बिहार : फादर देवास्या चिराइल नहीं रहे गम के समंदर में श्रद्धालु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 जुलाई 2019

बिहार : फादर देवास्या चिराइल नहीं रहे गम के समंदर में श्रद्धालु

हो जाने वाले हो सके तो लौट के आना
father-dead
आखिरकार विधि के विधान के सामने वेंटिलेटर भी परास्त हो गया.फिर अधिकारिक घोषणा फादर विकर जेनरल प्रेम को करना पड़ा. बहुत ही दुख और गहरी उदासी के बीच फादर ने कहा कि हमलोगों के बीच से वयोवृद्ध फादर Devasia Chirayil नहीं रहे.उनका निधन रूबेन हॉस्पिटल में 16 जुलाई 2019 को 11:00 बजे रात में हो गया. वे 83 वर्ष के थे. अंतिम बार O1 जुलाई को हैप्पी बर्थ डे मनाया था. फादर देवास्या चिराइल का जन्म केरल में कोट्टयम जिला में 01 जुलाई 1936 में हुआ था. उनका पुरोहिताभिषेक 02.12.1964 को हुआ था. तब से जीवनभर समाज सेवा करते रहे एक पुरोहित के रूप में. हाफ शर्ट और फुलपैंट में ही सदैव दिखे.सादगी के प्रतिमूर्ति थे. उनके निधन से पटना, बेतिया,मुजफ्फरपुर,बक्सर आदि धर्मप्रांत की पल्लियों में मातम छा गया है.उनके निज पल्ली पाटलिपुत्र और सेक्रेट हार्ट चर्च फादर विहिन हो गया है. आरआईपी लिखने व बोलने वाले लोगों का तांता लग गया है. विधायक ग्लेन जोसेफ गोलस्टेन, राजन क्लेमेंट साह, दीपक आदि ने श्रद्धा पुष्प अर्पित किए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: