अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के लिए ले जा रहे 6 नाबालिग बच्चों को शुक्रवार को बरामद कर लिया है।वहीं मानव तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी सफलता पायी है।बेगूसराय जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया रेलवे स्टेशन से कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर नाबालिग बच्चों को बख्तियारपुर ले जाया जा रहा है।इसी आधार पर बेगूसराय रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अजय कुमार सिंह,एएसआई मनोज कुमार एवं बेगूसराय बाल गृह के परिवृक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की।इस दौरान मानव तस्कर के लिए ले जा रहे 06 नाबालिग बच्चों को बरामद करने के साथ मानव तस्करी में शामिल गिरोह के एक सदस्य खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र निवासी मो०शज्जाद को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामद बच्चों में खगड़िया जिले माड़र निवासी श्रीचंद सदा के पुत्र सूरज कुमार (12वर्ष) व धीरज कुमार (वर्ष08वर्ष), भदई सदा के पुत्र कृष्णा कुमार (10वर्ष), जोगी सदा के पुत्र शिव कुमार (12वर्ष), मानो सदा के पुत्र रौशन कुमार (12वर्ष) तथा इंदल सदा के पुत्र दिलखुश कुमार (08वर्ष) शामिल हैं। बरामद सभी नाबालिग बच्चों को बाल गृह भेज दिया गया है।जबकि मानव तस्कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।जहाँ इससे पूछताछ कर आगे की कार्यवाई के लिए पुलिसप्रशासन अपने कार्य में संलग्न हो अपराधियों के तह तक जाकर सभी अपराधकर्मियों को पकड़कर कानून के हवाले करेगी।
रविवार, 7 जुलाई 2019
Home
अपराध
बिहार
बेगूसराय
बेगूसराय : मानव तस्करों का हुआ खुलासा 06 नावालिग को ले जानेवाला एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
बेगूसराय : मानव तस्करों का हुआ खुलासा 06 नावालिग को ले जानेवाला एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें