मधुबनी : वनरक्षी पद के लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु हुआ समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2019

मधुबनी : वनरक्षी पद के लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु हुआ समीक्षा बैठक

meeting-for-police-examination-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलबार को स्थानीय समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भत्र्ती) द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवत्र्तन विभाग, बिहार सरकार में वनरक्षी पद की 902 रिक्तियों के लिए दिनांक 16.06.2019(रविवार) को आयोजित लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भत्र्ती) द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवत्र्तन विभाग, बिहार सरकार में वनरक्षी पद की रिक्तियों के लिए प्रकाशित विज्ञापन के क्रम में दिनांक 16.06.2019(रविवार) को एक पाली में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित किये जाने की चर्चा की गयी। इस परीक्षा के अवसर पर जिला पदाधिकारी को परीक्षा संयोजक एवं श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी को सहायक संयोजक के रूप में नामित किया गया है। परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्याह्न तक तथा अभ्यर्थियों की रिर्पोटिंग टाईम 09ः00 बजे पूर्वाह्न है। परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें आर0के0 काॅलेज, मधुबनी, रिजनल सेकेड्री स्कूल, जीवछ चौक,सप्ता, मधुबनी, इंडियन पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, मधुबनी, पोल स्टार, जीवछ चौक, सप्ता, मधुबनी, एस0एन0एस0डी0एन0जी0,वाटसन+2 विद्यालय, मधुबनी, जे0एन0काॅलेज, मधुबनी, शिवगंगा बालिका+2 उच्च विद्यालय, मधुबनी, मिथिला टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, बसुआरा, मधुबनी, जी0एम0एस0एस0उ0 विद्यालय, मधुबनी तथा मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, मधुबनी को परीक्षा बनाया गया है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने या कदाचार को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विभाग द्वारा निर्गत आदेश की अवहेलना जैसी गंभीर अपराध होने की स्थिति में परीक्षा कार्य में संलग्न प्राध्यापक, अध्यापक,प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को जिम्मेवार माना जायेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/उड़नदस्ता दल/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।  सभी परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थियेां की जांच हेतु केन्द्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र या परीक्षा संबंधी अन्य कागजात के अलावे किसी प्रकार का कागजात/मोबाईल साथ नहीं ले जायेगे। सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परीधि में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी के द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 परीक्षा अवधि तक लागू की जायेगी। परीक्ष के दौरान जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सूक्ष्म निगाह रखते हुए स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उदेश्य से अनुमंडल कार्यालय, सदर मधुबनी में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी। जिसका दूरभाष संख्या-06276-222201 है। सभी पदाधिकारियों को केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने सूझ-बूझ एवं विवेक से कार्य करते हुए शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: