एक डांस कम्पीटिशन में धासू प्रदर्शन कर अमन राज स्कूल के चहेते बन बैठे
खगौल। राजधानी पटना में है खगौल। यहां के प्रसिद्ध प्रेसिंडेंशिएल ग्लोबल स्कूल के नौवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं अमन राज। इनका पिताजी का नाम है अजय मांझी। एक डांस कम्पीटिशन में धासू प्रदर्शन कर अमन राज स्कूल के चहेते बन बैठे। सगुना मोड़ के करीब है संत कैरेंस हाई स्कूल। इसी स्कूल में था डांस कम्पीटिशन। इसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिए। करीब 150 बच्चों में अमन राज भी प्रतिभागी था। चेन्नई में कार्यशील अमन राज के पिता अजय मांझी को भी भरोसा नहीं था कि वह शानदार प्रदर्शन कर सकेगा। वह किसी 'गुरू'के पास जाकर नृत्य करने का गुर सीखा नहीं। वह खुद से टी.वी.प्रतियोगिता व यू ट्यूब के सहारे ही नृत्य करने का क,ख,ग...सीखा। अमन राज के पिता अजय मांझी ने कहा कि पहली बार अमन ने 'शांति' से प्रतियोगिता में भाग लिया। पहली बार ही धमाकेदार प्रदर्शन करके पहली बार पुरस्कार जीतकर 'अजय' बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें