मुंबई 16 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव अपनी सुपरहिट फिल्म इश्क-विश्क के रीमेक में सारा अली खान को देखना चाहती है।वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'इश्क विश्क' में अमृता ने एक सिंपल कॉलेज गोइंग गर्ल पायल मेहरा का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट शाहिद कपूर थे। अब इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है और सबकी नजर पायल के किरदार के लिए नई ऐक्ट्रेस पर है। इन रोल के लिए खुद अमृता की पहली पसंद सारा अली खान हैं।बताया जा रहा है कि इश्क-विश्क के रीमेक में शाहिद के भाई ईशान खट्टर लीड रोल प्ले करेंगे। पायल के किरदार के लिए जब अमृता से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं आज जैसी दिखती हूं, वैसे तो मुझे ही ईशान खट्टर के ऑपोजिट कास्ट कर लेना चाहिए।'
बुधवार, 17 जुलाई 2019
इश्क-विश्क के रीमेक में सारा अली को देखना चाहती है अमृता राव
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें