झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 अगस्त 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अगस्त

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर मे रही घुम जगह जगह हुआ मटकी फोड प्रतियोगीता का आयोजन

jhabua news
पारा । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर में मटकी फोड एवं फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन श्री कृष्ण मित्र मंडल के द्वारा किया गया। मण्डल के युवाओ ने प्रतियोगिता स्थल को सजा कर तैयार किया । रात्रि मे करीब 8 बजे प्रारम्भ हुए इस जन्मोत्सव आयोजन में अतिथीयो ने भगवान लड्डी गोपाल कि प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। जन्मोत्सव आयोजन मे भगवान श्रीकृष्ण के रूप से जुडी फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता करायी गयी जिसमे नगर व गली मोहल्लों के छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण  बन कर आये । जिन के आकृषक श्रृगांर ने लोगो का मन मोहा व अपनी ओर आकर्षित किया । घर से तैयार होकर आये बच्चों को अतिथि सदर बाजार के वरिष्ठ नागरिक रमणलाल पांचाल,फकीरचंद राठौर,डुंगरसिंह राठौर,गोपाल प्रजापत,रमेश राठौर,राजमल राठौर,हरिओम सरतालिया,मनोहर पंचाल,नरेंद्र वोहरा द्वारा द्वारा निर्णय लेकर समिति द्वारा पुरुस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार आकर्षक कृष्ण रूप में सज कर आयी  बालिका आरोही सुनील राठौर को दिया गया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों व बड़ो की मटकि फोड प्रतियोगिता हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम मटकी का पुरस्कार सुरेश्स चैहान व दो द्धितीय पुरस्कार नुपुर पड़ियार व भूमिका सौलंकी को दिया गया। सभी प्रतियोगीयो को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानीत किया गया। आयोजन में शुभम सोनी ,राजा सरतलीया ,परमानन्द प्रजापति,नवनीत राठौर, मण्डल के युवाओं के साथ नितिन राठौड़, राकेश राठौड़, लोकेश सोनी,सुनील राठौड़,पवन सरतलिया, सिद्धू राठौर,शिवम पंचाल व गली के बच्चो का विशेष सहयोग रहा । वही नगर में नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राम मंदिर व कृष्ण मदिर पर भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया मन्दिर को लाइट व गुब्बारों से आकर्षक साज सज्जा की गयी जहा रामायण मंडल के द्वारा संगीतमयी आकृष्क श्रीकृष्ण भजनो कि प्रस्तुती दि गई । रात्रि के 12 बजने पर भगवान के जन्मोत्सव कि महाआरती कि गई जिसमे सेकड़ो भक्तो ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया। 

पाॅलिटेक्निक काॅलेज ने कायम रखा अपना दबदबा, मोहीत गंगवाल बने कान्हा, रात 11.55 बजे फूटी दही-हांड़ी, आलकी की पालकी .... जय कन्हैयालाल की ... से गूंजा राजवाड़ा परिसर

झाबुआ। शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर 23 अगस्त, शुक्रवार रात 8 बजे से श्री जन्म कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष 16वां दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी दही-हांडी फोड़ की विजेता टीम पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ रहीं। कान्हा बनने का सौभाग्य टीम के मोहित गंगवाल को मिला। जिसने दही-हांड़ी पर लटककर श्रीफल से हांड़ी को फोड़कर उसमें से माखन-मिश्री नीचे बरसाया। दही हांडी ठीक रात 11.55 बजे फूटी। इसके साथ ही पूरा राजवाड़ा परिसर आलकी की पालकी .... जय कन्हैयालाल की ... के जयघोष के साथ गूंज उठा। दही-हांड़ी प्रतियोगिता से पूर्व इंदोर से पधारे मिमीक्री आर्टिस्ट राजेष खन्ना फेम साबिर शाह ने राजवाड़ा पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा, युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, संरक्षक यषवंत भंडारी, दौलत भावसार, वरिष्ठ समाजसेवी विद्याषरण शर्मा, अजय रामावत, अषोक शर्मा, मोहनभाई माहेष्वरी, एसडीएम अभयसिंह खराड़ी, कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर उपस्थित थे। कार्यक्रम रात ठीक 8 बजे से आरंभ हुआ। सर्वप्रथम मिमीक्री आर्टिस्ट साबिर शाह ने शुरूआत फेम राजेष खन्ना की आवाज निकालकर की। बाद सत्यम् षिवम् सुंदरम् .... सुंदर गीत प्रस्तुत किया। श्री कृष्ण के भजन गाने के साथ उनके द्वारा अमरीष पुरी, सनी देओल, नाना पाटेकर सहित अन्य फेमस अभिनेता-अभिनेत्रियों की आवाज लगाकर उपस्थितजनों को खूब गुदगुदाने के साथ देषभक्ति गीत की उनके साथ जिला पंचायत के सुनिल सक्सेना  द्वारा प्रस्तुति देकर लोगों को काफी रोमांचित भी किया।

दो बार किया गया हांड़ी को नीचे
रात ठीक 9.30 बजे से दही-हांड़ी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें कुल 5 टीमों में पाॅलिटेक्निक काॅलेज, माधोपुरा टीम, विवेकानंद काॅलोनी की टीम, जय चामुंडा ग्रुप गोपालपुरा एवं समुद्र के लूटेरे के नाम से बनी एक टीम ने अपना भाग्य आजमाते हुए अपना-अपना नंबर आने पर ढोल-धमाकों के साथ युवा ग्वालों ने पेनल बनाकर दही-हांडी फोड़ने का प्रयास किया। पहले राउंड में कोई भी टीम दही-हांडी फोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी, जैसे ही टीम नीचे गिरती, कृष्ण भक्तों में आलकी की पालकी .... जय कन्हैयालाल  की जयघोष गूंज उठते। दूसरी बार फिर टीमों ने अतिथियों द्वारा चिट्ठीयों के अनुसार नामों का चयन करने पर पांचों टीमों ने दही-हांडी फोड़ने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफलता मिली। इस बीच रात 11 बजने पर समिति के निर्णय अनुसार दही-हांडी की ऊंचाई कुल 30 फिट से घटाकर करीब 3 फिट नीचे की गई, फिर चिट के माध्यम से टीमों को मौका दिया, लेकिन पांचों टीम फिर मटकी फोड़ने में नाकामयाब ही रहीं। अंततः रात करीब 11.30 पुनः मटकी को डेढ़ से दो फिट नींचे किया।

पाॅलिटेक्निक काॅलेज की मजबूत टीम ने कामयाबी हासिल की
अंततः पाॅलिटेक्निक काॅलेज के युवाआंे की मजबूत टीम, जो इससे पूर्व दो बार दही-हांडी के करीब पहुंचने के बाद भी पैनल गड़बड़ाने से किसी कारणवष हांडी नहीं फोड़ पाई थी, इस बार उन्होंने अपनी सूझबूझ और कड़ी प्लानिंग का परिचय देते हुए रात ठीक 11.55 पर दही-हांडी फोड़ फिर से अपना दबदबा कायम कर लिया। टीम के युवा मोहित गंगवाल ने हांडी पर चढ़कर उसे श्रीफल से फोड़कर नीचे माखन-मिश्री बरसाई और कान्हा बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।

33 हजार 111 रू. पुरस्कार प्रदान किया
विजेता टीम पाॅलिटेक्निक को सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, समिति अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, दौलत भावसार द्वारा 33 हजार 111 रू. का नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई। जिसमें समिति की ओर से 11 हजार 111 रू. राषि रखी गई थी वहीं जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक और मार्गदर्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा द्वारा 21 हजार रू. की घोषणा उनके द्वारा किए जाने एवं किषोर सतोगिया की ओर से 1100 रू. की घोषणा करने से यह राषि बढ़कर 33 हजार 111 रू. हो गई, जो विजेता टीम को प्रदान की गई। इसके बाद विजेता टीम ने जमकर श्री कृष्ण के जयकारे लगाकर नृत्य कर खुषी का इजहार किया।

हजारों लोगों की रहीं उपस्थित
राजवाड़ा पर इस आयोजन को देखने हेतु प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से हजारों श्री कृष्ण भक्त राजवाड़ा पहुंचे। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से देखने के लिए आयेाजन स्थल पर दो एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई, जिस पर इसका लाईव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के संयोजक नीरजसिंह राठौर एवं पंकज जैन मोगरा के साथ समिति अध्यक्ष जेवियर मेड़ा एवं संरक्षक दौलत भावसार, यषवंत भंडारी ने टीमों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
वहीं उक्त स्पर्धा का सफल बनाने में सराहनीय सहयोग श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों में महासचिव चंदरसिंह चंदेल, लालाभाई मिस्त्री, मनोहर मोदी, कमलेष पटेल, हरिष शाह लालाभाई, अजय पंवार, रविराजसिंह राठौर, अमितसिंह जादौन (यादव), रविन्द्र चैहान, राजेष डामोर, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, एचसी टेलर, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, एजाज धारवी, समीउद्दीन सैयद, पं. विष्णु व्यास, जनपद सदस्य मथियास भूरिया, रोटरी क्लब आजाद के अजय शर्मा, युवा रितिकभाई आदि का रहा।

लोक चित्रों से ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वच्छता लाने के प्रयास, स्वच्छता संवाद अभियान अंतर्गत दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन बीआरसी में

jhabua news
झाबुआ। जिला पंचायत झाबुआ द्वारा जिले में लोक चित्रों से स्वच्छता संवाद अभियान अंतर्गत स्थानीय ब्लाॅक रिसोर्स सेंटर पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन कार्यषाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ दिनेष वर्मा उपस्थित थे। शुभारंभ अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) अंतर्गत सभी घरों में शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोग द्वारा खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) ग्रामीण समुदाय बनाने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। आप सभी जिलेभर से आए चित्रकार इसमें प्रषिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने का प्रयास करे। इस हेतु राज्य शासन द्वारा सूचना-षिक्षा-संचार गतिविधियां निरंतर की गई है, किन्तु इसके स्थायीत्व हेतु समुदाय में सूचना षिक्षा-संचार की विविध गतिविधियां लगातार करवाना आवष्यक है। इसी क्रम में जिले में भी जिला पंचायत के माध्यम से लोक चित्रों से स्वच्छता संवाद अभियान आरंभ किया गया है। आप इसमें अपनी सहभागिता कर अभियान को सफल बनाने में सहभागी बने।

गांवों में स्वच्छता लाने के लिए चित्रकला से बढ़कर ओर कोई अच्छा साधन नहीं
प्रषिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज स्वच्छता को लेकर जागरूकता की सख्त आवष्यकता है और ऐसे में चित्रकला से बढ़कर ओर कोई साधन नहीं हो सकता हे। यह जिला आदिवासी बाहुल होकर स्वच्छता को लेकर विषेषकर ग्रामीण अंचलों के निवासियों में अवेयरनेस लाना आवष्यक है। उनके खान-पान, रहन-सहन में बदलाव के साथ स्वच्छता के प्रति उन्हंे विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर काफी हद तक उनके सामाजिक परिदृष्य को बदला जा सकता है एवं स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है।

ये दे रहे प्रषिक्षण
कार्यषाला में जिले के सभी विकाखंडों के विभिन्न क्षेत्रों से चित्रकार प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है, जिन्हें प्रषिक्षण स्वच्छता मिषन के जिला समन्वयक सुनील सुमन, आजीविका मिषन के जिला प्रबंधक अभिलाष सोनी, राज्य स्तर से प्रषिक्षित चित्रकार गोविन्द सिसौदिया एवं युवा कलाकार और साहित्यकार प्रवीणकुमार सोनी द्वारा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वच्छता मिषन एवं आजीविका मिषन के ब्लाॅक समन्वयक एवं चित्रकार सहित 50 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हे। कार्यक्रम में चित्रकार द्वारा स्वच्छता संदेष देने वाले चित्र भी तैयार किए जा रहे है।

चयनित चित्रकारों द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में दिया जाएगा प्रषिक्षण
प्रषिक्षक प्रवीणकुमार सोनी ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय प्रषिक्षण में चयनित कलाकार जनपद स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में स्वयं सहायता समूह की चित्रकला में रूचि रखने वाली महिलाओं को प्रषिक्षित करेंगे। तत्पष्चात् स्वयं सहायता समूह की प्रषिक्षित महिलाओं द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भित्ती चित्रण के माध्यम से स्वच्छता का संदेष दिया जाएगा। इस हेतु महिला चित्रकारों की चयनित सर्वश्रेष्ठ पेटिंग को राज्य, जिला एवं जनपद स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यषाला का समापन 25 अगस्त, रविवार को होगा।

राधाकृष्ण बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर दिनभर हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, रात्रि में महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन

झाबुआ। शहर के छोटे तालाब स्थित श्री राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव 23 अगस्त, शुक्रवार को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के विषेष सहयोग से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में दिनभर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। मुख्य रूप से रात्रि 12 जन्मोत्सव पर महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमंें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर उपस्थित थे। बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी गोपालदास बैरागी ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष में शुक्रवार को अलसुबह 6 से 10 बजे तक राधा-कृष्णजी का अभिषेक किया गया। बाद आरती कर प्रसादी वितरण हुआ। भगवान का सुंदर श्रृंगार पूजारी गोपालदास बैरागी ने किया। शाम 7 से रात्रि 10 बजे महिला मंडल द्वारा भजन-किर्तन किए गए। जिसमें उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं राधाजी के समधुर भजनों से समां बांधा गया। रात्रि में मंदिर आकर्षक विद्युत सज्जा से भी जगगम हुआ। 12 बजे मंदिर परिसर में जमकर आतिष्बाजी की गई। बाद 12 बजकर 8 मिनिट पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर महाआरती की गई। जिसका लाभ सांसद श्री डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी सुधीरसिंह कुषवाह, सुनिल चैहान, सकल व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव, नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, एसएस यादव, डाॅ. अरविन्द दातला, तरूण बैरागी, शेखर बैरागी के साथ बड़ी संख्या भक्तजनों ने लिया। बाद मंदिर परिसर में महाप्रसादी के रूप में सभी भक्तों को पंचमेवा, पंजेरी, कैले, चरणामृत एवं माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसादी वितरण में विषेष सहयोग लबाना समाज के तखतसिंह नायक, हिम्मत कटारा, मनीष खतेड़िया, चंदनसिंह हाड़ा, राजेन्द्र नायक, राकेष नायक आदि का रहा।

असरफ खान मटकी फोड़कर बने कन्हैया, समिति द्वारा विजेताआंे को किया गया पुरस्कृत

jhabua news
झाबुआ। देष में 23 अगस्त, शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रहीं। इसी क्रम में जिले के झकनावदा में भी जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगर में जगह-जगह मटकी फोड़ के आयोजन हुए। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः से ही नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर पर भक्तो का दर्षन-पूजन हेतु ताता लगा दिखाई दिया। मंदिरो में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ...., नंद के घर आनंद भयो ..... जय कन्हैया लाल की जय घोष सुनाई दी। शाम होते होते नगर के बस स्टैंड के समीप, इंद्रा काॅलोनी, पीपल चैक, सिर्वी मोहल्ला एवं किसान मार्ग, हाट बाजार पर मटकी का आयोजन रखा गया। वही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के तत्वाधान में भी जय किसान मार्ग पर भी तीन मटकी का आयोजन रखा। जिसमें नन्हें बालक बालिकाआंे एवं बड़ो ने भी बढ-चढ कर हिस्सा लिया। जिसमें सभी ने अपना अपना प्रयत्न किया। जिसमें अथर्व अरोड़ा ने प्रथम मटकी, असरफ खान ने द्वितीय मटकी व तानीया सेठीया ने तृतीय मटकी फोड़ कर विजेता बने। विजेताओं को समिति के शैतानमल कुमट, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट, लक्ष्मण बर्फा, षंभु राठौड़, अरविंद राठौर, जमनालाल चैधरी ,विजय पटेल, गोपाल विष्वकर्मा, वंदना बैरागी, अनता बैरागी, श्रीमती चैधरी, सोना गोलेच्छा, मोना जैन, नंदनी जैन ने पारितोषिक भेटकर कर उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। तत्पष्चात् समस्त बच्चो को सल्पाहार करवाया।

श्री कंचन मेमोरीयल एकेडमी में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
झकनावदा-बिजोरी रोड स्थित श्री कंचन मेमोरीयल एकेडमी स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।ं आयोजन का श्री गणेष मुख्य अिितथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधी प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट, हरिराम पडियार, संजय व्यास, संजय लछेटा बिजोरी, राकेष जानी सेमरोड़ द्वारा मां शारदा व श्री कृष्ण कन्हैयालाल भगवान के चित्र पर पर पूजा-अर्चन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पष्चात् उपस्थित अतिथीयों का स्कूल संचालक लक्की विष्वकर्मा द्वारा श्रीफल व पेन भेट कर अतिथि सत्कार किया। तत्पष्चात् जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित फेेंसी डेªस में बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए। जिसमें से निर्णायक द्वारा प्रथम आई राधा की वेषभूषा में जिया पडीयार व कृष्ण के रूप में यष पवांर, द्वितीय राधा कृष्ण सिमरन निबोलीया व अक्षंाष चैयल व तृतीय राधा कृष्ण के रूप में त्रिषा लछेटा व उत्सव जानी को उपस्थित अतिथीयो द्वारा पुरस्कार भेट किया गया। जिसके बाद स्कूल में दही-हांडी फोड़ का आयोजन भी हुआ। जिसमें नन्हे बाल-गोपालो ने व राधा-रानियो ने हिस्सा लिया। तत्पष्चात् विजेता को स्कुल स्टाॅफ एवं अतिथियो द्वारा पारितोषिक भेट किया गया। इस अवसर पर स्कुल संचालक लक्की विष्वकर्मा, अध्यापिका माया गेहलोत, षानुू बागडीया, ज्योति पडियार, सोनू पडियार, सीमा नगरीया आदि उपस्थित थे। आयोजन का संचालन कु. माया गेहलोत ने किया एवं आभार लक्की विष्वकर्मा ने माना।

भक्ति एवं श्रद्धा के साथ अरोडा समाज ने मनाई वरूण सप्तमी कलषजल संग्रहित कर  कलष की स्थापना की गई

jhabua news
झाबुआ । वरुण सप्तमी पर झाबुआ समाज द्वारा आयोजित वरुण भगवान का अभिषेकप्रातः 8-30 बजे पंडित प्रकाश त्रिवेदी के सानिध्य में विधि विधान सेसभी समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। महिला मंडल के अति उत्साह एवंनवयुवक मंडल के द्वारा वरुण भगवान प्रतीक स्वरूप कलश जल संग्रह हेतुखेड़ापति हनुमान मंदिर से वाडी हनुमान मंदिर पर पहुंचकर महिलाओं द्वारा जलभरकर ड्रेस कोड के साथ बाजे गाजे से  खेड़ापति हनुमान मंदिर लाकर कलशस्थापना की गई।  झाबुआ समाज के सभी परिवार द्वारा वरुण भगवान की सामूहिकपूजा अर्चना की गई।दोपहर 12-30 बजे महा आरती का आयोजन जन्मोत्सव के रूपमें किया गया। इसमे सभी समाजजनो द्वारा दारियाव जी महाराज जी कीभावपूर्ण स्तुति की गई पश्चात जय दरियाव के जयकारों से पूरा वातावण गुंजायमान हो गया। वरुण सप्तमी के उपलक्ष में सभी समाज जनों द्वारा एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रकट की गयी। साथ  ही 13 जुलाई  को आयोजित कार्यक्रम में की गई घोषणा के अनुसार सभी का सम्मान किया गया जिसमें श्री महेश जी अरोड़ा (संरक्षक), सत्यनारायण जी अरोड़ा (अध्यक्ष), हेमेंद्र अरोड़ा (कोषाध्यक्ष) तथा किशोर अरोड़ा द्वारा चांदी के छत्र अर्पण हेतु एवं नंदकिशोर जी अरोड़ा द्वारा वरुण भगवान के अभिषेक का लाभ लेने पर अजय विष्णु राम जी अरोड़ा परिवार द्वारा सतत 4 वर्षों से भगवान को पुष्पमाला अर्पण  करने हेतु सम्मान किया गया। साथ ही महिला मंडल संरक्षक श्रीमती राधा अरोड़ा उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु अरोड़ा एवं हमेशा भगवान की पोशाक तैयार करने के कार्य हेतु श्रीमती अल्पना अरोड़ा तथा नवयुवक साथियों का सम्मान किया गया। इसी के साथ प्रदीप अरोड़ा के सफल संचालन हेतु उनका सम्मान किया गया श्री प्रदीप जी अरोड़ा पीकू द्वारा स्वरचित ’रीता प्याला’ के प्रकाशन पर उनका सम्मान किया गया एवं प्रसादी के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। दूसरे सत्र में साईं बाबा मंदिर पर सायंकाल 5 बजे महिला मंडल, नवयुवक मंडल के तत्वाधान में सतोलिया कबड्डी,क्रिकेट एवं मटकी फोड़ का आयोजन किया जाकर उपस्थित सभी समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी सहभागिता प्रदान की। विजय अरोड़ा द्वारा खेल गतिविधियों का सफल संचालन किया गया तथा प्रदीप अरोड़ा द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरण किया जाकर स्वल्पाहार के साथ रात्रि 8-30 बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित सभी समाज जनों का आभार एवं धन्यवाद अरुण अरोड़ा कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा ज्ञापित किया गया।

 राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का भोपाल में आयोजन ’’

झाबुआ । खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा भोपाल में राज्य स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 से 31 अगस्त 2019 तक किया जा रहा है । जिसमें सब जूनियर, जूनियर वर्ग के झाबुआ जिले के खिलाड़ी हिस्सा लेगे जो राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हिस्सा होगे। झाबुआ जिले के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण व अभ्यास राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी की देखरेख में हो रहा है, अभ्यास सत्र में सीनीयर खिलाड़ी श्री गुलाबसिंग, श्री उमेश मैडा, द्वारा सब जूनयिर, जूनियर के खिलाड़ियों को सतत् अभ्यास कराया गया है, जिला स्तर प्रतियोगिता (ट्रायल)  के आधार पर चयनित खिलाड़ी शंशाक डामोर, चिराग बारिया, राजपाल, शिवम परमार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विभिन्न भारवर्ग में कड़ी चुनौती पेश करेगे । चयनित खिलाड़ियों को जय बजरंग व्यायामषाला झाबुआ के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, नीरजजी राठौर, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, धन्नालालजी, आदि द्वारा प्रतियोगिता में सफलता हेतु शुभकामनाएं दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) जहां परम्परागत व्यायाम, योग, एवं कला के साथ आधुनिक व्यायाम तकनीकी द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, वेटलिफ्ंिटग आदि हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन मंे दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेश बारिया द्वारा दी   गई ।

जैन समाज के पर्यूषण पर्व सोमवार से होगें शुरू पर्व के दोरान धर्म एवं तप-आध्यात्म का रहेगा माहौल

झाबुआ । श्री ऋषभदेव बावन जीनालय मे पर्यूषण पर्व सोमवार से प्रारम्भ होगा । आचार्य श्री नरेंद्रसुरीश्वरजी मसा और पन्यास प्रवर मुनि श्री जिनेन्द्र विजय जी की पावन निश्रा मे अनेक कार्यक्रम होंगे । श्री संघ पदाधिकारियो और चातुर्मास समिति की बेैठक आचार्य श्री की निश्रा में सम्पन्न हुई तदनुसार प्राचिन तीर्थ श्री ऋषभ देव बावन जीनालय मे महापर्व पर्यूषण प्रतिवर्ष अनुसार धार्मिक उल्लास के साथ इस वर्ष भी मनाने का निर्णय शुक्रवार को हुई बेैठक मे लिया गया । श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता और चातुर्मास समिति अध्यक्ष कमलेश कोठारी ने बताया कि सोमवार से प्रारम्भ हो रहे पर्यूषण पर्व पर प्रतिदिन भक्तामर पाठ प्रभु पूजन, व्याख्यान और प्रतिक्रमण तथा प्रभू की अंग रचना की जायेगी । प्रथम तीन दिवस अष्टांनीका प्रवचन और चैथे दिवस से कल्प सूत्र का बचन होगा । 5 दिवसीय प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक वाचन समारोह होगा तथा प्रभु की शोभा यात्रा नगर मे निकलेगी । छठवें दिवस श्री गौडीजी पाश्र्वनाथ मंदिर मे प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक समारोह आचार्य श्री की नीश्रा मे आयोजित होगा। अंतिम दिवस 2 सितम्बर को सवंत्सरी पर्व मनाया जायेगा जिसमे समस्त श्रावकों श्राविकाओ द्वारा प्रतिक्रमण कर समस्त जीवों से वर्ष भर मे हुई गलतियों के लिये क्षमा याचना की जायेगी । श्री कोठारी ने बताया की आचार्य श्री का 50 वां दीक्षा दिवस भी धूम धम से मनाये जाने का निर्णय भी लिया गया । 6 से 8 सितम्बर तक धार्मिक आयोजन के साथ स्वर्ण जयंती महोत्सव होगा । बैेठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि प्रभु की अंग रचना सामूहिक रुप से संघ सदस्यों द्वारा करवायी जायेगी । बैठक के अंत मे आभार श्री संघ प्रवक्ता डा प्रदीप सांघवी ने माना ।

थांदला में एमपी वनमित्र साॅफ्टवेयर प्रषिक्षण सम्पन्न 26 अगस्त को मेघनगर में आयोजित होगा प्रषिक्षण
   
झाबुआ । वन अधिकार अधिनियम के तहत् निरस्त एव लंबित दावो के निराकरण हेतु एमपी वनमित्र साॅफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इस साॅफटवेयर का लाईव एवं हेन्ड्सआन प्रषिक्षण विकासखण्ड स्तर पर 26 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। प्रषिक्षण विकासखण्ड थांदला में आज 24 अगस्त 2019 को आयोजित किया गया। थांदला में आयोजित प्रषिक्षण में एसडीएम श्री बघेल, सीईओ थांदला श्री हालू सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। प्रषिक्षण में उपखण्ड स्तरीय समिति के सभी सदस्य रेजर, डिप्टी रेंजर तथा रक्षक, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं पटवारियो को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में वनअधिकार संबंधी जानकारी दी गई। विकासखण्ड मेघनगर में 26 अगस्त 2019 को प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। 

जल निकास हेतु उचित दूरी पर नालिया बनाए, किसानो को दी गई सलाह
   
झाबुआ । कृषि विभाग झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिन आसमान मे मध्यम से घने बादल रहने ,तापमान सामान्य रहने व भारी वर्षा 115.0 मि मी होने की संभावना है। भारी वर्षा के जल के निकास हेतु खेत में उचित दूरी पर नालिया बनाए व इसका निकास खेत से बाहर करे। खरीफ फसलो में कीट के आक्रमण की संभावना अधिक है अतः निगरानी रखे व मौसम खुलने पर कीट नियंत्रण हेतु अनुषंसित कीटनाषक का प्रयोग करे। टमाटर ,भिण्डी ,बैगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियो एवं हरी मिर्च, अदरक एवं हल्दी की फसल में जल निकास हेतु उचित दूरी पर नालिया बनाए एवं अनुषंसित मात्रा में उर्वरक दे। दुधारू पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पषु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 ग्राम प्रति पषु के हिसाब से मिनरल मिश्रण की खुराक दे।

मतदाता सूची में दावे आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि निर्धारित, 30 अगस्त तक प्राप्त किये जायेगे दावे-आपत्ति
  
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है इस कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त 2019 तक मतदाता सूची में दावे आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि नाम जुड़वाने अथवा संशोधन कराने हेतु अपने घर के निकट स्थित दावा आपत्ति केन्द्र पर उपस्थित प्राधिकृत कर्मचारी/संबंधित अनुविभागीय अधिकारीध्तहसीलदार/नायव तहसीलदार से संपर्क किया जा सकता है।

वाहक जनित बीमारियो से बचाव के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया एडवोकेसी सम्पन्न
      
jhabua news
झाबुआ । वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के कक्ष में जिला स्तरीय मीडिया एडवोकेसी का आयोजन किया गया। मिडिया एडवोेकेसी में मिडिया प्रतिनिधियो को वाहक जनित बीमारियो से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक करने हेतु बताया गया कि वर्षा काल में जल जनित बीमारियो जैसै, मलेरिया, डेंगु, चिकुनगुन्या रोग होने की संभावना बढ जाती है। वर्षा काल में जगह-जगह गड्डो,नालियो,छत पर रखे हुए टुटे-फुटे बर्तनो, सीमेंट की टंकियो,टायरो आदि में वर्षा का पानी एकत्र हो जाता है, जिसमें मच्छर के लार्वा पनप जाते है एवं बीमारी फैलाते है। विभाग द्वारा भी जल जनित बीमारीयो की रोकथाम के लिये वार्डवार दल द्वारा घर-घर जाकर लार्वा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। एवं लोगो को मलेरिया/डेंगू एवं चिकुनगुन्या के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। आप भी जन सामान्य को डेंगू/मलेरीया/ चिकुनगुन्या तथा जीका (वायरस) के मच्छर से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करे। डेंगू/मलेरीया/ चिकुनगुन्या के मच्छर साफ एवं रूके हुए पानी में पनपते है, अतः ऐसे अवांछित रूके हुए पानी की अवष्य निकासी करे, प्रति सप्ताह सफाई करें एवं घर के सभी कंटेनरो को ढंक कर रखे। अनुपयोगी टायर को जमीन में गाड दें। पानी की निकासी नियमित एवं सुचारू रूप से करें, पानी को एक स्थान पर जमा न होने दे। पानी की निकासी संभव ना हो तो, जला हुआ आॅयल या मिट्टी का तेल डाल दे। ताकि मच्छर अपने अंडे न दे सके। रात को सोते समय मच्छरदानी में सोये , नीम का धुआ अवष्य करे। जिससे उक्त बीमारीयो से बचा जा सके।मिडिया कार्यषाला में जिला मलेरिया अधिकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा सहित स्वास्थ्य विभाग के षासकीय सेवक एवं मिडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कैरियर काउंसिलिग गेस्ट पैनल हेतु आवेदन 31 अगस्त 2019 तक
   
झाबुआ  । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ मे कैरियर काउंसिलिंग गेस्ट पैनल के गठन हेतु 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गये है। नामांकित काउंसलरो को निर्धारित दिवसो में काउंसिलिंग हेतु कार्यालय एवं षा.उ.मा.विद्यालयो में आमंत्रित किया जाएगा एवं आमंत्रित मनोवैज्ञानिक/विषय-विषेषज्ञ को काउंसिलिंग दिवस का मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक दिनाक 31 अगस्त 2019 तक अपने आवदेन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में जमा कर सकते है। मनोवैज्ञानिक काउसंलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलाजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इन्फार्मेषन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्षन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लोमा/पीजी होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

जिला स्तर पर प्रचलित लोक सेवा केन्द्रो की निविदा के संबंध में नवीन निर्देष जारी

झाबुआ  । जिला स्तर पर प्रचलित लोक सेवा केन्द्रो की निविदा के संबंध में नवीन निर्देष जारी करते हुए लोक सेवा केन्द्र निविदा की आगामी कार्यवाही को पुनः प्रारंभ करने हेतु निर्देषित किया गया है। उक्त निर्देषो के पालन में लोक सेवा केन्द्रो की प्राप्त निविदाओ का तकनीकी एवं वित्तिय मूल्यांकन समय सारणी अनुसार कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया जायेगा। तकनीकी निविदा 26 अगस्त 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से मूल्यांकन समिति द्वारा खोली जाएगी, तकनीकी निविदा में पात्र/अपात्र निविदाकारो की सूची 26 अगस्त 2019 अपरान्ह 04ः00 बजे तक जारी की जाएगी। तकनीकी निविदा में पात्र/अपात्र निविदाकारो के दावे आपति 27 अगस्त 2019 अपरान्ह 04ः00 बजे तक प्राप्त किये जाएगे। तकनीकी निविदा में पात्र/अपात्र निविदाकारो के दावे आपति उपरान्त अंतिम सूची 28 अगस्त 2019 प्रातः 11ः00 बजे जारी की जाएगी। वित्तिय निविदा खोली जाकर तुलनात्मक विवरण 28 अगस्त 2019 को मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार किया जाएगा।

खुले में पेषाब करते पाये जाने पर अर्थदण्ड वसूला एवं हिदायत दी गई
    
jhabua news
झाबुआ । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री अभय सिंह खराडी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एलएस डोडीयार द्वारा उत्कृष्ट मैदान के निरीक्षण के दौरान मैदान के खुले क्षेत्र में पेषाब करने वालो से अर्थदण्ड वसूला एवं आईन्दा उक्त क्षैत्र में पेषाब न करने की चेतावनी दी गई। अनुविभागीय दण्डाधिकारी के निर्देष पर नगर पालिका के अमले द्वारा श्री आयुष सक्सेना से रू. 50/एवं श्री हेमेंन्द्र सतोगीया से रू. 50/- अर्थदण्ड वसूला एवं चेतावनी दी गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उक्त स्थान पर पैषाब घर निर्माण करने एवं खुले में पेषाब न करने संबंधी चेतावनी सूचना लगाने के निर्देष मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये गये।

रानापुर मंे वित्तीय समावेषन षिविर सम्पन्न
   
झाबुआ । जिले के रानापुर तहसील मुख्यालय पर बैंक आॅफ बडौदा द्वारा आदिवासीयो को वित्तीय लेन-देन का प्रषिक्षण देने के लिए वित्तीय समावेषन षिविर का आयोजन किया गया। षिविर मे पूर्व सासंद श्री कांतिलाल भूरिया ने आमजन को संबोधित करते हुए वित्तीय लेने देने करते समय रखने वाली सावधानियो के बारे में स्थानीय भाषा में बताया। षिविर में एलडीएम श्री नरेन्द्र गोठवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।

लोक चित्र से स्वच्छता संवाद विषय पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन
  
jhabua news
झाबुआ । जिले में स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत सभी घरो में षौचालय की उपलब्धता एवं उपयोग द्वारा खुले मंे षौच से मुक्त ग्रामीण समुदाय बनाने का अभियान चलाया गया। परिणाम स्वरूप विगत वर्षो मे खुले में षौच जाने की प्रवृति नियंत्रित हुई है। इस हेतु राज्य षासन द्वारा सूचना षिक्षा-संचार गतिविधिया निरंतर की गई किन्तु इसके स्थायित्व हेतु समुदाय सूचना-षिक्षा-संचार की विविध गतिविधिया लगातार कराया जाना आवष्यक है। इस क्रम जिले मंे लोक चित्र से स्वच्छता संवाद अभियान षुरू किया गया है। इस विषय पर जिला पंचायत झाबुआ द्वारा रिसोर्स सेंटर में दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप षर्मा, प्रसिद्व इतिहासविद डाॅ. केके त्रिवेदी एवं जिला पंचायत के सहायक कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेष वर्मा उपस्थित हुए। आमंत्रित अतिथियो ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीईओ श्री षर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियो का मार्गदर्षन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोकचित्र व स्वच्छता के महत्व पर प्रकाष डालते हुए इस अनूठे अभियान को लोक चित्रो के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ ढंग से सफल बनाने की बात कही वही चित्रकारिता में विषेष रूचि रखने वाले अंचल के प्रसिद्व इतिहास विद डाॅ. त्रिवेदी ने अपने जीवन के स्वच्छता विषय के कार्य व अनुभवो को साझा करते हुए, चित्रकार व लोकचित्र की विषेषताओ को विस्तृत रूप से समझाया और इस अनूठे कार्यक्रम की सराहना भी की। कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लाको के विभिन्न क्षेत्रो से चित्रकार उपस्थित हुए। जिन्हे स्वच्छता मिषन के जिला समन्वयक सुनील सुमन, आजीविका मिषन के जिला प्रबंधंक अभिलाष सोनी व राज्य स्तर से प्रषिक्षित चित्रकार गोविंद सिसोदिया व प्रवीण कुमार सोनी द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वच्छता मिषन व आजीविका मिषन के ब्लाक समन्वयक व लोक चित्रकार सहित पचास से अधिक प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्रषिक्षण कार्यक्रम में चित्रकारो द्वारा स्वच्छता का संदेष देने वाले चित्र तैयार किये जा रहे है। उक्त जिला स्तरीय प्रषिक्षण में चयनित कलाकार जनपद स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में स्वयं सहायता समूह की चित्रकला में रूचि रखने वाली महिलाओ को प्रषिक्षित करेगे। तद्पष्चात स्वयं सहायता समूूह की प्रषिक्षित महिला कलाकारो द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भिति चित्रण के माध्यम से स्वच्छता का संदेष दिया जाएगा। इस हेतु महिला चित्रकारो की चयनित सर्वश्रेष्ठ पेटिग को राज्य, जिला व जनपद स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

गणेशोत्सव में अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही करें झांकी-पंडाल की साज-सज्जा

झाबुआ । गणेशोत्सव में पंडालों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने माकूल प्रबंध किये हैं। कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झाँकियों में बिजली की साज-सज्जा नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें। विद्युत वितरण कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों से कहा है कि रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झाँकी के सामने लगायें। विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा। सभी कंपनियों ने अपने कार्य क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे झांकियों के निर्माण एवं विद्युत साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन के लिये लागू घरेलू दर पर की जाएगी। इसके लिए आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा करा कर पक्की रसीद प्राप्त करना होगा। इसके लिये कंपनी के निकटतम वितरण केन्द्र, सहायक अभियंता के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए आवेदन करें। विद्युत वितरण कंपनियों ने सचेत किया है कि अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना तथा दुर्घटना की आशंका रहती है। इसलिये धार्मिक उत्सव समितियों को आवेदित विद्युत भार से अधिक का उपयोग नहीं करने का लिखित आश्वासन देना होगा। गणेशोत्सव समितियों से कहा गया है कि अनाधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं जिस विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अनधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार का लायसेंस भी निरस्त हो सकता है।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिये आॅनलाईन आवेदन 15 सितम्बर तक
   
झाबुआ । प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने जानकारी में बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। चयन परीक्षा 2020 के लिये आवेदन पत्र आॅनलाईन 15 सितम्बर तक भरे जा सकते हैं। जिले के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये निकटतम आॅनलाईन सेन्टर से निर्धारित प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर आवेदन का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके माध्यम से निर्धारित तिथि 15 सितम्बर 2019 तक आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं। आॅनलाईन आवेदन भरने के लिये अभ्यर्थी को झाबुआ जिले में ही कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। इस चयन परीक्षा के लिये किसी भी जातिवर्ग के छात्र-छात्रायें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिये जन्मतिथि सहित अन्य वांछित जानकारी पोर्टल पर दर्ज करानी होगी।

एकलव्य आवासीय विद्यालयों में होगी स्मार्ट क्लास
     
झाबुआ । प्रदेश में आदिवासी विद्यार्थियों के लिये चलाये जा रहे 33 एकलव्य आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की मंजूरी दी गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्रत्येक एकलव्य विद्यालय में 22 लाख रुपये लागत के आई.सी.टी. सेंटर स्वीकृत किये हैं। एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास बनाई जा रही है। इसमें वेब कैमरा, प्रोजेक्टर, साउण्ड-प्रूफ ब्लैक बोर्ड आदि लगाये जा रहे हैं। स्मार्ट क्लास शुरू होने से प्रदेश भर में 9 हजार 500 विद्यार्थियों को फायदा होगा। इन विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण सुविधाएँ और इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही है। इस परियोजना के लिये 7 करोड़ 26 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।

ऑनलाइन मिलेगी पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति

झाबुआ । आदिम-जाति कल्याण विभाग ने पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन सुविधा मुहैया कराई है। इसके अंतर्गत छात्रवृत्ति स्वीकृत और वितरण करने की पूरी व्यवस्था पारदर्शी होगी। इसमें पेपरलेस वर्क होगा और स्व-सत्यापित प्रक्रिया लागू होगी। ऑनलाईन व्यवस्था से अभी तक 27 हजार आदिवासी विद्यार्थियों को लगभग 21 करोड़ रुपये पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की गई है।

राज्य सरकार न्यूनतम ब्याज दर पर आदिवासियों को देगी ऋण
     
झाबुआ । आदिवासियों को साहूकारी ऋण समस्या और अधिक ब्याज दरों से मुक्ति के लिए सरकार ने निर्णय लेते हुए सभी आदिवासी विकास खंडों में आदिवासियों के ऊपर ऐसे सभी साहूकारी ऋणों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। आदिवासियों को पैसे की अचानक आवश्यकता को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा बैंकों से 10 हजार तक की लिमिट स्वीकृत की जा रही है जो वे अपने डेबिट कार्ड से कभी भी एटीएम से निकाल सकेंगे। सरकार आदिवासी विकासखंडों के ग्रामीण हाट बाजारों में बैंक एटीएम स्थापना परियोजना भी प्रक्रियाधीन है। राज्य सरकार आदिवासियों के जनधन खाते को क्रियाशील कर रुपए का बैंक डेबिट कार्ड उपलब्ध कराने जा रही है जिसमें 10 हजार तक की लिमिट में खाता धारी आदिवासियों को एटीएम के माध्यम से ऋण उपलब्ध होगा लिमिट के अंदर जरूरतमंद आदिवासी खाताधारक न्यूनतम ब्याज दर पर यह राशि एटीएम से प्राप्त कर सकेंगे वा उसी खाते में जमा कर बैंक में अपनी शाख स्थापित कर सकेंगे।

शासकीय भवनों, अर्द्धशासकीय संस्थाओं में तस्वीरें लगाई जायेगी
   
झाबुआ ।सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों एवं भवनों, शासकीय निगम मण्डलों एवं अर्द्धशासकीय संस्थाओं के कार्यालयों में महापुरूषों के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र को अनिवार्य रूप से लगाये जाने के निर्देश जारी किये गये है।

प्रदेश के 25 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा 20 जिलों में सामान्य और शेष में सामान्य से कम वर्षा

झाबुआ । प्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 23 अगस्त तक 25 जिलों में सामान्य से अधिक, 20 जिलों में सामान्य एवं शेष जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज हुई है। सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सबसे कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाजापुर, भोपाल, झाबुआ, राजगढ़, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, गुना, बुरहानपुर, सीहोर, अलीराजपुर, खण्डवा, इंदौर, नरसिंहपुर, जबलपुर, रायसेन, श्योपुर-कलां, अशोकनगर, सिंगरौली, धार, खरगोन और देवास हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले विदिशा, होशंगाबाद, मण्डला, रीवा, सागर, दमोह, उमरिया, बैतूल, भिण्ड, डिण्डौरी, मुरैना, टीकमगढ़, हरदा, शिवपुरी, सतना, अनूपपुर, छतरपुर, सिवनी, दतिया और ग्वालियर हैं। सामान्य से कम वर्षा वाले जिले पन्ना, छिंदवाड़ा, बालाघाट, कटनी, शहडोल और सीधी हैं।

मध्यप्रदेश को पोषण अभियान की तीन श्रेणियों में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार
    
झाबुआ । मध्यप्रदेश को पोषण अभियान 2018 -19 में उल्लेखनीय कार्य के लिए महिला-बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये। केंद्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन को ये पुरस्कार प्रदान किये। पोषण अभियान की दो श्रेणी में प्रदेश को देश में पहला तथा एक अन्य श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पोषण अभियान में राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेश को आईसीडीएस कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को उत्कृष्टता से लागू करने और आँगनवाड़ियों में सतत क्षमता विकास अभिसरण समुदाय आधारित गतिविधियों के लिए एक-एक करोड़ रुपए के प्रथम पुरस्कार मिले हैं। समग्र कार्य में उत्कृष्टता के लिए  प्रदेश को दूसरे स्थान पर 75 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है। राज्य के 16 जिलों में लागू आईसीटी आरटीएम सिस्टम से 27 हजार 817 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सीधे मोबाइल से भारत सरकार के सर्वर में डाटा भेजते हैं। इससे सीधे ऑनलाइन डिजिटल मॉनिटरिंग की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: