पूर्णिया समेत सीमांचल के विभिन्न मांगों को सदर विधायक ने सदन में रखा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जुलाई 2019

पूर्णिया समेत सीमांचल के विभिन्न मांगों को सदर विधायक ने सदन में रखा

purnia-issue-raise-in-assembly
पूर्णिया  (आर्यावर्त संवाददाता) : बिहार विधानसभा के चलते सत्र में सदन में सदर विधायक विजय खेमका ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से बिहार में अन्य राज्य की अपेक्षा सबसे तीव्र गति से हो रही जनसंख्या वृद्धि, पूर्णिया सहित सीमांचल में अंतराष्ट्रीय सीमा घुसपैठ के द्वारा भी जनसंख्या वृद्धि एवं घुसपैठ पर ठोस नीति बनाने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। सदर विधायक ने सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के जनता चौक से सुखनगर कोरठबाड़ी गफुर कॉलोनी होते हुए केहाट थाना एनएच 107 तक सड़क एवं नाला निर्माण का निवेदन दिया। सदर विधायक ने सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के नाका चौक पूर्णिया सिटी से सिमलबाड़ी चौक एनएच 57 फोर लेन वाया मुंशीबाड़ी हांसदा तक पक्की सड़क निर्माण कराने का याचिका दिया। सदर विधायक ने सदन में शून्यकाल के माध्यम से सदन में राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा में चयनित 128 में से 19 छात्रों को रिवाइज रिजल्ट घोषित कर असफल किए गए छात्रों की पढ़ाई पूरी कराने तथा दोषी अधिकारी पर कारवाई करने की मांग को सदन में रखा। सदर विधायक ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के गृहमंत्री से पूर्णिया जिले के सभी थानों में छोटी अग्निशमन गाड़ी रखने तथा गाड़ी के चालक एवं सिपाही की नियुक्ति करने की मांग की। सदर विधायक ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के वित्त मंत्री से बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य के सभी बैंकों को मुद्रा लोन उपलब्ध कराने में ज्यादा सक्रिय करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं: