समस्तीपुर (आर्यावर्त संवाददाता) समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से मानसून पूर्व तैयारी को लेकर अविलम्ब सर्वदलीय समीक्षा बैठक आहूत करने तथा संबंधित अधिकारियों से मानसून से पूर्व सभी तैयारी पूरी करने की मांग की है l विधायक ने मानसून से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई कराने, कई जगहों पर टूटे फूटे बांध की मरम्मत कराने की मांग किया । उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बाढ़ से बचने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार नहीं है। जबकि मानसून दस्तक दे रहा है , लेकिन अभी तक न तो जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और न ही खतरनाक बांधो/ पुलियों पर जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। बाढ़ राहत की तैयारियां मानसून (arrived mansoon) की संभावित तारीख से पहले ही हो जानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा कि मानसून पूर्व तैयारियो के तहत खतरनाक जगहों पर नदी के तट पर न तो चेतावनी बोर्ड फिर से लिखवाए गए हैं और न ही बेरीकेटिंग करवाई गई है। विधायक श्री शाहीन ने अविलम्ब सर्वदलीय बैठक बुलाने , तैयारियों की समीक्षा करने , पर्याप्त मात्रा में दवाएं, वस्त्र , नौकाएं , राशन का भंडारण करने तथा नियंत्रण कक्ष/मेडिकल टीम के गठन करने की मांग की है l
रविवार, 30 जून 2019
समस्तीपुर : विधायक ने मानसून पूर्व तैयारी को लेकर तैयारी पूरी करने की मांग की
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें