दुमका : भूगोल विषय में बतौर सहायक शिक्षिका (एसिस्टेंट प्रोफेसर) काम करना सुखद अनुभूति भराः कृष्णा कुमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 जून 2019

दुमका : भूगोल विषय में बतौर सहायक शिक्षिका (एसिस्टेंट प्रोफेसर) काम करना सुखद अनुभूति भराः कृष्णा कुमारी

krishna-kumari-goegraphy-teacher
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  शैक्षणिक कार्यों में बतौर सहायक शिक्षिका (एसिस्टेंट प्रोफेसर) काम की शुरुआत करने वाली कृष्णा कुमारी काफी उत्साहित हैं। पोस्ट ग्रेजुएट विभाग एसकेएमयू, दुमका में भूगोल विषय की शिक्षिका (एसिस्टेंट प्रोफेसर) कृष्णा कुमारी ने छात्रों के बीच अपने प्रथम दिन को जीवन का सबसे सुखद दिन कहा। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि वे दुमका जैसे अति पिछड़े इलाके में शिक्षण कार्य कर छात्रों के बीच शिक्षा का माहौल तैयार कर सके ताकि यहाँ के लोग स्थानीय स्तर पर ही शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकें। मालूम हो नोटिफिकेशन संख्या 09/ 2019 के आलोक में सचिव हाईयर टेकनोलाॅजी एण्ड स्कील डवलपमेंट डिपार्टमंेट, झारखण्ड सरकार के  के निर्देशानुसार एसकेएमयू/ डीएसडब्ल्यू/10/19 दिनांकः 25.01.2019 के तहत विभिन्न विषयों के लिये सहायक शिक्षक (एसिस्टेंट प्रोफेसर) की परीक्षाएँ ली गई थी जिसमें भूगोल विषय में कृष्णा कुमारी व पल्लवी चैधरी को पीजी विभाग, दुमका, सुजन कुमार व पंकज मुर्मू को गोड्डा काॅलेज गोड्डा, जेबा अनवर को एसटीआर काॅलेज, धमड़ी व सुमित हेम्ब्रम को बीएसके काॅलेज, बड़हरवा में 36 हजार प्रतिमाह पर बतौर सहायक शिक्षक प्रतिनियुक्त किया गया। लाल पोखरा (ग्रांट इस्टेट) दुमका की निवासी कृष्णा कुमारी का कहना है कि मेरिट वालो को कहीं कोई परेशानी नहीं होती। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका से वर्ष 2011 में 10 सीजीपीए से दशवीं पास करने वाली कृष्णा कुमारी ने $ 2 गल्र्स हाई स्कूल दुमका से वर्ष 2013 में 72 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ इंटर तथा विमेन काॅलेज पटना से वर्ष 2016 में 75.8 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। सहायक शिक्षिका कृष्णा कुमारी ने बनारस हिन्दू विवि, वाराणसी से वर्ष 2018 में 8.1 सीजीपीए के साथ एम ए की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2018 में 58.67 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ यूजीसी की परीक्षा भी इन्होंने सफलतापूर्वक पास कर लिया। सुश्री कृष्णा कुमारी (एसिस्टेंट प्रोफेसर) का कहना है कि उन्हें बैठने का मौका ही नहीं मिला। मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में ही विवि में बतौर सहायक शिक्षिका काम प्रारंभ करने वाली कृष्णा कुमारी ने छात्रों को मैसेज देते हुए कहा कि मेहनत करें, मंजिल खुद व खुद मिलती जाएगी। उन्होंने हाईयर एजुकेशन, झारखण्ड सरकार व एसकेएमयू दुमका के कुलपति का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा राज्य की सरकार व विवि ने छात्र-छात्राओं की परेशानी का बखूबी समझा और वेकेन्सी निकाली। 

कोई टिप्पणी नहीं: