विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जून 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

त्यौहारों से भाईचारे की भावना और बढ़ती हैै-कलेक्टर श्री सिंह
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समिति के सम्माननीय सदस्यगण  और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहार भाईचारे की भावना को और बढ़ाते है। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम सब त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। आगामी त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर पर्व के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी तमाम व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मस्जिदों के समीप पानी के एक-एक टेंकर रखने, त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत बनाएं रखने के अलावा साफ सफाई, आवारा पशुओं की धरपकड़ के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने नियत स्थलों की साफ सफाई, जलापूर्ति व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, विद्युत व्यवस्था, यातायात, खाद्य पदार्थो की जांच के लिए पृथक-पृथक विभागों के जिलाधिकारियों एवं अधीनस्थों को जबावदेंही सौपी हेै और उन्हें निर्देश दिए गए है कि सौंपे गए दायित्वों का क्रियान्वयन त्यौहारों के पूर्व शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ईद-उल-फितर पर्व के दिन नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिन स्थानोें पर (मस्जिदों पर) नमाज अदा की जानी है तथा अत्यधिक जनमानस एकत्रित होता है ऐसे स्थानो पर कार्यपालिक मजिस्टेªट तैनात किए जाएंगे।  बैठक में आॅल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी की जिला इकाई विदिशा के अध्यक्ष श्री शरीफ खाॅन ने बताया गया कि ईद-उल-फितर पांच या छह जून को मनाई जाएगी। हिलाल कमेटी की मीटिंग जामा मस्जिद मेें तीस मई को हुई बैठक में ईद की नमाज का टाइम तय किया गया है। जिसके अनुसार ईदगाह मस्जिद में प्रातः 7.30 बजे, जामा मस्जिद एवं मस्जिद मुगलटोला में 7.45 बजे, मस्जिद झूलनपीर एवं मदीन मस्जिद (स्टेशन) और नूरी मस्जिद में प्रातः आठ बजे तथा मस्जिद सब्जी फर्रोशान में सुबह 8.15 बजे जबकि शिया समाज की नमाज इमामबाड़ा में प्रातः आठ बजे होगी।   पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की बैठक प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ डीजे संचालकों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरेक थाना स्तर पर चार जून तक बैठक आहूत करने के निर्देश शीघ्र ही प्रसारित किए जाएंगे।  पुुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि ईद-उल-फितर त्यौहार के दौरान संबंधित क्षेत्रों के बाजार ज्यादा समय तक खुले रहे इस हेतु समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर नियत स्थलो पर पुलिस शांति व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएगी। उन्होंने त्यौहारों के दौरान आवागमन व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए व्यापारियों से सहयोग करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियत स्थलों पर पुलिस तैनात की जायेगी और उनके साथ शांति समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। शांति समिति की बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावों पर शीघ्र अमल करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियोें को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण सद््भावना के साथ मनाएं जाने का इतिहास है। जिसे हम सब बनाएं रखेंगे और त्यौहारों को मिलजुलकर मनाएंगे। उन्होंने समिति के पदाधिकारियोें से कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां नजर आती है तो अविलम्ब जिला प्रशासन के ध्यान मंे लाएं। 

जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न पेयजल परिवहन संबंधी प्रस्ताव हेतु सरपंच अधिकृत
पीएचई और कृषि के कार्यो की एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा
vidisha news
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में आज जिपं की सामान्य बैठक जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मेें सदस्यों द्वारा सुझाए गए जनहितैषी सुझावों पर अमल करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई उनमें पेयजल परिवहन संबंधी प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए संबंधित ग्राम के सरपंच को अधिकृत किया गया है। गुलाबगंज की नलजल योजना के सृदृढीकरण हेतु पृथक से प्राक्कलन तैयार करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार अन्य सुझावों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए है।  शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री के द्वारा शमशाबाद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में दिए गए सुझावों को तथा अन्य सदस्यों द्वारा कृषि क्षेत्र के संबंध में दिए गए सुझावों को अमल में लाते हुए जिपं सीईओ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा कृषि विभाग के कार्यो की एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार ने सुझाव दिए कि जिन क्षेत्रों में नवीन हेण्डपंप खनन किए जाने है उन क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्यों के संज्ञान में पूर्व में लाएं और उनके द्वारा सुझाए गए स्थलों पर हेण्डपंप खनन करने का कार्य शीघ्रतिशीघ्र किया जाए ताकि ग्रीष्मकाल में नवीन हेण्डपंप का लाभ स्थानीय ग्रामीणजनों को पेयजल आपूर्ति के रूप में मिल सकें।  बैठक में श्री मनोज कपूर ने सुझाव रखा कि इस प्रकार की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाए और बैठक का समय कम से कम चार से पांच घंटे तय किया जाए वही बैठक संबंधी ऐजेण्डा कम से कम एक सप्ताह पहले सदस्यों को प्राप्त हो।  बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी श्री पीके चैकसे ने बताया कि बीज निगम के द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में सोयाबीन बीज 1050 क्ंिवटल तथा अरहर का बीज हरेक विकासखण्ड हेतु क्रमशः 21-21 क्ंिवटल भण्डारित कराया गया है। कृषि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं से लाभांवित होने वालो की जानकारी दी गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित योजनाआंे की बिन्दुवार जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गई है।

निगरानी, मूल्यांकन समिति गठित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जिला स्तर पर निगरानी, मूल्यांकन एवं समीक्षा के लिए कोर ग्रुप गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। जिला पंचायत सीईओ को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  कोर ग्रुप समय-समय पर बैठक आयोजित कर जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए की जाने वाली कार्यवाही को अंतिम रूप देकर बाल भिक्षावृत्ति से जिले को पूर्णरूपेण विमुक्त करेंगे। कलेक्टर द्वारा गठित कोर गु्रप में 14 सदस्य भी शामिल है। जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय, सहायक संचालक पर्यटन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्योग विभाग के प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी, आईटीआई के जिला समन्वयक व रेल्वे पुलिस के प्रभारी अधिकारी  शामिल है।

मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाई

मलेरिया नियंत्रण निरोधक गतिविधियों का क्रियान्वयन जिले में जून मासांत तक अभियान के रूप में किया जाएगा आज एक जून को विधिवत शुभांरभ कार्यक्रम जिला चिकित्सालय प्रागंण में आयोजित किया गया था।  विधायक श्री शशांक भार्गव ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर मलेरिया निरोधक माह के परिपेक्ष्य में आयोजित जानकारीयुक्त प्रदर्शनी का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर नागवंशी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्री बीएम वरूण एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।  आमजनों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियों का संदेश पहुंचे इसके लिए जून माह तक जागरूकता रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा ताकि आमजन मलेरिया किन कारणो से होता है से भलीभांति अवगत होकर उन कारणो का निदान अपने घरो में कर सकें। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और मलेरिया निरोधक के प्रदर्शित संसाधनो के संबंध में पूछताछ की गई। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए कि उपलब्ध पम्पलेट एवं साहित्य का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक किया जाए साथ ही साथ प्रचार रथ के माध्यम से रक्त पटिटका भी संग्रहित की जाए और बुखार पीड़ितों को मलेरिया से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी जाए।  मलेरिया नियंत्रण के उपायों से आमजनों को अवगत कराने के उद्वेश्य से तैयार मलेरिया रथ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि रथ जिले के सभी विकासखण्डो में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार की गतिविधियों का क्रियान्वयन करेगा। मलेरिया रथ में कर्मचारियों की तैनाती की गई है साथ ही साथ भ्रमण के दौरान संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लेबटेक्निीशियन, माईक्रोस्कोप की व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: