ज़ाकिर हुसैन, सोनल मानसिंह समेत चार हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 जुलाई 2019

ज़ाकिर हुसैन, सोनल मानसिंह समेत चार हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप

zakir-hussain-sonal-man-singh-awarded
नयी दिल्ली, 16 जुलाई, तबला वादक ज़ाकिर हुसैन, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, नर्तक जतिन गोस्वामी और वैज्ञानिक के कल्याणसुंदरम पिल्लई को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है। अकादमी की फैलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है, जो‍ किसी भी समय 40 सदस्‍यों तक सीमि‍त रहती है। उपरोक्‍त चार हस्तियों के चयन से वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के फैलो की संख्‍या 40 हो गई है। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद ने 26 जून को असम के गुवाहाटी में हुई बैठक में यह चयन किया था। आम परिषद ने 2018 के लिए संगीत, नृत्‍य, थियेटर, परम्‍परागत,लोक, जनजातीय संगीत, नृत्‍य, थियेटर, कठपुतली कला और अदाकारी के क्षेत्र में योगदान के लिए 44 कलाकारों का संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कारों के लिए चयन किया है। इन 44 कलाकारों में तीन को संयुक्‍त पुरस्‍कार दिया जाना शामिल हैं। संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा एक कार्यक्रम में दिए जाएंगे। अकादमी पुरस्‍कार 1952 से दिया जा रहा है। अकादमी फैलो को तीन लाख रुपये और अकादमी पुरस्‍कार के रूप में ताम्रपत्र और अंगवस्‍त्रम के अलावा एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: