पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : कोसी और सीमांचल के रेलयात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे बोर्ड ने जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) के परिचालन का विस्तार किया है। इसके तहत जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा जंक्शन के बजाए बनमनखी से किए जाने का फैसला लिया गया है। इससे पूर्व चर्चा थी कि इस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से किया जाएगा। लेकिन 09 जुलाई को जारी किए गए पत्र में इस बात का उल्लेख नहीं है और बनमनखी से ही परिचालन कराए जाने की बात सामने आई है। हालांकि अब तक ट्रेन के परिचालन की तिथि तय नहीं की गई है लेकिन पत्र के हवाले से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के प्रबंधक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि जल्द ही इस ट्रेन का परिचालन बनमनखी से शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि जनसेवा एक्सप्रेस बनमनखी शाम साढ़े छह बजे पहुंचेगी जबकि दूसरे दिन सवेरे 06:15 बजे बनमनखी से अमृतसर के लिए रवाना होगी। बनमनखी से खुलने के बाद जनसेवा एक्सप्रेस का ठहराव मुरलीगंज व मधेपुरा में ही होगा। बता दें कि इस ट्रेन के परिचालन से काफी हद तक अन्य प्रदेश को मजदूरी करने वालों को राहत मिलेगी। इलाके से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन होता है और उन्हें ट्रेन पर सवार होने के लिए या तो सहरसा या फिर कटिहार का रूख करना पड़ता है। लेकिन जनसेवा का परिचालन शुरू हो जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।
मंगलवार, 9 जुलाई 2019
पूर्णिया : ...और अब बनमनखी से अमृतसर के लिए रवाना होगी जनसेवा एक्सप्रेस
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें