पूर्णिया : गांधी स्मारक को गांधी सर्किट निर्माण व पर्यटन रोड मैप में जोड़ने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

पूर्णिया : गांधी स्मारक को गांधी सर्किट निर्माण व पर्यटन रोड मैप में जोड़ने की मांग

demand-for-gandhi-smarak-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : बिहार विधानसभा के चलते सत्र में सदन में सदर विधायक विजय खेमका ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से राज्य के अंदर एक जिला से दूसरे जिला में मोटिया मजदूर, मखाना फोड़ी मजदूर व ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने वाले श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उन्हें बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 में शामिल करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। सदर विधायक ने सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव में मस्जिद के सामने सफरुद्दीन टोला होते हुए करबला एवं डगरुआ सीमा को जोड़ने वाली 1.5 किमी कच्ची सड़क का निर्माण कराने का निवेदन किया। सदर विधायक ने सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत में वार्ड संख्या 11 में बडहरी टोला बन्नू के घर से भाया अनिल साह के घर पतिलवा नदी तक 1.2 किमी सड़क निर्माण की याचिका दिया। सदर विधायक ने सदन में शून्यकाल के माध्यम से 1934 में आये विनाशकारी भूकंप के बाद लोक कल्याणार्थ महात्मा गांधी के पूर्णिया आगमन का साक्षी रानीपतरा सर्वोदय आश्रम स्थित गांधी स्मारक एतिहासिक धरोहर को गांधी सर्किट का निर्माण तथा पर्यटन रोड मैप में जोड़ने की मांग सदन में रखी। सदर विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के जल संसाधन मंत्री से जल संसाधन के पूर्णिया डिवीजन में कर्मचारियों की कमी को नई नियुक्ति कर पूरा करने की मांग सदन में की। सदर विधायक ने सदन में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सरकार के पंचायती राज मंत्री से पूर्णिया सहित राज्य के सभी पंचायतों के बिजली पोल पर एलईडी लाईट लगाने की मांग सदन में रखा।

कोई टिप्पणी नहीं: