पूर्णिया : झंडा चौक को राजकीय दर्जा दिलाने को ले की बैठक, कहा प्रदेश के लिए गौरव की बात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

पूर्णिया : झंडा चौक को राजकीय दर्जा दिलाने को ले की बैठक, कहा प्रदेश के लिए गौरव की बात

jhanda-chawk-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : शहर के भट्ठा बाजार के झंडा चौक स्थित झंडोत्तोलन स्थान को राजकीय दर्जा दिलाने को ले मुहिम ने गति पकड़ ली है। मेयर सविता देवी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बाकायदा इस बात की घोषणा की है कि जल्द ही झंडोत्तोलन स्थल का सौंदर्यीकरण नगर निगम के द्वारा कराया जाएगा। जिसमें स्टील बैरिकेडिंग के अलावे 25 फीट का पाइप भी लगाया जाएगा ताकि तिरंगा शान से लहरा सके। इस मामले को लेकर शहर के बुद्धिजीवियों ने बैठक भी की। जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ साथ सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। इस बैठक में पेंशनर समाज के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने झंडोत्तोलन स्थान को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर चलाए जा रहे गौरव अभियान की जमकर सराहना की एवं इस अभियान को भरपूर समर्थन देने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि यह झंडात्तोलन स्थान पूर्णिया ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए गौरव स्थान है और इसे हर हाल में राजकीय दर्जा मिलना ही चाहिए। बैठक में शामिल सभी लोगों ने आगामी स्वाधीनता दिवस को भी भव्यता के साथ मनाने का फैसला लिया। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह एक अर्से से इस झंडोत्तोलन स्थान को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से रमेश प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, राधाकांत यादव, केदार साह, विपुल कुमार, रामदेव सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, जहीरूद्दीन प्रवीण कुमार वर्मा, अशोक कुमार सिंह, शशि रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, रणवीर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: