बेगूसराय : अभाविप ने किया नए और पुराने कार्यकर्ता समागम समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 जुलाई 2019

बेगूसराय : अभाविप ने किया नए और पुराने कार्यकर्ता समागम समारोह

abvp-begusarai-tree-plantation
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना 70वां स्थापना दिवस समारोह जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में मंगलवार को नए-पुराने  कार्यकर्ता समागम समारोह के रूप में मनाया।कार्यक्रम के शुरुआत में मंचस्थ अतिथियों में पूर्व जिला प्रमुख प्रो०उपेंद्र कुमार सिंह, प्रो०कमलेश कुमार सिंह,प्रो०जेपी शर्मा,प्रो० सीके वर्मा,शशिकांत पांडे एवं नगर मंत्री शिवम कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती जी व विवेकानंद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि से की गई।कार्यक्रम का संचालन,जिला संचालन जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने किया।इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य कमलेश कुमार ने कहा कि एबीवीपी हमेशा से छात्रहित के लिये कॉलेज परिसर में काम करती रही है।हमेशा छात्रों की आवाज बनके खड़ी रहती है।इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख प्रो०उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ज्ञान,शील,एकता के मूलमंत्र पर काम करने वाली परिषद छात्रों में चरित्र निर्माण का कार्य करती है।प्रो०शशिकांत पांडे ने कहा कि परिषद स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानने वाली है एवं उनके विचारधारा को आगे बढ़ने का काम कर रही है। प्रो० सीके वर्मा ने कहा आज परिसद का 70 साल हो गया है।ज्ञान,शील,एकता एवं अपने राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त हुआ है।इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक वशिष्ट प्रसाद सिंह ने कहा आज संगठन से निकले हुए कार्यकर्ता देश के उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री मुख्यमंत्री समेत सैकड़ो कार्यकर्ता सांसद विधायक बने हुए हैं।इस मौके पर कृष्णमोहन पप्पू एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद सिंह ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रहते हुए कॉलेज परिसर में एवं पूरे देश मेंं देश विरोधी तत्वोंं एवं टुकड़े-टुकड़े गैंग का मनसूबा कभी पूरा नहीं होगा।इस मौके पर संजय गौतम एवं मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि आज संगठन का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है,इसका मुख्य कारण है कि हमेशा देशहित एवं छात्र हित मे काम करती है इस अवसर पर नगर मंत्री शिवम कुमार एवं विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी दिवस अपना स्थापना दिवस रास्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाती है।भारत फिर से विश्वगुरु बने इस मिशन पर लगी हुई है। इस अवसर पर सभी पुराने कार्यकर्ता को पौधा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम देव एवं सोनू सरकार ने कहा कि आज पूरे भारत मे अभाविप के 60 लाख सदस्य हैं।इस कार्यक्रम में मृत्यंजय गोलू,राजदीपक गुप्ता, आयुष ईश्वर,भीम,आज़ाद कुमार,नीतीश कुमार, आदित्य शंकर,मुकुंद कुमार,सोनू कुमार,चन्दन गुप्ता,मंतोष कुमार,मुकेश कुमार,विनीत कुमार मिश्रा,बंटी कुमार,सौरभ कुमार,गुलशन कुमार सहित सैकड़ोंं आभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: