बिहार में चयनित 8064 कब्रिस्तानों में 75 प्रतिशत (6048 )कब्रिस्तानों की घेराबंदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

बिहार में चयनित 8064 कब्रिस्तानों में 75 प्रतिशत (6048 )कब्रिस्तानों की घेराबंदी

  • मुस्लिम व क्रिश्चियन कब्रिस्तानों की कानून व नियम को लागू करवाने की जिम्मेवारी जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को
  • बांकीपुर पल्ली के सब्जीबाग स्थित कब्रिस्तान पर दबंगों की तीखी नजर जमीन हथियाने पर
  • मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत छूटे  कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाने का अघिकार विधायक और विधान पार्षद को 
kabristan-wall-bihar-nitish
पटना,08 जुलाई। बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के 7वें दिन आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी मामले पर जवाब देते हुए कहा कि हमने अभी हाल ही में सर्वेक्षण किया है तथा इसके लिए निर्देश दिया है कि यथाशीघ्र बाकी कब्रिस्तानों की भी घेराबंदी करा दें।  उन्होंने कहा कि गृह विभाग के द्वारा सर्वेक्षण किया गया था। उन्हीं 8064 सर्वेक्षित कब्रिस्तानों में से प्राथमिकता डीएम और एसपी निर्धारित करते है, लेकिन जो मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत माननीय विधायक, विधान पार्षद को ये अधिकृत किया गया है कि अगर वे चाहे तो उसके अंतर्गत उसकी घेराबंदी करा सकते है, लेकिन उस कब्रिस्तान का उस 8064 की सूची में शामिल होना जरूरी है। इसमें 75 प्रतिशत कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो गयी है।  बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा था कि प्रदेश के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी होगी। विधायक अपने निजी फंड से भी कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का निर्माण कर सकेंगे। लेकिन, पहले प्राथमिकता सूची में शामिल कब्रिस्तानों की घेराबंदी होगी।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान सभा में कहा कि घेराबंदी से छूटे 25 प्रतिशत (2016)को शीघ्र करा लिया जाएगा। पटना सिटी पल्ली में कब्रिस्तान की स्थिति खराब है और बांकीपुर पल्ली के सब्जीबाग स्थित कब्रिस्तान पर दबंगों की तीखी नजर जमीन हथियाने पर है , इनसे मुक्त करवाने का आग्रह  जिलाधिकारी कुमार रवि से किया गया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने कहा है कि ईसाई बहुल्य दीघा में शव को दफनाने लायक जगह नहीं है। कुर्जी कब्रिस्तान में तिल भर भी जगह नहीं है कि ईसाई मृतक को दफना सके. इससे निपटने के लिए एक ही जगह और एक कब्र में अलग अलग समय में दफनाया जाता है। राजन के अनुसार एक ही कब्र को कई बार इस्तेमाल किया जाता है। एक कब्र में पांच-छह बार लोगों को दफनाया गया है और दफनाया जाता है। यह ईसाई समुदाय की मजबूरी है।  इसके आलोक में सब्जीबाग वाले कब्रिस्तान को दबंगों के चंगुल से मुक्त करवाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार को, अल्पसंख्यक मंत्री आदि को पत्र प्रेषित किया गया है। शायद लेटर वेंटिलेटर पर है और अंतिम सांस ले रहा है।  रोमन कैथोलिक के स्थानीय धर्मगुरू विलियम डिसूजा को चाभी सौंप दें।

कोई टिप्पणी नहीं: