बिहार : नौसिखिया ड्राइवर नें 10 स्कूली बच्चों को रौंदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

बिहार : नौसिखिया ड्राइवर नें 10 स्कूली बच्चों को रौंदा

अरुण कुमार (आर्यावर्त)  इस वक़्त एक बड़ी खबर कटिहार से आ रही है जहाँ सड़क हादसे में 10 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।घटना जिले के लालकोठी इलाके की है,जहाँ तेज रफ्तार से आ रही कार ने 10 स्कूली बच्चे को रौंद दिया है,जिसमें सभी बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ कई बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि सभी बच्चे बेताल मिशन स्कूल के हैं।जो बुधवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकले पर स्कूल के सामने यह हादसा हो गया।पूछताछ करने पर बताया गया कि कार चला रहा ड्राइवर अभी नया नया कार चलाना शुरू किया था और आज सड़क पर लेकर निकल गया।बच्चों को देखकर वह अपना नियंत्रन खो बैठा और यह हादसा हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: