आंधी-तूफान और बज्रपात से मरनेवालों के आश्रितों को मिले 4/4 लाख का अनुदान
अरुण कुमार (आर्यावर्त) पिछले 2 दिनों में राज्य के अंदर आंधी तूफान और वज्रपात से मारे गए लोगों के आश्रितों को सरकार 4-4 लाख रुपए का अनुदान देगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंधी तूफान और वज्रपात के कारण मारे गए लोगों के लिये गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं।आगे आपको बताते चलूँ कि 21 और 22 जून को राज्य में आंधी तूफान और वज्रपात के कारण खगड़िया में 3, जमुई में 2 बक्सर में 1, बेगूसराय में 1, और बांका में 3 लोगों की मौत हो गई थी।अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें