अरुण कुमार (आर्यावर्त) एक बार फिर से मुंगेर के अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने की कोशिश की है।जेल में बंद एक अपराधी ने फोन के माध्यम से सम्पर्क बनाते हुए मार्बल कारोबारी से 05 लाख रुपये रंगदारी के रुप में जबरन मांग की है।ताज्जुब तो इस बात की है कि रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दे दी गई है।मार्बल कारोबारी ने इस बात को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है इसके साथ ही मार्बल कारोबारी ने डीआईजी मनु महाराज से भी अपनी हिफाजत की गुहार लगाई है।कोरोबारी ने डीआईजी मनु महाराज से मिलकर सारी वाकया का खुलासा कर सुना दिया है।
एक्शन में मनु महाराज
मार्बल कारोबारी की शिकायत के बाद मनु महाराज ने तुरंत एक्शन मोड में आ गए हैं।मनु महाराज ने एक टीम गठित करते हुए इस मामले की जांच कर धमकी देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने का फरमान अपने मातहतों को दिया है।
पहले भी मांगी गई है रंगदारी :-
मार्बल कारोबारी से पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी इसके साथ ही कुछ साल पहले कारोबारी के घर पर कुख्यात अपराधी सुरजा ने बमबाजी भी की थी।मनु महाराज द्वारा पहल करने पर पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी पवन मण्डल गिरोह के बब्लू को रडार पर ले लिया है।सूूत्रों के अनुुुसार पुलिस लगातार बब्लू से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें