गुवाहाटी, 15 जुलाई, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और असमी साहित्यकार पुरोबी बोरमुदोई का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया । परिवार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । बोरमुदोई (69) के परिवार में उनके पति आनंद बोरमुदोई के अलावा एक बेटा है । पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पुरोबी को कुछ साल पहले मस्तिष्क अघात हुआ था । वह हाल ही में दोबारा बीमार पड़ गयी थी और उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली । उन्होंने बताया कि इस प्रख्यात लेखिका ने अपनी आंखें दान कर दी हैं, और अनुसंधान के लिए अपना शरीर मेडिकल कालेज को दान कर दिया है । बोरमुदोई ने अपनी साहित्यिक यात्रा कविताओं से शुरू की थी लेकिन बाद में उन्होंने लघु कथाओं एवं उपन्यासों के जरिए अपनी पहचान बना ली । दिवंगत लेखिका को उनकी पुस्तक ‘शांतानुकुलानंदन’ के लिए 2007 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया । इसके अलावा उन्हें असम वेली लिटरेरी पुरस्कार और असम साहित्य सभा बसंती बोरदोलोई पुरस्कार भी मिला है ।
सोमवार, 15 जुलाई 2019
असमी साहित्यकार पुरोबी बोरमुदोई का निधन
Tags
# देश
# साहित्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
साहित्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें