शीला दीक्षित का निधन दिल्ली के लिए भारी क्षति : केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 जुलाई 2019

शीला दीक्षित का निधन दिल्ली के लिए भारी क्षति : केजरीवाल

kejriwal-condolance-to-shila-dikshit
नयी दिल्ली, 20 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया और कहा कि भले ही वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी थीं और अनेक मुद्दों पर उनकी राय भिन्न थीं पर गर्मजोशी से भरी और स्नेहपूर्ण इंसान थीं।  तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं दीक्षित का शनिवार दोपहर निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थी। उन्होंने अपराह्न करीब तीन बजकर 55 मिनट पर अंतिम सांस ली। केजरीवाल ने दीक्षित के साथ हुई अंतिम बैठक का स्मरण करते कहा कि उनके निधन की खबर सुन कर वह ‘‘स्तब्ध’’ हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले माह ही उनसे मेरी करीब एक घंटे की मुलाकात हुई थी। वह अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ अनेक मुद्दों पर ज्ञापन सौंपने आईं थीं। बैठक के बाद मैंने उनकी अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं दी थीं । मैं नहीं जानता था कि यह मेरी उनसे आखिरी मुलाकात है।’’  मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता उनके योगदान को हमेशा याद रखेगी और उनके निधन से जो शून्य पैदा हुआ है उसे कभी भरा नहीं जा सकता।  केजरीवाल ने कहा, ‘‘हालांकि हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी थे और अनेक मुद्दों पर हमारी राय भिन्न थी, लेकिन जब भी मैं उनसे मिला, उन्हें गर्मजोशी से भरा और स्नेहपूर्ण व्यक्ति पाया। ’’  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अभी-अभी श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की अत्यंत दुखद खबर पता चली। यह दिल्ली के लिए भारी क्षति है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’ दीक्षित के निधन के बाद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर की अपनी यात्रा रद्द कर दी। सिसोदिया ने ट्वीट किया,‘‘पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन की खबर बेहद दुखद है। भगवान उनकी अत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।’’ आप नेता कुमार विश्वास ने उन्हें याद करते हुए दिल्ली-लखनऊ उड़ान में राजनीति का ‘‘स्वर्णिम पाठ’’ पढ़ाने के लिए दीक्षित का आभार व्यक्त किया। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दीक्षित के मित्रों और परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।  मालीवाल ने ट्वीट किया,‘‘दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन की खबर अभी सुनी। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: