झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

आतंकियों की तलाश पिटोल से सटी गुजरात और मध्यप्रदेश राज्य सीमा सील बुलेट प्रूफ जाकेट सहित बड़ी संख्या में ससस्त्र बल तैनात

jhabua news
झाबुआ । गुजरात डीजीपि के आदेश पर गुजरात और मंध्यप्रदेश की पिटोल बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार अफगानिस्तान के कुनर प्रान्त के अफगानी दहशतगर्दो के भारत मे घुसने की खबर है । जिसके चलते गुजरात पुलिस  द्वारा हर आने जाने वाले वाहन की शघन चेकिंग की जा रही है । गुजराती समाचार में प्रकाशित खबर के अनुसार आतंकियों ने सीमा से की घुसपैठ हाल ही में कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच कई आतंकी संगठनों के सक्रिय होने की भी जानकारी मिली है। ऐसे में गुजरात पुलिस तथा सभी एसओजी को एटीएस ने एक फैक्स भेजकर एक अफगानी आतंकी के सीमा से घुसपैठकरने की जानकारी दी गई है। साथ ही उसका स्केच भी भेजा गया है। यह भी जानकारी मिली है कि अगस्त 2019 की शुरुआत में ही अफगानपासपोर्ट से चारशख्स भारत में घुस आए हैं। जो इस ताक में हैं कि जहां भी भीड जमा हो, वहां बम आदि रखकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाए।

मिला पाकिस्तानी पहचान पत्र
अफगानिस्तान के कुनर प्रांत का पासपोर्ट रखने वाला यह शख्स आतंकवादी ग्रुप का सरगना है। यह आतंकी ग्रुप को मार्गदर्शन देता है।इसका पाकिस्तान पहचान पत्र भी शामिल किया गया है। इस संबंध में पुलिस एवं नागरिकों से कहा गया है कि उस तस्वीर से मिलता-जुलता कोई भी शख्स दिखाई दे, उसके बारे में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए। देर शाम को झाबुआ पुलिस अधिक्षक ने इस संबध मे सुरक्षा के मद्दे नजर सीमा पर चैकसी बतरतने को लेकर अर्लट जारी किया व सघन चेकिंग अभीयान चलाया व हर आनेजाने वाले पर सख्त नजर रखी जा रही हे।

भाजपा के युवा सम्मेलन में युवाओं की सकारात्मक भूमिका को लेकर हुई चर्चा
सांसद गुमानसिंह डामोर ने युवाओं की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण सदस्यता अभियान एवं विस उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा
jhabua news
झाबुआ । रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय पेलेस गार्डन में 356 बुथो के युवाओं का एक वृहद सम्मेलन सदस्यता अभियान एवं आगामी विधानसभा उप चुनाव को लेकर सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रदेशस्तर से नियुक्त सदस्यता अभियान के प्रभारी दिलीप चाणोदिया विशेष अतिथि के रूप  में उपस्थित थे ।  सांसद गुमानसिंह डामोर ने युवा तरूणाई को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का ऐसा देश है जहां युवा शक्ति की बाहुल्यता है। देश के समग्र विकास के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका को नकारा नही जासकता है। केन्द्र सरकार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समग्र विकास के साथ ही युवाओं की उर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के लिये कई योजनायें क्रियान्वित करके देश को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहे है । प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व के पांच वर्षो में देश के विकास के साथ ही विश्व स्तर पर भारत का जो नाम रोशन किया एवं दूसरे कार्यकाल में देश के जन जन के लिये जो कदम उठाये है, उससे भारत की धाक विश्व में बढती जारही है । सभी राष्ट्र भारत की नीतियों एवं कुटनीति का समर्थन करते जारहे है । पाकिस्तान जैने आंतकवादी देश को जो सबक सिखाया गया है उसकी विश्वस्तर पर प्रसंशा हो रही है । श्री डामोर ने युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा के सदस्यता लेने वालों में सर्वाधिक स्रंख्या युवाओं की है और आज हर युवा भाजपा के प्रति आकर्षित होकर उसके हर कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में अपनी सहभागिता कर रहा है । इसलिये  अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा की सदस्यता प्राप्त करके देश के विकास एवं जन जन के कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिये । उन्होने  युवाओ को विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या के निवारण के लिये वे हमेशा साथ है । उन्होने कहा कि गा्रमीण अंचलों में व्याप्त समस्याओं एवं परेशानियों के बारे में उन्हे बताये वे निश्चित रूप  से उनका निदान कराने में अपनी भूमिका निभाऐगें । सडक की समस्या हो, बिजली की समस्या हो, पानी की समस्या हो उन्हे तत्काल ही निराकृत करवाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह  करेगें । श्री डामोर ने सभी 356 युवाओं से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा के उपचुनाव में बुथ को कैसे मजबुत किया जावे तथा बुथ स्तर पर किस प्रकार से  उनकी भूमिका रहेगी, के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया तथा उन्हे भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। गा्रम पंचायतों के सरपंचों से भी उन्होने आग्रह किया कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जो गा्रमीण विकास की दिशा में सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की भावना से काम करती है । श्री डामोर ने उपस्थित युवाओं से चर्चा करके उनकी शंकाओं का भी समाधान किया । इस  अवसर पर दिलीप पटौदिया ने भी भाजपा के सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा का सदस्य बन कर पार्टी को मजबुत बनाने का काम जन सेवा का काम होता है। उन्होने युवाओं से भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह करते हुए आगामी विधानसभा उपचुनाव मेंैै पूरी उर्जा के साथ पार्टी की मजबुती के लिये कार्य करने का अनुरोध किया । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी युवा तरूणाई को संबोधित करते हुए कहा कि युवा समाज ,प्रदेश एवं देश की रिढ होती है और उसे अपनी सकारात्मक भूमिका देश के सर्वागिंण विकास के लिये निभाना चाहिये । उन्होने भाजपा के सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक युवाओं को सदस्य बनने के लिये प्रेरित करने का आव्हान किया । प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक चले युवा सम्मेलन में सदस्यता अभियान के प्रभारी ओपी राय, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगोंड, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, मनोज अरोडा, अंकुर पाठक, जुवानसिंह गुण्डिया, नरेन्द्र राठौरिया, उमंग जेन, आदि ने युवाओं का नामांकन करके उन्हे सक्रिय सदस्य बनाया । इस युवा सम्मेलन में गा्रमीण युवा मजेसिंह मकोडिया ने युवाओं की टीम के साथ भाजपा के युवा वुहद बैठक में सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया । युवाओं में जोश खरोश इतना अधिक दिखाई कि युवाओं ने कांग्रेस को हर बुथ से उखाड फैंकने का संकल्प भी लिया । युवाओं की इस वृहद बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर ने समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा सभी के निराकरण करने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया तथा अन्त में आभार कल्याणसिंह डामोर ने माना ।

बाॅडी बिल्डर का हुआ सम्मान ’’

jhabua news
झाबुआ । जय बजरंग व्यायामशाला (जिम) झाबुआ के उत्कृष्ट खिलाड़ी श्री गुलाबसिंग द्वारा विशाखापटनम में आयोजित नेशनल ट्रायबल फेडरेशन कप (बाॅडी बिल्डिंग) में गोल्ड मैडल लेने पर 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेंल की गरिमामय उपस्थिति में उत्कृष्ट खिलाडी के रूप  में सम्मानित किया जाकर प्रशस्ति पत्र दिया गया  । जय बजरंग व्यायामशाला (जिम) झाबुआ के श्री गुलााबसिंग बाॅडी बिल्डिंग के साथ वेट लिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग के भी अच्छे खिलाड़ी है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी के सानिध्य मे इन्होने खेल की शुरूआत जय बजरंग व्यायाम शाला से की । श्री वाजपेयी के कठोर अनुशासन एवं प्रशिक्षण के चलते जिले से आयरन गेम्स में विभिन्न खिलाड़ी तैयार हो रहे है जो जिले का गौरव बढ़ा रहे है, 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री गुलाबसिंह का सम्मान होने पर जय बजरंग व्यायामषाला झाबुआ के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, नीरजजी राठौर, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, एवं सामान्य फिटनेस आदि हेतु निःशुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने जिले की पेटलावद तहसील के झकनावदा स्थित शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय का 19 अगस्त, सोमवार दोपहर निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने इस दौरान स्कूली छात्रों से गिनती, पहाड़ा, देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का नाम, राजधानियों के बारे में पूछा, सभी का विद्यार्थिों ने सहीं उत्तर दिया। स्कूल में चल रही नई संगीत क्लासेस, खेलकूद आदि की भी जानकारी प्राप्त की। सरकारी स्कूल में प्राइवेट जैसी सुविधाओं को देख कर कलेक्टर एवं एसपी ने स्कूल प्रधानाध्यापक हेमेंद्र जोशी की प्रशंसा की एवं कहा कि आपको देख कर अन्य स्कूलों को भी सीख लेना चाहिए। प्रत्येक शासकीय स्कूल यदि इस प्रकार बन जाएं, तो प्राइवेट स्कूल की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। इस अवसर पर पेटलावद एसडीम एमएल मालवीय, तहसीलदार केशव एवं पटवारी मलजी डामर भी उपस्थित थे।

साज रंग झाबुआ द्वारा ओपन देषभक्ति गीत प्रतियोगिता 25 अगस्त को पैलेस गार्डन पर

झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ओपन देषभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। यह प्रतियोगिता चार वर्गों एकल गायन एवं एकल नृत्य और समूह गायन तथा समूह नृत्य में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शहर का कोई भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकता हे। उक्त आयोजन को लेकर साज रंग संस्था की बैठक 18 अगस्त, रविवार शाम 7 बज से स्थानीय थांदला गेट स्थित संस्था के कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें उक्त आयोेजन का प्रभारी सर्व सम्मति से आलोक रावत को बनाया गया। साथ ही मीििडया प्रभारी की जिम्मेदारी मयंक शर्मा को सौंपी गई। बैठक  करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर साज रंग संस्था के धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर, कमलेष पटेल, दर्षन शुक्ला, पियूष पटेल, युवा कलाकार मुकेष बुंदेला, विनय तिवारी, यग्नेष मालवीय आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रवेष निःषुल्क रखा गया है। पंजीयन एवं जानकारी हेतु संस्था के दर्षन शुक्ला मोबाईल नंबर 81099-21172, मुकेष बुंदेला 62602-29971, आलोक रावत मोबाईल नंबर 98935-28012 एवं मयंक शर्मा मोबाईल नंबर 94074-22210 पर संपर्क कर सकते है।

शब्द सागर से भवसागर में उतरने के लिए भक्तामर स्त्रोत प्रभावषाली है -ः आचार्य देवेष नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा
राग से नहीं अनुराग से भगवत भजन गाना चाहिए -ः आचार्य नरेन्द्र सूरीजी
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित पोषध शाला भवन में 18 अगस्त, रविवार को सुबह धर्मसभा को संबोधित करते हुए अष्ट प्रभावक आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने कहा कि धर्म में तीव्र गति लाने के लिए दोष दृष्टि छोड़कर गुण दृष्टि अपनाना चाहिए, क्योकि आगम में शत क्रिया एवं दुष्क्रीया बतलाई गई है। आचार्य भगवंत ने रविवार को भक्तामर स्त्रोत की सातवी गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान के गुण गाने से और भगवान का गाना गाने से प्रषस्त राग पैदा होता है। आचार्य श्रीजी ने आगे समाजजनों से कहा कि सूस्वर नामकर्म का उदय है। नाम कर्म के 103 भेद है। शब्द सागर से भवसागर में उतरने के लिए यह स्त्रोत प्रभावषाली है। राग से नहीं अनुराग से भगवत भजन गाना चाहिए। जिज्ञासा ज्ञान बढ़ाती है एवं लालसा अज्ञानता लाती है। राग से गाने पर जगत प्रभावित होता है एवं अनुराग से गाने पर जगतपति प्रभावित होते है। निष्कलंक चित्त के लिए भजन करना चाहिए।

बुद्धि की शुद्धि के लिए परमात्मा का गुणगान जरूरी है
नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने आगे कहा कि तन की शुद्धि के लिए स्नान जरूरी है, मन की शुद्धि के लिए ध्यान जरूरी है एवं धन की शुद्धि के लिए दान जरूरी है और बुद्धि की शुद्धि के लिए परमात्मा का गुणगान जरूरी है। स्वयं को जाने वह ज्ञानी और जो संसार को जाने वह पंडित कहलाता है। स्वार्थ पूर्ति संसार में होती है, परमार्थ स्तुति परमात्मा की होती है। लोभी को धन में मन लगता है और अभिमानी को प्रसंषा कम लगती है।

भोले व्यक्ति भगवान को होते है प्रिय
आचार्य श्रीजी ने आगे कहा कि स्व में बसना और दूसरो से दूर रहना बस इतना ही जीवन में काफी है। भव-भव को पार को दूर करने के लिए परमात्मा संस्थापन नितांत आवष्यक है। प्रकृति को आमंत्रण नहीं देना पड़ता है, वह स्वयं ही अपने अनुसार रंग बदलती है। आचार्य ने कहा कि -आप ठरी अवर ने ठार यह है जिन आगम का सार’। नरेन्द्र सूरीजी ने कहा कि बुद्धि में भेद नहीं, मन में खेद नहीं और चरित्र में छेद नहीं होना चाहिए, क्योकि भोले मनुष्य भगवान को भी प्रिय होते है। धर्मसभा को प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ ने भी संबोधित किया। संचालन चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी ने किया।

भक्तामर महातप के तपस्वियों ने एकासने का लिया लाभ
19 अगस्त सोमवार को श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति के वरिष्ठ संतोष रूनवाल एवं मुकेष रूनवाल के बड़े भ्राता नवीन रूनवाल का स्वर्गावास होने से प्रवचन नहीं हुए। वहीं सोमवार को 44 दिवसीय भक्तामर महातप के तपस्वियों के एकासने का लाभ श्रीमती गंगाबाई दुलीचंद जैन की स्मृति में दिनेष जैन परिवार पीएचई विभाग द्वारा लिया गया। दोपहर में सभी तपस्वियों ने एकासने का लाभ लिया।

’लबाना समाज द्वारा ग्यारह कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं भंडारे का किया आयोजन’

jhabua news
पिटोल । लबाना समाज के मोहल्ले माल टोडी में लबाना समाज द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से प्रेरित 11 कुंडिय यज्ञ एवं महा भंडारे का आयोजन किया गया सुबह 10 बजे कलश यात्रा के बाद यज्ञ  प्रारंभ हुआ और इस यज्ञ की दोपहर डेढ बजे पूर्णाहुति हुई इसी यज्ञ को संपन्न कराने के लिए गुजरात एवं मध्य प्रदेश के गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित कर्मकांडी विद्वान लोगों के  द्वारा मंत्रोच्चार से संपन्न कराया इस यज्ञ में बैठने वाले यजमान लबाना समाज के जो दंपति बैठे थे उन्होंने लबाना समाज की पारंपरिक वेशभूषा जिसमें महिलाएं महरू वाली साड़ी एवं पुरुष धोती झब्बा और साफा बांधकर यज्ञ में बैठे थे इस प्रकार का यह परिधान समाज के धार्मिक आयोजनों में ड्रेस कोड है पूर्णाहुति के बाद पिटोल लबाना समाज के सभी उम्र दराज महिलाओं पुरुषों का माला साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया वहीं इस सम्मान समारोह में पिटोल में धार्मिक क्षेत्र के कार्यों में अग्रणी रहने वाले नागर समाज के सेवानिवृत्त प्राचार्य जिनका कल जन्मदिन था उन्हें भी लबाना समाज द्वारा सम्मानित किया गया इसके पश्चात महा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात की कुछ गांव के लोग एवं पिटोल के आसपास के करीब तीन हजार से अधिक लोगों ने महा प्रसादी ग्रहण की इस आयोजन को लबाना समाज सलारेस्वर  महादेव समिति द्वारा आयोजित किया गया ।

अनिल शर्मा मप्र कर्मचारी कांग्रेस के थांदला अध्यक्ष नियुक्त, जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी एवं अन्य जिला पदाधिकारियों ने मिलकर किया भव्य स्वागत

jhabua news
झाबुआ। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल की अनुसंषा पर संगठन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने प्राथमिक विद्यालय खवासा के सहायक षिक्षक अनिल शर्मा को थांदला तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोनयम पर जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी के साथ अन्य जिला पदाधिकारियों ने उनका पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी के साथ अन्य जिला पदाधिकारियों में शैलेन्द्र डेनियन, जितेन्द्रसिंह शक्तावत, मनोज त्रिपाठी, शरत शास्त्री, इदरीष खान, बीआरसी थांदला श्री रावत आदि ने बीईओ कार्यालय थांदला पर नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष श्री शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने नियुक्ति पत्र सौंपकर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि वे अतिषीघ्र थांदला मंे अपनी पूरी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उनकी नियुक्ति पर मप्र कर्मचारी कांग्रेस के समस्त जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त पर ‘‘सदभावना दौड‘‘ आयोजित होगी 20 अगस्त को मनाया जाएगा सद्भावना दिवस

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 20 अगस्त 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर सद्भावना दौड 20 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से राजवाडा चैक झाबुआ से प्रारम्भ होकर नेहरू मार्ग ब्लाक कालोनी,राजगढ नाका, पुलिस लाईन, कलेक्टर कार्यालय होते हुये बहुद्देषीय खेल परिसर झाबुआ पर संपन्न होगी। सदभावना दौड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जावेगा एवं भाग लेने वाले प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। दौड समाप्ती स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा।

अधिकारी कर्मचारियो कोे दिलाई जावेगी प्रतिज्ञा
सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न
     
jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक होली डे रिसोर्ड सभाकक्ष मंे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति डामोर ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री चन्द्रवीरसिंह लाला सहित सामान्य सभा के सदस्य एवं विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओ की समीक्षा की गई एवं आवष्यक निर्देष दिये गये।

एमपी वनमित्र साॅफ्टवेयर प्रषिक्षण 26 अगस्त तक
   
jhabua news
झाबुआ । वन अधिकार अधिनियम के तहत् निरस्त एव लंबित दावो के निराकरण हेतु एमपी वनमित्र साॅफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इस साॅफटवेयर का लाईव एवं हेन्ड्सआन प्रषिक्षण विकासखण्ड स्तर पर 19 से 26 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। प्रषिक्षण विकासखण्ड झाबुआ में आज 19 अगस्त 2019 को आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में वनअधिकार संबंधी जानकारी दी गई। विकासखण्ड रामा में 20 अगस्त 2019 को, रानापुर में 21 अगस्त 2019 को, पेटलावद में 22 अगस्त 2019 को, थांदला में 24 अगस्त 2019 को, मेघनगर में 26 अगस्त 2019 को प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय प्रषिक्षणो में उपखण्ड स्तरीय समिति के सभी सदस्य रेजर, डिप्टी रेंजर तथा रक्षक, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं पटवारियो को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

ष्आपकी सरकार आपके द्वारष् य¨जना का षिविर 21 अगस्त को मदरानी में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 21 अगस्त को मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 21 अगस्त को सभी अधिकारी प्रातः 9 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड मेघनगर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से मदरानी में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे।  शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

प्रदेश के 28 जिलों में सामान्य से अधिक और 19 जिलों में हुई सामान्य वर्षा

झाबुआ । प्रदेश में इस वर्ष मानसून में 1 जून से 15 अगस्त तक 28 जिलों में सामान्य से अधिक, 19 जिलों में सामान्य एवं 4 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सबसे कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज हुई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मंदसौर, नीमच, झाबुआ, भोपाल, बुरहानपुर, बडवानी, शाजापुर, रतलाम, खंडवा, आगर-मालवा, उज्जैन, अलीराजपुर, सीहोर, इंदौर, राजगढ,रायसेन, खरगोन, गुना, सिंगरौली, धार, नरसिंहपुर, देवास, श्योपुरकलां, अशोकनगर, होशंगाबाद, मंडला, जबलपुर और विदिशा हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले उमरिया, बैतूल, रीवा, भिण्ड, मुरैना, दमोह, डिण्डौरी, हरदा, सागर, शिवपुरी, दतिया, सिवनी, अनूपपुर, टीकमगढ, सतना, ग्वालियर, छतरपुर, छिन्दवाडा और कटनी हैं। बालाघाट, पन्ना, शहडोल और सीधी जिले में सामान्य से कम वर्षा मापी गई।

अतिवृष्टि एवं बाढ से संबंधित सावधानियां बरतने के संबंध में निर्देश
          
झाबुआ । वर्तमान में प्रदेश में भारी वर्षा का दौर चल रहा है तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी भारी वर्षा के संबंध में पूर्वानुमान जारी किया गया है। अतिवृष्टि के कारण जिलों में अनेक निचले इलाकों में पानी भर जाने तथा निचली बस्तियों के डूब में आने की आशंका बनी हुई है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन के गृह सचिव ने सभी कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को अतिवृष्टि एवं बाढ से संबंधित सावधानियां बरतने के संबंध में निर्देश दिए हैं। अतिवृष्टि के कारण निचले स्तर के पुलों, रपटों पर पानी भरे होने की स्थिति में वाहनों के आवागमन से दुर्घटना होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थलों पर सावधानी एवं सर्तकता निश्चित रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जलाशयों एवं डेम भी पूर्ण भराव क्षमता पर होने से ऐसी संरचनाओं के संबंध में भी विशेष सावधानियां रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन और कौशल्या योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

झाबुआ  । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में इलेक्ट्रीशियन असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर तथा मेन्युअल मेटल आर्क वेल्डिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत जो छात्र-छात्राएं 8वी अथवा 10वी कक्षा उत्तीर्ण हैं वे अपनी अंकसूची, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण-पत्र और फोटो लेकर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के अन्तर्गत सेल्फ एप्लाईड टेलर का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। जो छात्राएं उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं, वे महिला आईटीआई  में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकती हैं।

छात्रवृत्ति आवेदन वेरीफिकेषन हेतु नवीनीकरण आईडी/पासवर्ड संबंधित विभाग से प्राप्त करें

झाबुआ । भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्यालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित समस्त अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाआंे के नवीनीकरण रजिस्ट्रेषन के आवेदन भारत सरकार द्वारा नेषनल स्काॅलर पोर्टल पर संस्थाओं को पूर्व में प्रदत्त लाॅगिन  आईडी/पासवर्ड से डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप अन्य जानकारियों सहित दो प्रतियों में अग्रीम कार्यवाही हेतु जिले के सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पर अविलम्ब जमा किये जाना है। अतः समस्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं विष्वविद्यालय समय सीमा में छात्रवृत्ति आवेदन वेरीफिकेषन हेतु नवीनकरण आईडी/पासवर्ड संबंधित विभाग से प्राप्त करें।     

बाल विकास परियोजना पेटलावद में आंगनवाडी के रिक्त पदो हेतु आवेदन 26 अगस्त तक आमंत्रित
     
झाबुआ । बाल विकास परियोजना पेटलावद में 02 मिनी आगवाडी कार्यकर्ता एवं 05 सहायिकाओ के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित नवीन स्वीकृत पदो की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओ के आवेदन पत्र 26 अगस्त 2019 समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय में आमंत्रित किये गये है। इच्छुक महिलाये आंगवाडी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदो पर नियुक्ति नियमो के अंतर्गत दिनाक 26 अगस्त 2019 समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय में आवेदन जमा करा सकती है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम दिनाक निकलने के पष्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।

रेशम कृमिपालन के लिए ई-रेशम पोर्टल पर आॅनलाईन पंजीयन की सुविधा
     
झाबुआ । जिले के ऐसे किसान जो निजी भूमि में एक एकड़ क्षेत्र में शहतूती पौधरोपण एवं रेशम कृमिपालन कर ककून उत्पादन करना चाहते हैं, उनके लिए पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आॅनलाईन पंजीयन की व्यवस्था ई-रेशम पोर्टल ीजजचरूध्ध्ूूूण्मतमेींउण्उचण्हवअण्पद पर प्रारंभ की गई है। रेशम कृमिपालन में रूचि रखने वाले जिले के किसान ई-रेशम पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 अगस्त तक
     
झाबुआ । भारत सरकार महिला एवं विकास द्वारा उत्कृष्ट, असाधारण बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किये जाने हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना में आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है। साथ ही पुरस्कारों की मार्गदर्शिका तथा आवेदन इत्यादि कें संबंध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार की बेब साइड ूूूण्दबंण्ूबक ण्दपबण्पद से प्राप्त की जा सकती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरीया ने बताया कि इस योजना में बच्चों के नवीन आविष्कार, असाधारण शैक्षणिक योग्यता, कला, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, सामाजिक सेवा एवं बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण प्रर्दशन करने वाले बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख रूपयें प्रमाण-पत्र एवं मेडल दिया जावेगा। इसी प्रकार बाल विकास, बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को बाल कल्याण पुरस्कार के तहत 1 लाख रूपए, उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को 5 लाख रूपए, प्रमाण-पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जावेगा। यह पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा राष्ट्रपति भवन के दरबार हाॅल में गणतंत्र दिवस के पूर्व दिये जावेंगे। साथ ही बाल शक्ति पुरस्कार के विजेता बच्चे को गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल किया जावेगा।

वर्षा ऋतु में जलजनित मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के उपाय
    
झाबुआ । वर्षा ऋतु में संक्रामक रोग जैसे हैजा, उल्टी-दस्त, पैचिस, खसरा, मलेरिया, पीलिया आदि बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना रहती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. बारिया ने बताया कि नदी, तालाब जैसे जल स्त्रोतों के पास जब लोग मल त्याग करते है तो मल में मौजूद रोगाणु पानी में मिल जाते है। जब लोग स्नान करते हैं, कपड़े धोते है या पशुओं को नहलाते है तो अनेक रोगाणु पानी में फैल सकते है। जब पीने के लिए या भोजन पकाने के लिए ऐसे प्रदूषित व गंदे जल का उपयोग किया जाता है, तो यह रोगाणु शरीर में प्रवेश कर कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित कर देते है, जिसके कारण दस्त, हेजा, टायफाइड, पीलिया, खूनी पैचिस, तथा कीड़े की बीमारी तथा आंव दस्त जैसी कई बीमारियां होती है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. बारिया ने बताया कि वर्षा ऋतु में जल जनित रोगों से बचाव के लिए हमेशा शुद्ध जल का प्रयोग किया जाना चाहिए। हेण्डपम्प का पानी सबसे सुरक्षित साधनों में से एक है। पानी को हमेशा छानकर व उबालकर इस्तेमाल करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। कुंओं के पानी में नियमित ब्लीचिंग पाउडर डाला जाना चाहिए। साथ ही पीने के पानी को हमेशा साफ बर्तन में ही रखना चाहिए। पानी के बर्तन को प्रतिदिन साफ करें तथा पानी को दोहरे कपड़े से छानकर भरा जाना चाहिए। पानी निकालने के लिए लम्बे हेण्डिल वाले बर्तन का प्रयोग करें तथा पीने के पानी में हाथ न डाले। एक घड़े या मटकें में एक क्लोरीन गोली पीसकर डालना चाहिए। आधे घण्टे तक इसे ढ़ककर रखने के बाद ही पानी पीने के लिए उपयोग करना चाहिए। उल्टी-दस्त रोग होने पर ओ.आर.एस. पेकेट एक लीटर स्वच्छ व शुद्ध पानी को घोलकर रोगी को पिलाना शुरू कर देना चाहिए। मरीज को 24 घण्टे के अन्दर यह घोल अधिक से अधिक मात्रा में पिलाना चाहिए व 24 घण्टे के बाद बचा हुआ घोल फेककर दूसरे पेकेट का घोल बनाना चाहिए। दूध पीने वाले शिशु को माॅं का दूध पिलाना बंद नहीं करना चाहिए।

जिले में 24 घण्टो मे 2.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
         
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 836.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 2.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 2.0,रामा में 5.0 मि.मी.,थांदला मे 0.0 मि.मी.,पेटलावद मे 3.3 मि.मी.,राणापुर मे 2.0 मि.मी, मेघनगर मे 0.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: