असमी साहित्यकार पुरोबी बोरमुदोई का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 जुलाई 2019

असमी साहित्यकार पुरोबी बोरमुदोई का निधन

assam-literature-purobi-bormudoi-passes-away
गुवाहाटी, 15 जुलाई, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और असमी साहित्यकार पुरोबी बोरमुदोई का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया । परिवार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । बोरमुदोई (69) के परिवार में उनके पति आनंद बोरमुदोई के अलावा एक बेटा है । पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पुरोबी को कुछ साल पहले मस्तिष्क अघात हुआ था । वह हाल ही में दोबारा बीमार पड़ गयी थी और उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली । उन्होंने बताया कि इस प्रख्यात लेखिका ने अपनी आंखें दान कर दी हैं, और अनुसंधान के लिए अपना शरीर मेडिकल कालेज को दान कर दिया है । बोरमुदोई ने अपनी साहित्यिक यात्रा कविताओं से शुरू की थी लेकिन बाद में उन्होंने लघु कथाओं एवं उपन्यासों के जरिए अपनी पहचान बना ली । दिवंगत लेखिका को उनकी पुस्तक ‘शांतानुकुलानंदन’ के लिए 2007 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया । इसके अलावा उन्हें असम वेली लिटरेरी पुरस्कार और असम साहित्य सभा बसंती बोरदोलोई पुरस्कार भी मिला है ।

कोई टिप्पणी नहीं: