है तो हमलोगों को कीचड़युक्त व गड्ढायुक्त सड़क का सामना करना नहीं पड़ेगा। वार्ड पार्षद ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा हम पर उंगली उठाने का काम किया जा रहा है एवं उसके कोपभाजन बनना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: