झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जुलाई

आचार्य नरेन्द्र सूरीजी के 50वें एवं मुनिराज जिनेन्द्र विजयजी मसा के 34वें चातुर्मास के तहत शहर में हुआ ऐतिहासिक मंगल प्रवेष, विषाल शोभायात्रा के साथ पैलेस गार्डन पर हुआ भव्य धर्मसभा का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। 11 जुलाई, गुरूवार को वह ऐतिहासिक अवसर था, जब श्री नवल स्वर्ण जंयती चातुर्मास-2019 को लेकर परम् पूज्य आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजीम मसा ‘नवल’ एवं मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ का झाबुआ शहर में ऐतिहासिक मंगल प्रवेष हुआ। नवल एवं जलज का विषाल शोभायात्रा के साथ शहर में आगमन हुआ। जिसका सकल जैन समाज साक्षी बना और शोभायात्रा में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेकर महिलाएं जहां अपने सिर पर कलष लेकर चली तो बालक-बालिकाएं जगह-जगह नृत्य करते हुए शामिल हुए। बैंड-बाजों पर प्रस्तुत धार्मिक गीतों और ढोल-ताषों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। हाथी-घोड़े पर लाभार्थी भगवान एवं गुरूदेव के चित्रों को लेकर चले। आचार्य एवं मुनिराज के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। विभिन्न समाजजनों एवं संस्थाओं ने पलक-पावड़े बिछाकर आचार्य एवं मुनिराज का भव्य स्वागत-वंदन किया। हर धर्म-समाज, राजनैतिक पार्टियों ने भी आचार्य श्रीजी का बहुमान कर दर्षन-वंदन का लाभ प्राप्त किया। बाद पैलेस गार्डन पर हुई भव्य धर्मसभा में आचार्य श्रीजी ने चातुर्मास में समाजजनों को जप-तप एवं आराधना के साथ सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने हेतु आव्हान किया। 11 जुलाई गुरूवार को सुबह 8.30 बजे सकल श्री संघ की ओर से श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर पर नवकारसी का आयोजन रखा गया। जिसका समाजजनों ने लाभ लिया। बाद यहां श्री पाष्र्वनाथ भगवान के आचार्य एवं मुनिराज द्वारा दर्षन करने के पश्चात् विषाल शोभायात्रा आरंभ हुई। जिसमें सबसे आगे हाथी पर बैठने का लाभ मोना-टीना, क्रिष रूनवाल परिवार ने प्रापत किया। इसके पीछे दो अष्वांे (घोड़ो) पर समाज के ध्वज लेकर लवेष सिद्धार्थ वागरेचा एवं कांठी परिवार के बालक चले। झाबुआ जिले की संस्कृति के अनुरूप आदिवासी नृतक द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया। बैंड-बाजों पर प्रस्तुत धार्मिक गीतों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। विषेष बग्घी में पहली बग्घी पर श्यामबाई रूनवाल परिवार दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र को लेकर बैठा था तो दूसरी बग्गी में माणकबाई लोढ़ा परिवार त्रि-स्तुतिक परंपरा के महान संत पूज्य मुनिराज देवेन्द्र विजयजी मसा के चित्र को लेकर विराजमान हुआ। इसके पीछे ढोल-ताषों की आवाज पूरे शहर में गूंजायमान हुई।  समाज के बालक-बालिकओं ,द्वारा उत्साह के साथ जगह-जगह नृत्य किया गया। सिर पर कलष लेकर विभिन्न महिला एवं बालिका मंडलों की बालिकाएं अपने-अपने मंडल की वेषभूषा में कतारबद्ध होकर चली। नवकार ग्रुप की महिलाओं ने जगह-जगह सुंदर नृत्य एवं अपने अभिनव के माध्यम से आचार्य एवं मुनिराज के नगरागमन पर उनका भव्य स्वागत-वंदन किया। दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र के सम्मुख जगह-जगह समाजजनों ने गहूली की। इसके पीछे आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं मुनिराज जिनेन्द्र विजयजी मसा चले। सबसे अंत में समाज का पुरूष वर्ग चला। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में सकल जैन समाजजनों की सहभागिता रहीं।

इन मार्गों से निकली विषाल शोभायात्रा
यह शोभायात्रा शहर के श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर से सुबह करीब 9.15 बजे प्रारंभ हुई, जो हाईवे मार्ग से राजगढ़ नाका, डीआरपी लाईन तिराहा, नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, श्री ऋषभदेव बावन जिनालय, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा होते हुए पैलेस गार्डन पर पहुंची। यात्रा को श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर से पैलेस गार्डन पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लगा।

जगह-जगह भव्य स्वागत के साथ की गई आगवानी
नवल एवं जलज की आगवानी को लेकर शहर में जगह-जगह समाजजन एवं विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के साथ राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोग भी आतुर दिखाई दिए। शोभायात्रा के मार्गों पर सुंदर-सुंदर रांगोलियों का निर्माण, प्रवेष द्वार बनाए जाने, घरों में तारण लगाए जाने के साथ जगह-जगह होर्डिंग्स-बेनर भी लगे दिखाई दिए। वहीं आचार्य श्रीजी के दर्षन-वंदन का लाभ कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, मानसिंह मेड़ा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, देवेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री वहीं भाजपा की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, संदीप पाल, अर्जुन चैहान सहित अन्यजनों ने लिया। इसी प्रकार सकल व्यापारी संघ की ओर से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, वरिष्ठजनों में मनोज बाबेल, कपिल गादिया, युवा हार्दिक अरोरा आदि ने, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनील चैहान, वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, इंदरसेन संघवी, श्रीमती कुंता सोनी, सुषीला भट्ट, आदि ने भी आचार्य श्रीजी का कामली ओढ़ाकर बहुमान किया। बोहरा समाज की ओर से वरिष्ठ नुरूद्दीनभाई बोहरा के नेतृत्व में समाजजनों ने आचार्य श्रीजी को कामली ओढ़ाई एवं अभिनदंन किया। थांदला गेट पर बटू अग्निहोत्री, नाथुभाई मिस्त्री, मानसिंह मेड़ा आदि ने स्वागत किया।

चातुर्मास कार्यालय का किया शुभारंभ
शोभायात्रा के श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंचने पर आचार्य श्रीजी द्वारा सर्वप्रथम चातुर्मास कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। बाद अंदर प्रवेष कर वाक्षेप पूजन की गई। तत्पष्चात् बावन जिनालय में प्रवेष कर भगवान आदिनाथजी एवं दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्षन किए। पूरे शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रषासन, यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की ओर से विषेष व्यवस्था रहीं।

संगीतमय आर्केस्ट्रा के साथ विभिन्न बोलियां लगाई गई
पैलेस गार्डन पर भव्य धर्मसभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सामूहिक गुरूवंदन श्री संघ के पूर्व व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता ने करवाया। मंगलारण आचार्य नरेन्द्र सूरीजी ने किया। आचार्य श्रीजी की प्रथम गहूली संतोषकुमार, सुनिता, मोना, टीना, क्रिष रूनवाल परिवार द्वारा की गई। बाद भगवान पाष्र्वनाथजी, दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं देवेन्द्र विजयजी मसा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं वाक्षेप पूजन की बोलियां लगाई गई। इस बीच संगीतमय आर्केस्ट्रा के साथ मेरा एक साथी है ... वह गुरूवर है ..., गुरूवर हमको दीजिए जन्म-जन्म का साथ  .... की प्रस्तुति संचालनकर्ता हितेष जगावत, मुंबई द्वारा दी गई।

नवकार ग्रुप की महिलाओं ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी बीजी मेहता, भोपाल उपस्थित थे। वहीं अन्य अतिथियों में बाहर से आए हुक्मीचंद आहोर, रमेष जोगापुरा मौजूद रहे। प्रथम बोली राहुलकुमार अमृतलाल संघवी राहुल इंवेट एवं जय कम्प्यूटर ने ली। दीप एवं धूप प्रज्जवलन की बोली चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कमलेष, सुजानमल कोठारी परिवार ने ली। वाक्षेप पूजन की बोली संतोषकुमार रूनवाल परिवार ने लेकर लाभ प्राप्त किया। इस दौरान सुंदर गीत नवकार ग्रुप की महिलाओं ने प्रस्तुत किया। गुरू वंदन गीत की प्रस्तुित बहू मंडल की महिलाओं ने दी। रूनवाल परिवार की श्राविकाओं ने मंगल गीत गाया। चातुर्मास समिति अध्यक्ष कमलेष कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर चांदी के पट्ट एवं शांति कलष सूरी मंत्र जाप की बोलियां भी बोली गई, जो निलेषकुमार बाबुलाल लोढ़ा परिवार ने ली। गुरूदेवजी को कामली ओढ़ाने का लाभ हिम्मतलाल परमार एवं चातुर्मास हेतु सहयोग राषि देने की घोषणा दलीचंद भीकमचंद संघवी परिवार ने की।

गुरूदेवजी का बहुमान किया गया
बाद आचार्य नरेन्न्द्र सूरीजी का बहुमान का लाभ राहुल अमृतलाल संघवी परिवार निवासी बड़ौदा द्वारा लेते हुए गुरूदेव का बहुमान किया गया। इसके साथ ही श्वेतांबर श्री संघ झाबुआ की ओर से संजय मेहता, सुभाष कोठारी, रिंकू रूनवाल आदि ने भी आचार्य श्रीजी एवं मुनिराज का कामली ओ़ढ़ाकर बहुमान किया। सकल जैन समाज की ओर से भी आचार्य श्रीजी को कामली ओढ़ाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीजी मेहता का मंच पर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर चातुर्मास समिति की ओर से वरिष्ठ यषवंत भंडारी, निलेष लोढ़ा, कमलेष कोठारी, संतोष रूनवाल, जितेन्द्र जैन, अषोक रूनवाल, अक्षय लोढ़ा, मधुकर शाह आदि ने किया। वर्षीतप की तपस्वी मोना रूनवाल का भी चातुर्मास समिति एवं श्वेतांबर श्री जैन संघ की ओर से भावभरा बहुमान किया गया।

चातुर्मास में जप-तप एवं आराधना में लीना होना है
अंत में संक्षिप्त में मंगल प्रवचन देते हुए आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी एवं जिनेन्द्र विजयजी मसा ने समाजजनांे से कहा कि आपको चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन प्रवचनों का श्रवण कर धर्म लाभ लेने के साथ इन दिनों मंे जप-तप एवं आराधना में पूर्णत लीन होकर धर्म और आस्था के प्रति अपनी समर्पण भावना को प्रस्तुत करना है। मनुष्य को मोक्ष मार्ग पर प्रषस्त होने के लिए नियमित धर्म क्रियाआं में लीन रहना जरूरी है। धर्मसभा का संचालन चातुर्मास समिति के कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने किया एवं अंत में आभार चार्तुमास समिति के अषोक रूनवाल ने माना।। तत्पष्चात् बावन जिनालय स्थित धर्मषाला में सभी के साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ।

गुरू पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष में संस्कार भारती आजाद इकाई झाबआ ने दो गुरूजनों का किया भव्य अभिनंदन, वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन, नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा

jhabua news
झाबुआ। संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव शहर के समीपस्थ ग्राम धरमपुरी स्थित षिवगंगा आश्रम पर मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था की वार्षिक बैठक के बाद दो गुरूजनों का विषेष अभिनंदन के अतिरिक्त संस्था की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह आयोजन 10 जुलाई, बुधवार को दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र में दोपहर 2 से 3 बजे तक संस्कार भारती की वार्षिक बैठक हुई। जिसमें सामूहिक ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि संस्कार भारती की प्रांत उपाध्यक्ष अंजलि चैहान का स्वागत दुपट्टा पहनाकर एवं श्रीुल भेंटकर कर किया गया। स्वागत गीत स्मृति भट्ट ने प्रस्तुत किया। बाद स्वागत भाषण दिया गया। इकाई के वार्षिक प्रतिवदेन में आय-व्यय एवं वर्षभर की गई गतिविधियों की जानकारी संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती शारदा कुमावत ने दी।

अध्यक्ष पुनः भारती सोनी को बनाया गया
नवीन कार्यकािरणी की घोषणा के क्रम में अध्यक्ष की घोषणा प्रांत उपाध्यक्ष अंजलि चैहान ने की। अध्यक्ष पुनः श्रीमती भारती सोनी को बनाया गया। बाद श्रीमती सोनी ने पदाधिकारी एवं संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अंजलि चैहान ने बताया कि संस्कार भारती का उद्देष्य बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कलाओं को प्रोत्साहन देना है। नवीन कार्यकारिणी भी इसी क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ एक बार फिर कार्य करेगी, यह मेरी आषा है।

नाट्य मंचन किया गया
दूसरे सत्र में गुरूजनों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। गुरूवंदन से समारोह की शुरूआत हुइ्र्र। दीप प्रज्जवलन अतिथि पद्मश्री से सम्मानित षिवगंगा के प्रमुख महेष शर्मा एवं जिले की योग गुरू सुश्री रूक्मणी वर्मा ने किया। राग दरबारी की प्रस्तुति निहाली चैहान ने दी। श्रीमती अन्नू भाबोर एवं उनके सहयोगियों ने लोक भीली भाषा में नाट्य मंचन किया।

इनका हुआ सम्मान
संस्कार भारती आजाद की ओर से दो गुरूजनों के सम्मान में पद्म श्री महेश शर्मा एवं योग गुरू सुश्री रूक्मणी वर्मा का सम्मान शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर एवं अभिनंदन-पत्र देकर किया गया। सम्मान-पत्र का वाचन प्रदीप अरोरा पीकू ने किया। समारोह का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार संस्था के संरक्षक उमंग सक्सेना ने माना।

राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ समापन
इस अवसर पर संस्था के अन्य संरक्षक में नीरजसिंह राठौर, राजेष मेहता, श्रीमती मधु व्यास, ज्योति रांका, सुनिता बाबेल, कल्पना सकलेचा, ललित शाह, महावीर मौन्नत, एमएल फुलपगारे, ज्योति त्रिवेदी, मंजु मिस्त्री, श्रद्धा जैन, रेणु कछावा के साथ करीब 70 सदस्यों की उपस्थिति रही। समापन पर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गान किया गया।

सांई मंदिर से प्रचार रथ को केषरिया झंडी दिखाकर किया गया रवाना, त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव 14 जुलाई से होगा आरंभ

jhabua news
झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित श्री सांई मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 14 जुलाई से किया जाएगा। आयोजक युवा सांई सेवा समिति द्वारा पूर्व तैयारियों के क्रम में ही 11 जुलाई, गुरूवार को सांई मंदिर परिसर से एक प्रचार-रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर सहित आसपास के अंचलों में तीन दिवसीय आयोजन का प्रचार-प्रसार करेगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान सांई मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। मुख्य आयोजन 15 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर होना है। उक्त संपूर्ण आयोजनों की जानकारी देने हेतु 11 जुलाई, गुरूवार दोपहर करीब 3 बजे मंदिर परिसर से प्रचार-रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना रोटरी क्लब ‘मेन’ के डिस्ट्रीक्ट पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल द्वारा केषरिया झंडी लहराकर किया गया। इस अवसर पर युवा सांई सेवा समिति से जुड़े दिलीप कुषवाह, बिटटू सिंगार, किषोर परमार, चिंटू सिंगार, आदित्य वाजपेयी, आयुष चैहान, अंकित तोमर एवं मंदिर के पूजारी दिनेष गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

13 जुलाई को झाबुआ के पैलेस गार्डन पर होगा ‘झाबुआ टेलंेंट हंट’ का भव्य आयोजन, विजेताओं को प्रदान की जाने वाली ट्राफियों का हुआ अनवारण, जजेस और होस्ट होंगे देष के बड़े शहरों के कलाकार

jhabua news
झाबुआ। 13 जुलाई को झाबुआ के पैलेस गार्डन पर ‘झाबुआ टेलेंट हंट’ का भव्य आयोजन सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां व्यापारी संघ द्वार जोर-षोर से की जा रहीं है। इस अनूठे एवं अद्भुत आयोजन के जजेस और होस्ट जहां देष के प्रसिद्ध विभिन्न विद्याओं के प्रषिक्षक कलाकार होंगे वहीं इस आोजन में 39 से अधिक प्रतिभागी डांस, सिगिंग, वादन एवं मोनो एक्टींग (मीमिक्री) में अपना भाग्य आजमाएंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रदान की जाने वाली ट्राफियों का अनावरण एवं आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन कार्यक्रम 10 जुलाई, बुधवार रात आयोजन स्थल पैलेस गार्डन पर ही किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ प्रवीण रूनवाल, प्रेमप्रकाष कोठारी, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह उपस्थित थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रवीण रूनवाल ने कहा कि सकल व्यापारी संघ का यह कार्यक्रम वाकई में अनूठा और काफी अद्भुत हैै, जिसमें प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्षन करे, उन्हें मेरी अग्रिम शुभकामनाएं है। वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने कहा कि इस ‘झाबुआ टेलेंट हंट’ में जो प्रतिभागी सिलेक्टेड हुए है और जीतते है, वह बधाई के पात्र होंगे, लेकिन जो असफल होंगे, वह भी निराष ना हो, यह आपको बढ़ने के लिए एक सीढ़ी है, हारने के बाद भी आगे आपको अपनी परफामेंस जारी रखना है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि झाबुआ में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं, बच्चों और बड़ों हर  किसी में छुपी हुई प्रतिभा खुलकर सामने आ सके और वह अपना यहां परफारमेंस कर उन्हें झाबुआ से आगे बढ़ने को भी मौका मिले, यहीं हमारा उद्देष्य है। 39 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा इस अवसर पर झाबुआ टेलेंट हंट के कार्यक्रम संयोजक जय भंडारी, दर्षन शुक्ला एवं नितेष कोठारी ने बताया कि हमारे द्वारा 3 से 7 जुलाई तक इस प्रतियोगिता के लिए आॅडिषन रखे गए थे। जिसमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागियों से व्हाट्स-एप पर 3 मिनिट की किसी भी विद्या डांस, सिंगिंग, वादन एवं मोनो एक्टिंग (मिमीक्री) की परफारमेंस मंगवाई गई थी। जिसके आधार पर उनका सिलेक्षन किया गया। कुल 54 प्रतिभागियों ने अपनी वीडियो क्लिीपिंग भेजी। जिननका कार्यक्रम संयोजकों द्वारा एनालिसिस कर उसमें से 39 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें डांस के 17, सिंगिंग के 13, वादन के 6 एवं मोना एक्टींग (मिमीक्री) के 2 प्रतिभागी शामिल है, जो  आगामी 13 जुलाई को झाबुआ टेलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी परफारमेंस देंगे।

एंकर और जजेस रहेंगे बाहर के
सकल व्यापारी संघ सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि आयोजन के जजेस एवं होस्ट भी बाहर से रहेंगे। जिसमें गगन दलवी रतलाम सिंगिग विद्या से जज, राजेष बैरागी रतलाम इंस्टूमेंटल जज, विजय अरिहार उज्जैन एंकर और मिनोएक्टिंग (मिमीक्री) जज, टेलीविजन पर आने वाले शो डांस-इंडिया-डांस में प्रस्तुति देने वाले एवं इंडिया फेमस टेरंस लेविस अकेडमी में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकेे अभिमन्यूसिंह (लाॅॅफटी) इंदौर (डांसर और जज) विषेष रूप से षिरकत करेंगे।

ट्राफियों का अनावरण एवं आमंत्रण पत्रों का हुआ विमोचन
इस अवसर पर आयोजक सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ झाबुआ टेलेंट हंट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी और उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। अंत में सभी द्वारा मिलकर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदान की जाने वाली ट्राफियों का अनावरण किया गया। साथ ही इस दौरान आयोजन के आमंत्रण-पत्रिकाओं का भी विमोचन हुआ। सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयकारे लगाए। संचालन करते हुए सकल व्यापारी संघ सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि यह ट्राफी 4 विद्याओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को प्रदान करने के साथ ही प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के मनोज सोनी, हनीफ लोधी, मनोज कटकानी, हार्दिक अरोरा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि भी उपस्थित थे। आभार सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी ने माना।

हज यात्रा पर जा रहे झाबुआ सदर अब्दुल गफूर सा. का सकल व्यापारी संघ एवं जिला टेंट-लाईट एसोसिएषन ने किया भावभरा इस्तकबाल

jhabua news
झाबुआ। 11 जुलाई को हज यात्रा पर मक्का-मदीना हेतु रवाना हुए मुस्लिम पंचायत झाबुआ के सदर अब्दुल गफूर सा. का एक दिन पूर्व 10 जुलाई, बुधवार रात उनके हुड़ा क्षेत्र स्थित निवास पर जाकर भावभरा इस्तकबाल एवं विदाई सकल व्यापारी संघ एवं जिला टेंट-लाईट एसोसिएषन द्वारा दी गई। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के साथ टेंट-लाईट एसोसिएषन से योगेष सोनी, अंकित रूनवाल, अब्दुल रहीम ‘अब्बू दादा’, देवेन्द्र पूरी गोस्वामी सहित अन्य लोगों ने सर्वप्रथम झाबुआ सदर अब्दुल गफूर सा. का मिठाइ्र्र खिलाकर मुंह मीठा करवाया। बाद उनका पुष्पामालाओं से भावभरा स्वागत (इस्तकबाल) करते हुए उन्हें सकुषल यात्रा कर लौटने हेतु अग्रिम बधाई दी।

देष में अमन-चैन एवं झाबुआ की खुषहाली के लिए करेंगे कामना
इस्तकबाल से अभिभूत सदर अब्दुल गफूर सा. ने कहा कि वे मक्का-मदीना जाकर वहंा अल्लाह से देष में अमन-चेन की दुआएं मांगने के साथ झाबुआ की खुषहाली के लिए भी दुआएं मांगेंगे। सभी तरक्की के रास्ते पर चलते रहे, नेक बने, ऐसी प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने भी सभी हज यात्रियों के यात्रा कर उनके मंगलमय यात्रा कर लौटने की कामना की।

आज मेघनगर क्षेत्र के ऋण संबंधी प्रकरणो पर विचार करने के लिए बैकर्स समिति की बैठक मेघनगर में आयोजित की गई

झाबुआ । आज 11 जुलाई गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय, मेघनगर मे विकास खण्ड स्तरीय बैकर्स समति की बैठक आयोजित की गई बैठक में वार्षिक साख योजना 2019-20 में प्रगति, षासकीय योजनाओ बैंक ऋण की वसूली, फसल बीमा खरीफ 2018-19 बीमित किसानो की संख्या/बीमित राषि, प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीसी की नियुक्ति, आधार सीडिग अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। आर सेटी द्वारा पे्रषित ऋण आवेदन पत्र तथा प्रषिक्षण हेतु भेजे गए आवेदको की प्रगति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्टेड अप इण्डिया की समीक्षा भी की गई एवं आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक में एलडीएम श्री नरेन्द्र गोठवाल, महाप्रबंध उद्योग श्री विरेन्द्र इष्किया सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।  वित्तीय वर्ष 2019-20 की विकास खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति की तिमाही बैठक विकास खण्डवार 17 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। एलडीएम श्री नरेन्द्र गोठवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसारं 12 जुलाई षुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय, रामा में, 16 जुलाई मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय, रानापुर में, 17 जुलाई को जनपद पंचायत कार्यालय, झाबुआ,षिक्षा विभाग कार्यालय के पास समिति की बैठक सायं 4ः30 बजे से आयोजित की जाएगी।

जिला चिकित्सालय में आज परिवार मेंले का आयोजन किया गया
        
jhabua news
झाबुआ । विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय झाबुआ मे परिवार मेले का आयोजन किया गया।परिवार मेले में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षान्ति डामोर, उपाअध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती रोषनी डोडीयार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, डीएचओ डाॅ. पठान सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। परिवार मेले में अतिथियो ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देष एव प्रदेष के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है। टीकाकरण अधिकारी राहुल गणावा ने बताया कि पूरे माह मनाये जाने वाले जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्यों को लेकर सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर परिवार विकास मेले लगाये जायेंगे। इन मेलों में स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों, समाज सेवियों, की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जायेगी। जनसंख्या माह में 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या के नियंत्रण करने उपायों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये सभी परिवार नियोजन के साधनों की पूर्ण उपलब्धता रहेगी एवं परिवार नियोजन के लिए लक्षित दम्पतियो को समझाईस दी जाएगी। 

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
         
jhabua news
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज 11 जुलाई को कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के सभागृह मे संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2018-19 रबी मौसम में केन्द्र द्वारा किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की गई एवं आगामी वर्ष 2019-20 खरीफ मौसम मे केन्द्र द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। बैठक में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यायल इन्दौर एवं संयुक्त संचालक विस्तार राविसिंकृविवि, ग्वालियर श्री भदौरिया, आॅचलिक समन्वयक, जिला समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ श्री आईएस तोमर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, सहित संबंधित विभागो के अधिकारी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जोन-9, जबलपुर के प्रतिनिधि सहित जिले के प्रगतिषील किसान कृषि से संबंधित स्वय सेवी संस्थाओ के नामित व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में समिति के सदस्यो द्वारा किसानो की खेतो को उन्नत बनाने के लिए चर्चा की गई एवं आवष्यक निर्णय लिए गए।

जनसंख्या माह 11 जुलाई से मनाया जायेगा रैली का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक

jhabua news
झाबुआ । जनसंख्या को नियंत्रण करने के मकसद से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर आज झाबुआ षहर में एवं अन्य ब्लाक मुख्यालयो पर जन जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया गया। झाबुआ षहर में राजवाडा चैक से जिला चिकित्सालय तक रैली का आयोजन किया गया।जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बारिया, सिविल सर्जन डाॅ. प्रभाकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसंख्या माह पूरे एक माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक जनसंख्या स्थिरता माह के रूप में मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बारिया ने बताया कि पूरे माह मनाये जाने वाले जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्यों को लेकर सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर परिवार विकास मेले लगाये जायेंगे। इन मेलों में स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों, समाज सेवियों, की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जायेगी। जनसंख्या माह में 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या के नियंत्रण करने उपायों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये सभी परिवार नियोजन के साधनों की पूर्ण उपलब्धता रहेगी।

बी.एड. विज्ञान हेतु 17 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
           
झाबुआ । राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।

15 जुलाई तक पंजीकृत श्रमिकों का होगा सत्यापन अपात्र व्यक्तियों के हटेंगे नाम

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार म.प्र. भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना के तहत एक अभियान चलाया जाकर अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं, ताकि वास्तविक पात्र व्यक्ति ही योजना से लाभांवित हो सकें। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। म.प्र. भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पंचायतवार, वार्डवार पंजीकृत हितग्राहियों की सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन कराया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी, सत्यापन कार्य करेंगे, वे संबंधित पंचायत वार्ड के नोडल अधिकारी होंगे। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। प्रत्येक दिवस किये गये सत्यापन के उपरांत अपात्र पाये गये व्यक्तियों के नाम हटाने की कार्यवाही अगले दिवस को नियमानुसार प्राधिकृत अधिकारी द्वारा की जायेगी एवं पोर्टल पर भी उद्यतन करना होगी। इस हेतु संबंधित निकाय के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा योजना की पात्रता-अपात्रता के मापदण्डों, शर्तों, अर्हताओं इत्यादि के प्रपत्र तैयार कर सचिव वार्ड प्रभारियों को दिये जायें, ताकि अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की प्रक्रिया तत्काल की जा सके। अभियान में सत्यापन के दौरान सूची में ऐसे पात्र हितग्राही, जिनके आधार नम्बर उपलब्ध नहीं हैं, उनके आधार नम्बर भी प्राप्त किये जाकर पोर्टल पर अद्यतन किये जायेंगे। इस अभियान में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत भी अपात्र पंजीकृत व्यक्तियों के नाम हटाने की कार्यवाही इसी अवधि में की जायगीे। विभागीय श्रम निरीक्षक एवं श्रम पदाधिकारी एवं सहायक श्रम आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य की दैनिक निगरानी भी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि विभाग के श्रमसेवा पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टियाँ हैं।

उर्वरक, बीज एवं औषधि के सुचारू संचालन के लिए श्री चैबे अधिकृत
              
झाबुआ ।  खरीफ मौसम 2019 अन्तर्गत गुण नियंत्रण कार्य उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि प्रदाय व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा कृषको को गुणवत्तायुक्त एवं उचित मुल्य पर उपलब्ध कराने के लिए श्री एलएल चौबे निरीक्षक (उर्वरक/बीज/कीटनाषक) कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड रामा जिला झाबुआ एवं पेटलावद का दायित्व सौपा गया है। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री त्रिवेदी ने बताया कि उक्त निरीक्षक (उर्वरक/बीज/कीटनाषक) उर्वरक नियंत्रण आदेष 1985,बीज (नियंत्रण) आदेष 1983 एवं कीटनाषी अधिनियम 1968 एवं नियम 1977 के प्रदत्त निहित प्रावधानो के तहत विकासखण्ड रामा एवं पेटलावद में उर्वरक,बीज एवं पौध संरक्षण औषधि प्रदाय व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिये निरंन्तर गुण नियंत्रण सघन अभियान के तौर पर समुचित कार्यवाही करेगे।

जलाशयों में हो अनुबंधित झींगा-पालकों के हितों का संरक्षण
        
झाबुआ ।  पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने में मत्स्य महासंघ की कामकाज समिति की बैठक में कहा कि जलाशयों में अनुबंधित झींगा-पालकों के हितों का संरक्षण करें। बंद ऋतु में शासन के समक्ष नदीय नियम के अंतर्गत झींगा पकडने की अनुमति के संबंध में शासन के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जलाशयों में क्रियाशील मछुआरों को वर्ष में दो बार जाल देने का निर्णय लिया गया। मंत्री श्री यादव ने मत्स्य महासंघ परिसर में मत्स्य प्रजनन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव और महाप्रबंधक मत्स्य महासंघ श्री एम.एस. धाकड भी उपस्थित थे।

भूमिबंधक प्रकरणों का निराकरण लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से होगा
निराकरण करने के लिए तहसीलदार पदाभिहित अधिकारी एवं एसडीएम अपीली अधिकारी होगे
झाबुआ । भूमिबंधक दर्ज करने एवं विमुक्त करने के संबंध में आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त द्वारा कृषि भूमि पर बंधक दर्ज किए जाने हेतु भू-अभिलेख पोर्टल पर भूमि बंधक मोडयूल उपलब्ध कराया गया है। इस मोडयूल से बैंक शाखाओं को कृषि भूमि के बंधक दर्ज करने हेतु आवेदन राजस्व न्यायालयों में भेजने की सुविधा ऑन लाइन उपलब्ध कराई गई है। बैक शाखा द्वारा बंधक दर्ज किए जाने हेतु आवेदन किए जाने पर यह आवेदन संबंधित पटवारी हल्का यूजर के पास पहुंचेगा। पटवारी द्वारा अग्रेषित किए जाने पर आवेदन संबंधित तहसीलदार यूजर के पास पहुंचेगा। मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की धारा-3 के तहत राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवा पदाभिहीत अधिकारी का पदनाम सेवा प्रदान करने के लिए निश्चित की गई है। भूमिबंधक दर्ज करना तथा भूमि बंधक विमुक्त दर्ज करना दोनों सेवाओं के लिए पदाभिहित अधिकारी तहसीलदार होंगे। दोनों सेवा प्रदाय करने की समय सीमा तीन दिवस है। प्रथम अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी होंगे। प्रथम अपीलीय अधिकारी के निराकरण की समय सीमा 15 दिवस है। द्वितीय अपीलीय अधिकारी संभागीय आयुक्त होंगे।

शहर¨ं में घर-घर लगेंगे नल कनेक्शन-मंत्री श्री जयवदर््धन सिंह शहरी विकास के लिए इस वर्ष 28 प्रतिशत अधिक राशि

झाबुआ । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवदर््धन सिंह ने कहा है कि जल का अधिकार अधिनियम में प्रदेश के सभी 378 नगरीय निकाय के अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन दिया जाकर प्रतिदिन जल प्रदाय किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा है कि इस वर्ष के बजट में शहर¨ं में विकास के लिए विभाग क¨ 15 हजार 666 कर¨ड़ का प्रावधान किया गया है। यह गत वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। उन्ह¨ंने कहा है कि बजट में सभी क्षेत्र¨ं में विकास का ध्यान रखा गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 तक भ¨पाल अ©र इंद©र में मेट्र¨ ट्रेन सेवा शुरू ह¨ जायेगी। उन्ह¨ंने कहा है कि प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त अन्य 9 शहर¨ं क¨ माडल सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि बजट में किये गये प्रावधान अनुसार बड़े शहर¨ं में संचालित डीजल बस¨ं के स्थान पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायेंगी। इससे शहर में प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्ह¨ंने कहा कि शहर में महिलाअ¨ं क¨ ट्रेनिंग देकर ई-रिक्शा दिलवाये जायेंगे। श्री सिंह ने कहा है कि भ¨पाल अ©र इंद©र क¨ मेट्र¨प¨लिटन एरिया के रूप में विकसित किया जायेगा। शहर¨ं के आवासहीन¨ं अ©र झुग्गी वासिय¨ं क¨ आवासीय भूमि के पट्टे दिये जायेंगे।

वेतन निर्धारण के संबंध में विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
    
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के लिए वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 द्वारा वेतन निर्धारण संबंधी जारी निर्देशों में विकल्प प्रस्तुत करने की समय.सीमा 31 जुलाई 2019 निर्धारित की गई है। संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री योगेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में विकल्प प्रस्तुत न करने अथवा दिए गए विकल्प के अनुसार आईएफएनआईएस मॉड्यूल में प्रविष्टि में त्रुटि होने के फलस्वरूप शासकीय सेवकों को वेतन में निंरतर एवं दीर्घकालीन हानि की स्थिति को देखते हुए शासकीय सेवकों को विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 निर्धारित की गई है। सभी शासकीय सेवक निर्धारित तिथि तक विकल्प प्रस्तुत करें।

किसान सम्मान निधि योजना के दस्तावेज पूर्ति कराएं खातेदार
          
झाबुआ । किसान सम्मान निधि के लिये आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ती राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है। किसान संबंधित पटवारियों से सम्पर्क कर दस्तावेजों की पूर्ती करा दे। उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई को डाटा एंट्री के लिये अंतिम तिथि घोषित है। ग्राम के हल्का  पटवारियों के द्वारा ग्रामों के भूमिस्वामियों के निम्न दस्तावेज चाहे जा रहे है अधार कार्ड की प्रति, समग्र आईडी एवं बैंक पास बुक की प्रति। ग्रामों के भूमिस्वामी सभी आवश्यक दस्तावेज सम्बंधित हल्का पटवारी को उपलब्ध करवाये, जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके।

ट्राइबल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई
        
झाबुआ । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं में प्रतिनियुक्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई, 2019 तक बढा दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा आदिम-जाति कल्याण विभाग के पोर्टल ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध कराई गई है। आवेदक डच्ज्।।ै पर ट्रांसफर मॉड्यूल में शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति के विकल्प पर क्लिक करेगा। आवेदक द्वारा यूनिक आई.डी., मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल दर्ज करने पर आवेदक के मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल पर ओटीपी प्राप्त होगा। आवेदक द्वारा ओटीपी दर्ज करने पर अगली स्क्रीन पर आवेदक की सामान्य जानकारी जैसे नाम, पदनाम, विषय, वर्तमान पद-स्थापना एवं जिला आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। तत्पश्चात् आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं की जिलेवार जानकारी प्रदर्शित होगी।

खाली खजाने के बीच मध्यप्रदेश की खुशहाली का बजट रू मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
      
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने बजट-2019-20 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह खाली खजाने के बीच मध्यप्रदेश की खुशहाली का बजट है। किसान, युवा, गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और मध्यम वर्ग के हित में बजट में जो चिंता की गई है, उससे अगले 5 साल में प्रदेश के वास्तविक विकास का नक्शा बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट नए मध्यप्रदेश के निर्माण का  ऐसा आईना है, जिसमें समृद्ध प्रदेश की तस्वीर साफ दिखलाई देती है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि पिछले 6 माह में खाली खजाने के बावजूद प्रदेश के विकास की दिशा में सुविचारित कदम उठाये गए हैं। जनता से किए गए वचनों को पूरा करने की इच्छाशक्ति इस बजट से स्पष्ट होती है। ग्रामीण विकास के साथ शहरी क्षेत्रों के लिये पर्याप्त प्रावधान किया गया है। औद्योगीकरण के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये भी योजनाओं का प्रावधान किया गया हैं। पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरी करने की व्यवस्था की गई है।

मत्स्याखेट 15 अगस्त तक प्रतिबंधित
       
झाबुआ । जिले में 15 अगस्त 2019 तक मत्स्याखेट प्रतिबंधित रहेगा। संचालक मत्स्य¨द्य¨ग द्वारा मत्स्य प्रजनन काल क¨ देखते हुए नदीय मत्स्य¨द्य¨ग नियम के तहत यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छ¨टे तालाब अथवा अन्य स्त्र¨त जिनका क¨ई संबंध किसी नदी से नहीं है अ©र जिन्हें निर्दिष्ट जल की परिभाषा में नहीं लिया गया है उन पर मत्स्याखेट निषेध का यह प्रतिबंध लागू नहीं ह¨गा।

पीएचई विभाग क¨ मिलेगी 46 प्रतिशत अधिक राशि रू मंत्री श्री पांसे
       
झाबुआ । ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि इस वर्ष प्रदेश के बजट प्रस्ताव में पेयजल प्रबंधन के लिए एक हजार कर¨ड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में ग्रामीण पेयजल व्यवस्था के लिए 4 हजार 366 कर¨ड़ का प्रावधान किया गया है, ज¨ गत वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। श्री पांसे ने बताया कि राज्य सरकार ने जल के सम्यक उपय¨ग, जल स्त्र¨त¨ं के संरक्षण अ©र पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल का अधिकार अधिनियम बनाने की कार्यवाही की है। इससे आने वाली पीढ़िय¨ं का भविष्य भी सुरक्षित ह¨गा।

बजट में 2137 मेगावाॅट विद्युत क्षमता वृद्धि की य¨जना- ऊर्जा मंत्री श्री सिंह
   
झाबुआ । ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि प्रदेश के बजट वर्ष 2019-20 में विद्युत क्षमता में 2137 मेगावाॅट वृद्धि की य¨जना क¨ शामिल किया गया है। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 3779 सर्किट किल¨मीटर ट्रांसमिशन लाइन¨ं अ©र 6308 एमव्हीए कुल क्षमता के अति उच्च दाब उप केन्द्र के कार्य पूरे किये जाने का भी प्रावधान किया गया है।ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि पिछले 6 माह में सर्वाधिक 14 हजार मेगावाॅट विद्युत आपूर्ति की गयी। इस अवधि में विगत वर्ष की तुलना में लगभग 465 कर¨ड़ यूनिट अर्थात 13.9 प्रतिशत अधिक बिजली प्रदाय किया गया। बजट में इंदिरा गृह ज्य¨ति य¨जना के लिये 2116 कर¨ड़ का प्रावधान है। इंदिरा किसान ज्य¨ति य¨जना के लिये भी पर्याप्त  प्रावधान किया गया है।  श्री सिंह ने बताया कि विगत पाँच वर्ष में विद्युत क्षेत्र में ए.टी. एण्ड सी. हानि लगभग 22 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत तक पहुँच गयी है। उन्ह¨ंने कहा कि देश में मध्यप्रदेश ही एक मात्र प्रदेश ह¨गा, जहाँ सुधार की जगह हानियाँ बढ़ी हैं। श्री सिंह ने कहा कि 15वें वित्त आय¨ग द्वारा भी इस स्थिति क¨ असंवहनीय (अनसस्टेनेबल) बताया गया है।

उच्च शिक्षा को अधिक लाभप्रद और रोजगारोन्मुखी बनाया जायेगा
         
झाबुआ । उच्च शिक्षा, खेल और युवक कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं के लिये उच्च शिक्षा के आयामों में सुधार करते हुए इसे और अधिक लाभप्रद और रोजगारोन्मुखी बनाया जायेगा। इस वर्ष बजट में उच्च शिक्षा के लिये 2342 करोड का प्रावधान किया गया है। खेल मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश के खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचनाएँ एवं प्रशिक्षण की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। छिन्दवाडा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल तथा इंदौर में स्वीमिंग अकादमी शुरू की जायेगी।

पंचायत परिसीमन के दावे आपति अब 16 अगस्त तक दे सकेगे, दावे आपतियो का निराकरण 20 अगस्त तक होगा

झाबुआ । निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर होने वाली परिसीमन प्रक्रिया कार्यक्रम में संषोधन किया है। इसमे दावे- आपति लेने की तारीख 8 जुलाई से बढाकार 16 अगस्त कर दी गई है। इसी क्रम में अन्य प्रक्रियाओ को भी आगे बढाया है। परिसीमन के निए दावे- आपति के लिए कम समय होने के कारण कई क्षेत्रो से ग्रामीणो की षिकायते थी। जिले में 86 नई पंचायतो के गठन के लिए परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है। ग्राम मुख्यालय का बदला जाना या पंचायत का गठन, विस्थापन या पुनर्गठन संबंधी प्रारंभिक प्रकाषन 1 जुलाई को हो चुका है। इन पर दावे-आपति सहित अन्य प्रक्रिया 16 अगस्त तक होगी। दावे-आपति व सुझाव के निराकरण के बाद पंचायत के वार्ड क्षेत्र तथा अजा, अजजा अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए आरक्षित वार्डो की संख्या का अंतिम प्रकाषन होगा। नया संषोधन कार्यक्रम: 16 अगस्त तक दावे-आपति पंेष करें। 20 अगस्त तक इनका निराकरण होगा एवं ग्राम पंचायत के गठन का अंतिम प्रकाषन 22 अगस्त को किया जाएगा। 27 अगस्त वार्ड का निर्धारण तथा उनका प्रारंभिक प्रकाषन। प्रकाषन के बाद इन पर 3 सितंबर तक दावे आपति व सुझाव लिए जाएगे। 5 सितंबर तक इनका निराकरण होगा। इसके बाद 6 सितंबर को पंचायत के वार्ड क्षेत्र तथा अजा, अजजा अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला वर्ग लिए आरक्षित वार्डो की संख्या के विवरण की अधिसूचना का अंतिम प्रकाषन होगा।

कोषालय के विभिन्न माॅडूयल का प्रषिक्षण आयोजित
     
jhabua news
झाबुआ  । स्ंाचालनालय, कोष एवं लेखा मध्यप्रदेष भोपाल के निर्देषानुसार आईएफएमआईएस परियोजनान्तर्गत विभिन्न माॅडयूल का प्रषिक्षण आज 11 जुलाई 2019 को ई-दक्ष ट्रेनिंग सेन्टर झाबुआ मे आयोजित किया गया। उक्त प्रषिक्षण मे मास्टर ट्रेनर्स सहायक कोषालय अधिकारी श्री दिनेष पारगी एवं श्री एमडी चैहान द्वारा माॅडयूल के समस्त गतिविधियो के संबंध में विस्तृत प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं षासकीय विभागो के संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रषिक्षण आगामी दिनो में 12 जुलाई 2019 एवं 15 जुलाई से 16 जुलाई तक ई-दक्ष ट्रेनिंग सेन्टर झाबुआ मे आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: