दरभंगा : के एस कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

दरभंगा : के एस कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम


tree-planting-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 21 जुलाई 2019 को बिहार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित वानिकी करण"/ वृक्षारोपण कार्यक्रम कुंवर सिंह  महाविद्यालय परिसर दिन के 11:30 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. रहमतुल्ला और कार्यक्रम के संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी,, डॉ अशोक कुमार सिंह महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण कर्मचारी गण और राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों ,छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा ने कहा अब तो प्रकृति और पर्यावरण पर्यायवाची हो गया है। डार्विन के सिद्धांत के अनुसार पता चला मनुष्य का पूर्वज पेड़ ही है। पेड़ के बाद ही हम लोग हैं। जिस रोज धरती पर पेड़ नहीं रहेगा  मनुष्य भी धरती पर नहीं रहेगा। प्रकृति भी नहीं रहेगी सांसे बंद जो जीवन मंत्र का मतलब ऑक्सीजन होता है उन्होंने कहा बिहार में एक गांव धराराह है उस गांव में बेटी के जन्म लेने के बाद पेड़ लगाया जाता है 2006 में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार पहली बार धराराह गांव गए थे यूनेस्कोमें इसकी चर्चा हुई इस गांव के इस कदम पर एक फिल्म बना जो बेटी के नाम समर्पित किया गया उन्होंने कहा झारखंड अलग होने के बाद बिहार की हरियाली 6.2 प्रतिशत रह गया धरारा गांव के प्रेरणा से बिहार सरकार 2015 तक 15% तक ले गया बिहार के मुख्यमंत्री मान्य नीतीश कुमार यूनिस्को के सहयोग से 2022 तक एक करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया और वृक्षारोपण 17% तक पहुंचाया जाएगा आज का कार्यक्रम उसी  कड़ी का एक परिणाम  है *प्रधानाचार्य डॉक्टर रहमतुल्लाह *ने कहा आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन, तापमान में वृद्धि, वर्षा की अनियमितता, जल संकट, एवं पर्यावरण संतुलन हेतु वानिकी कारण के लिए बिहार सरकार और जिला प्रशासन को इस अभियान के लिए धन्यवाद दिया और कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर में एक सौ से ज्यादा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा लगवा कर अभियान की शुरुआत की गई ।इस वर्ष 500 से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया  । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा" वृक्ष है तो जहान" है । बिहार सरकार और जिला प्रशासन के वृक्षारोपण अभियान को महाविद्यालय परिसर और शहर के मुख्य सड़क पर चलाया जाएगा दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में नाका 6 से कर पुलिस चौक और मेडिकल केंपस और रामगंज चौक सेअलल पट्टी चौक के बीच लगवाया जाएगा। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं, एनजीओ और शहर के समाजसेवी को का सहयोग से 500 से ज्यादा पेड़ लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुंवर सिंह कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह डॉ प्रकाश चंद्र शाह डॉक्टर सुनील कुमार ठाकुर डॉक्टर सुनील कुमार डॉक्टर गुंजन कुमारी डॉक्टर सुदी लाल यादव राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रमुख शुभम कुमार झा के नेतृत्व में सिलाना हसन केशव कुमार ईश्वर गौतम कुमार झा अमित कुमार झा विकास कुमार पंडित पुरुषोत्तम फहीम अहमद खान दीपक कुमार साह संजीव कुमार साह संजीव कुमार अंकित कुमार बद्री कुमार यादव राहुल कुमार शिवम कुमार राष्ट्रीय  स्वयंसेवक छात्रा प्रमुख पारुल प्रिया अंजली कुमारी निधि कुमारी खुशी राधिका भारती कुमारी नेहा कुमारी निभा राय रानी कुमारी अंकिता कुमारी खुशी कुमारी मुस्कान कुमारी आदि स्वयं सेवकों ने एक सौ से ज्यादा पेड़ लगाया इस कार्यक्रम में बीगो हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के निदेशक शाहिद अतहर ने वृक्षारोपण में सहयोग करने की अपील की और एक सौ से ज्यादा वृक्ष गैवियनन के साथ देने की घोषणा की ।छात्र नेता शंकर सिंह छात्रों के द्वारा इस अभियान को चलाएंगे धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुनील कुमार ने किया

कोई टिप्पणी नहीं: