दुती ने विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण पदक जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जुलाई 2019

दुती ने विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण पदक जीता

duti-chand-won-gold-in-world-university
नपोली, 10 जुलाई, राष्ट्रीय रिकार्डधारी दुती चंद विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इन खेलों में अव्वल रहने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गई ।  तेईस बरस की दुती ने 11 . 32 सेकंड का समय निकालकर रेस जीती । चौथी लेन में दौड़ते हुए दुती आठ खिलाड़ियों में पहले नंबर पर रही । स्विटजरलैंड की डेल पोंटे (11 .33 सेकंड) दूसरे स्थान पर रही । जर्मनी की लिसा क्वायी ने कांस्य पदक जीता । ओडिशा की दुती वैश्विक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास के बाद दूसरी भारतीय एथलीट बन गई । हिमा ने पिछले साल विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर में पीला तमगा जीता था । दुती ने एशियाई खेल 2018 में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीता था । वह यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई । उनसे पहले इंदरजीत सिंह ने 2015 में पुरूषों के शाटपुट में स्वर्ण जीता था ।  हाल ही में समलैंगिंक रिश्ते में होने की बात कबूल करने वाली दुती ने जीत के बाद कहा ,‘‘ मुझे नीचे गिराने की कोशिश करो लेकिन मैं मजबूती से वापसी करूंगी ।’’  उसने कहा ,‘‘ इतने सालों की मेहनत और आपके आशीर्वाद से मैने विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता ।’’  इससे पहले उसने 11 . 41 सेकंड का समय निकालकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था । दुती को अभी सितंबर अक्तूबर में दोहा में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करना है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुती को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा ,‘‘ यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर फर्राटा जीतने पर दुती को बधाई । यह भारत का इन खेलों में पहला स्वर्ण है और हम काफी गौरवान्वित हैं । इस प्रदर्शन को ओलंपिक में बरकरार रखें ।’’  खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा ,‘‘मैं बचपन से इन खेलों में स्वर्ण का इंतजार कर रहा हूं । आखिरकार भारत को स्वर्ण पदक मिला । दुती चंद को विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण जीतने पर बधाई ।’’

कोई टिप्पणी नहीं: