पूर्णिया : फाइबर टू होम सेवा : मल्टी सर्विस ऑपरेटर बन बढ़ा सकते हैं आमद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 अगस्त 2019

पूर्णिया : फाइबर टू होम सेवा : मल्टी सर्विस ऑपरेटर बन बढ़ा सकते हैं आमद

- बीएसएनएल ने आमलोगों को इस योजना का हिस्सा बनाने की घोषणा की- ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन को दिया जा रहा है बढ़ावा, रेवेन्यू शेयर की प्रक्रिया भी होगी पेपरलेस, मिलेगा लाभ
fiber-to-home-bsnl
कुमार गौरव । पूर्णिया : तकनीकी रूप से दक्ष लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के फाइबर टू होम सेवा से अपनी आमद बढ़ा सकते हैं। बता दें कि फिलहाल सूबे में करीब 50 मल्टी सर्विस ऑपरेटर, टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर व आईटी क्षेत्र के दक्ष लोग इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। जिसे बढ़ाने के मकसद से कटिहार एसएसए अंतर्गत कटिहार, पूर्णिया, अररिया व फारबिसगंज में भी कवायद तेज कर दी गई है। आरएस वर्मा, जीएमटीडी, कटिहार एसएसए ने बताया कि इस सेवा में उपभोक्ता के घर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल के द्वारा 100 एमबीपीएस तक की तीव्र गति से ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जा रहा है। वैसे तो बीएसएनएल फाइबर टू होम सेवा के प्लान (500 रूपए) मासिक से शुरू होते हैं लेकिन बीएसएनएल के 777 में 50 एमबीपीएस की गति से प्रतिमाह 500 जीबी डाऊनलोड और उसके आगे 2 एमबीपीएस पर असीमित डाटा डाऊनलोड करने की सुविधा दी जा रही है। यही नहीं किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल व एसटीडी कॉल भी पूरे माह फ्री है। प्लान 1277 में 100 एमबीपीएस डाऊनलोड की गति पर प्रतिमाह 750 जीबी डाटा डाऊनलोड और उसके आगे 2 एमबीपीएस पर असीमित डाटा डाऊनलोड की सुविधा दी जा रही है। इस प्रकार की उच्च गति पर उपभोक्ता इंटरनेट पर अपने सारे काम मिनटों में निपटा सकते हैं और इंटरनेट टीवी, ऑनलाइन एजुकेशन का भी फायदा उठाया जा सकता है। 

...एग्रीमेंट के बाद ही बन सकते हैं बीएसएनएल के पार्टनर : 
बीएसएनएल अपने फाइबर टू होम सेवा को घर घर तक पहुंचाने के लिए मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी क्षेत्र के जानकार लोगों से एग्रीमेंट कर रहा है। जिसमें कोई जमा राशि नहीं ली जा रही है। इच्छुक लोग बीएसएनएल के दूरसंचार जिला प्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर अासान तरीके से एग्रीमेंट कर सकते हैं। एग्रीमेंट के बाद मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी पार्टनर बेहतर रेवेन्यू वाले इलाके, हाऊसिंग सोसाइटी, अपार्टमेंट में फाइबर टू होम उपकरण लगाकर कनेक्शन चालू करेंगे। साथ ही उन्हें रखरखाव का भी जिम्मा दिया जाएगा। इसके लिए बीएसएनएल अपने मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी पार्टनर को हर माह अपने रेवेन्यू का आकर्षक शेयर भी देगा। रेवेन्यू शेयर की प्रक्रिया भी पेपरलेस बनाई गई है ताकि राशि मिलने में कोई विलंब न हो। 

...50 पार्टनर संचालित कर रहे 1600 कनेक्शन : 
सूबे में पिछले दो माह में बीएसएनएल से करीब 50 मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी पार्टनर जुड़े हैं और लगभग 1600 फाइबर टू होम सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमी युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है। जिसमें हमारे पार्टनर इस सेवा से अपनी आमद एक से दो लाख प्रतिमाह बढ़ा सकते हैं।  : आरएस वर्मा, जीएमटीडी, कटिहार एसएसए (बीएसएनएल)।

कोई टिप्पणी नहीं: