लंदन, 11 जुलाई, विश्व कप अभियान की सेमीफाइनल में निराशाजनक इतिश्री के बाद भारतीय क्रिकेटर यहां से अलग अलग जगहों पर रवाना होंगे चूंकि अब उन्हें अगली श्रृंखला दो सप्ताह बाद खेलनी है । न्यूजीलैंड से 18 रन से मिली हार के बाद भारत का तीसरा खिताब जीतने का सपना टूट गया ।अब उसे तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है । बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ यहां से लाजिस्टिक मैनेजर का काम है । खिलाड़ी टिकटों की उपलब्धता के आधार पर टुकड़ों में रवाना होंगे ।’’ कुछ खिलाड़ी भारत लौटेंगे तो कुछ दो सप्ताह के ब्रेक के कारण कहीं और जायेंगे । महेंद्र सिंह धोनी कुछ दिन बाद रांची लौटेंगे । उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है और कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था । कप्तान विराट कोहली ने कल कहा कि धोनी ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया है । समझा जाता है कि धोनी स्वदेश लौटकर ऐलान कर सकते हैं । भारतीय टीम20 मई से साथ है । अब तीन से आठ अगस्त तक अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी । इसके बाद आठ से 14 अगस्त तक वनडे श्रृंखला और 22 अगस्त से तीन सितंबर तक दो टेस्ट खेलेगी । यह क्रिस गेल की आखिरी श्रृंखला होगी ।
गुरुवार, 11 जुलाई 2019
विश्व कप अभियान खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी होंगे रवाना
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें