इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट क्लब के नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से की, इनर वहील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते हुए कई जगहों पर पेड़ लगाए । कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय, साकची में कई तरह के औषधीय वृक्ष लगाने के साथ ही ग्रीन पैच का निर्माण शुरू कर के की गई । जिसकी देखरेख की ज़िम्मेदारी स्कूल के छात्रों और प्रिन्सिपल मंजू सिंह ने ली। इस आयोजन को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर से ३० कि.मी. दूर शालबनी गांव में स्थित महामिलन बाल आश्रम में आम, लीची,अमरूद और केला के ४० पेड़ लगाए गए ।इस आश्रम की कमाई का मुख्य स्रोत खेती हीं है। इन कार्यक्रमो में क्लब की IPP अमिता सिन्हा,प्रेसीडेंट मौशमी रॉय ,वाइस प्रेसीडेंट निभा मिश्रा, उर्वशी वर्मा,निकुंज फ्रांसिस,नूतन वर्मा,कमला,पूरबी घोष तथा क्लब की कई अन्य सदस्य उपस्थित थीं।
सोमवार, 1 जुलाई 2019
इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट के नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से
Tags
# जमशेदपुर
Share This
About Kusum Thakur
जमशेदपुर
Labels:
जमशेदपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें