बेगूसराय : नगर विधायक अमिताभूषण ने की सघन दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 जून 2019

बेगूसराय : नगर विधायक अमिताभूषण ने की सघन दौरा

मृतक कलावती के परिजनों से मिलकर की सहायता देने की बात
mla-amita-bhushan-visited-kalawati-home
अरुण कुमार (आर्यावर्त) वीरपुर प्रखंड के मखवा बहियार में गुरुवार की सुबह ठनका से मखवा निवासी कलावती देवी की मौत तथा शैल देवी व सीता देवी के घायल होने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक अमिता भूषण घटना के कुछ देर बाद ही वहां पहुंच गई और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए सरकार की ओर से हरसंभव सहायता शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया।साथ ही घायलों को भी सहयोग करने का भरोसा दिया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक अमिता भूषण इन दिनों क्षेत्र का सधन दौरा करने में लगी हुई हैं।मखवा की घटना की जानकारी मिलते ही वे वहां पहुंच गई।इधर क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होंने बेगूसराय प्रखंड के वनद्वार मुसहरी,कोरिया हैवतपुर और वीरपुर प्रखंड के पर्रा में जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम जारी रखा। विधायक अमिता भूषण लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानकर समाधान में लगी हुई हैं।उनके समक्ष ज्यादातर शिकायतें इंदिरा आवास,वृद्धावस्था पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं से जुड़ी आ रही है।विधायक विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मौके पर बात कर जल्द ही निबटारा कराने में लगी हुई हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय सड़क और सामुदायिक भवन के निर्माण का भी आश्वासन विधायक ने दिया है।एवं उनके साथ पार्टी के सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,ब्रज किशोर सिंह,रामू सिंह,कन्हैया सिंह,वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह,राममूर्ति सिंह,मो०असरफ, पप्पू सिंह,शिवकुमार कुमार,नाथो साह,धर्मराज सहनी,अमित कुमार,मिथलेश सिंह,मो०इरशाद राजा,प्रभांशु कुमार बिट्टु आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता भ्रमण में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: