बेगूसराय : नागार्जुन कलाश्री से सम्मानित कलाकार गुरुदेव अजीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2019

बेगूसराय : नागार्जुन कलाश्री से सम्मानित कलाकार गुरुदेव अजीज

nagarjun-kalashri-award-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) साहित्य जगत में “यात्री” के नाम से मशहूर बाबा नागार्जुन के 108वें जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मानकी संगीत कला केंद्र ने चर्चित मंच उद्घोषक सह सिने अभिनेता गुरुदेव अजीज को “बाबा नागार्जुन कलाश्री सम्मान” से सम्मानित किया।बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप एवम संस्था के निदेशक अजय अनंत ने मानकी म्यूज़िक के सभागार में गुरुदेव अजीज को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।कलाकारों की बैठक को संबोधित करते हुए अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि बाबा नागार्जुन ने साहित्य के क्षेत्र में बिहार को एक नई ऊँचाई दी।उन्होंने बाबा के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने की भी बात कही।उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाबा ने लोक साहित्य को विकसित किया उसी तरह से गुरुदेव अजीज भी ग्रामीण परिवेश से निकलकर लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।इसीलिए इस सम्मान के लिए इनका चयन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक अजय अनंत ने किया और संचालन युवा कलाकार बिट्टू पोद्दार ने किया।अपने सम्मान से अभिभूत गुरुदेव अजीज ने संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सम्मान के बाद काम करने का उत्साह और बढ़ेगा।मौके पर दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ, फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान, समाजसेवी एम के झा, लोकगायक बबलू आनंद,राजीव कुमार सहित दर्जनों कलाकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: