समस्तीपुर : विधायक ने मानसून पूर्व तैयारी को लेकर तैयारी पूरी करने की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जून 2019

समस्तीपुर : विधायक ने मानसून पूर्व तैयारी को लेकर तैयारी पूरी करने की मांग की

rjd-mla-demand-monsoon-meting
समस्तीपुर (आर्यावर्त संवाददाता) समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से मानसून पूर्व तैयारी को लेकर अविलम्ब सर्वदलीय  समीक्षा बैठक आहूत करने तथा   संबंधित अधिकारियों से मानसून से पूर्व सभी तैयारी पूरी करने की मांग की है l विधायक ने मानसून से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई कराने, कई जगहों पर टूटे फूटे बांध की मरम्मत कराने की मांग किया ।  उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बाढ़ से बचने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार नहीं है। जबकि मानसून दस्तक दे रहा है , लेकिन अभी तक न तो जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और न ही खतरनाक बांधो/ पुलियों पर जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। बाढ़ राहत की तैयारियां मानसून (arrived mansoon)  की संभावित तारीख से पहले ही हो जानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा कि मानसून पूर्व तैयारियो के तहत खतरनाक जगहों पर नदी के तट पर न तो चेतावनी बोर्ड फिर से लिखवाए गए हैं और न ही बेरीकेटिंग करवाई गई है।  विधायक श्री शाहीन ने अविलम्ब  सर्वदलीय बैठक बुलाने , तैयारियों की समीक्षा करने , पर्याप्त मात्रा में दवाएं, वस्त्र , नौकाएं , राशन का भंडारण करने तथा नियंत्रण कक्ष/मेडिकल टीम के गठन करने की मांग की है l

कोई टिप्पणी नहीं: