बेतिया : त्रिदिवसीय चुप्पी प्रार्थना सभा सम्पन्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 अगस्त 2019

बेतिया : त्रिदिवसीय चुप्पी प्रार्थना सभा सम्पन्र

scilent-pray
बेतिया। अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय का गढ़ है बेतिया ।बेतिया पल्ली के 275वें जुबली समारोह की शुरुआत है 8 सितम्बर को सुबह वाली मिस्सा से होगी। माहौल को भक्तिपूर्ण बनाने के ख्याल से पल्ली परिषद ने त्रिदिवसीय चुप्पी प्रार्थना सभा आयोजित की थी इसका समापन हो गया। रविवार को बेतिया महागिरजाघर में आयोजित विशेष त्रिदिवसीय चुप्पी प्रार्थना सभा आयोजित की गयी।आज आखिरी दिन ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तकरीबन 1200 लोगों से महागिरजाघर खचाखच भरा रहा। कोलकाता से आए उपदेशक फादर प्रदीप मंडल का आज का उपदेश येसु ख्रीस्त से मिली शिक्षा के आधार पर परिवार के लिए था ।जिसमें उन्होनें कहा कि ख्रीस्तीय समाज के परिवार ख्रीस्त के मूल्यों पर आधारित होने चाहिये ख्रीस्त ने जो शान्ति और प्रेम का परिचय अपने जीवन से दिया है वैसा जीवन जी के हम समाज को एक सच्चा ख्रीस्तीय होने का परिचय दे सकते हैं । बेतिया पल्ली के प्रधान  पुरोहित फादर सुशील साह ने कहा ये प्रार्थना सभा समाज के लोगों को शान्ति प्रदान करने के लिए है जो हमें विश्व शांति के तरफ ले जाएगी । आज विश्व में ईश्वर की आपार शान्ति की जरुरत है लोगों के दिलों में शान्ति नहीं है ।उन्होनें बताया कि ये प्रार्थना सभा प्रत्येक वर्ष होता है और इसमें लोग ऐसे ही बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। लेकिन यह वर्ष और भी विशेष रूप से महत्व रखता है। क्योकिं इस वर्ष से अगले साल आने वाले बेतिया पल्ली के 275वें जुबली समारोह की शुरुआत है । अगले साल बेतिया ईसाई समुदाय की स्थापना का 275 वर्ष पुरा हो रहा है । इस मौके पर उपस्थित फादर रोबर्ट, बेतिया पल्ली परिषद के सदस्यगण प्रकाश अगस्तीन, जेम्स सेराफीन,जेम्स माईकल, स्टेला प्रदीप, अनिल डिक्रुज़, मरियन, जेनी, तारा क्लेमेंट, शिशिर राज , रेमंड रिचर्ड, रंजीत केरोबीन, जोई माईकल आदि लोग अन्य लोगों की सहायता से इस प्रार्थना सभा को सुचारु रूप से चलाने के लिए मदद कर रहे हैं । अन्य संस्था जैसे बेतिया पैरिश यूथ के सदस्य जिसे राहुल राजेश गाईड कर रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: