साहित्य अकादमी ने मैथिली में युवा पुरस्कार, बाल साहित्य पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

साहित्य अकादमी ने मैथिली में युवा पुरस्कार, बाल साहित्य पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की

sahitya-academy-announce-maithili-award
नयी दिल्ली, 13 जुलाई , युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा के एक महीने बाद साहित्य अकादमी ने शुक्रवार को मैथिली भाषा के लेखकों के लिए पुरस्कार की घोषणा की। अमित पाठक को उनकी कविता ‘‘राग- उपराग’’ के लिए युवा पुरस्कार मिला, ऋषि वशिष्ठ को उनकी कहानी की किताब ‘‘एक फूलक गुलदस्ता’’ के लिए बाल साहित्य पुरस्कार हासिल हुआ। साहित्य अकादमी ने घोषणा की थी, ‘‘बाल साहित्य पुरस्कार के विजेताओं को बाल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा, लेकिन युवा पुरस्कार के लिए तिथि अब तक जारी नहीं की गई है।’’  इससे पहले संगठन ने मैथिली को छोड़कर 23 भारतीय भाषाओं में युवा पुरस्कार और 22 भाषाओं में बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की थी। दोनों पुरस्कारों के विजेताओं को ताम्रपत्र और 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: